Hero Announces Service Carnival: हीरो दे रही है बाइक सर्विसिंग पर आकर्षक लाभ, जानें कीतनी होगी बचत

देश की सबसे बड़ी बाइक निर्माता हीरो मोटोकॉर्प ने 10 करोड़ बाइक निर्माण को पूरा करने के जश्न में चार दिन के स्पेशल सर्विस और एक्सचेंज कार्निवल को शुरू करने की घोषणा की है। यह कार्निवल 5 से 8 मार्च 2021 तक चलाया जाएगा जिसमे ग्राहकों को बाइक सर्विसिंग पर छूट और कई तरह के ऑफर्स दिए जाएंगे।

Hero Announces Service Carnival: हीरो दे रही है बाइक सर्विसिंग पर आकर्षक लाभ, जानें कीतनी होगी बचत

कार्निवाल के दौरान 100 रुपये की न्यूनतम कीमत पर सर्विस उपलब्ध की जाएगी। इसके अलावा रोड साइड असिस्टेंस लेने पर 100 रुपये की छूट, एनुअल मेंटेनेंस कॉस्ट पर 100 रुपये की छूट दी जाएगी। इसके अलावा ग्राहकों के लिए मुफ्त वाशिंग, पॉलिशिंग और नाइट्रोजन फिलिंग का ऑफर पेश किया गया है।

Hero Announces Service Carnival: हीरो दे रही है बाइक सर्विसिंग पर आकर्षक लाभ, जानें कीतनी होगी बचत

चार दिन के कार्निवल में बाइक एक्सचेंज पर भी आकर्षक डिस्काउंट ऑफर की पेशकश की गई है। 8 मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर हीरो स्कूटर रेंज पर महिला ग्राहकों के लिए एक्सचेंज और परचेज बोनस जैसे ऑफर्स पेश किये गए हैं। कार्निवाल ऑफर के बारे में अधिक जानकारी नजदीकी हीरो डीलरशिप से भी ली जा सकती है।

Hero Announces Service Carnival: हीरो दे रही है बाइक सर्विसिंग पर आकर्षक लाभ, जानें कीतनी होगी बचत

हीरो मोटोकॉर्प ने अपनी स्प्लेंडर बाइक रेंज पर डिस्काउंट व ऑफर दे रही है। कंपनी स्प्लेंडर प्लस, सुपर स्प्लेंडर और स्प्लेंडर आई स्मार्ट पर 14,000 रुपये का डिस्काउंट दे रही है। जानकारी के अनुसार कंपनी कुछ चुनिंदा बैंकों के डेबिट और क्रेडिट कार्ड सहित ईएमआई ट्रांजैक्शन पर 12,000 रुपये तक का कैशबैक दे रही है।

Hero Announces Service Carnival: हीरो दे रही है बाइक सर्विसिंग पर आकर्षक लाभ, जानें कीतनी होगी बचत

इसके अलावा कंपनी पुरानी बाइक के एक्सचेंज पर एक्सचेंज व लॉयलिटी बोनोस के तौर पर 2,000 रुपये का डिस्काउंट दे रही है। सभी डिस्काउंट व ऑफर हीरो स्प्लेंडर, स्प्लेंडर प्लस और स्प्लेंडर आईस्मार्ट पर लागू हैं। कंपनी ने बताया है कि अधिक जानकारी के लिए नजदीकी हीरो डीलरशिप से संपर्क किया जा सकता है।

Hero Announces Service Carnival: हीरो दे रही है बाइक सर्विसिंग पर आकर्षक लाभ, जानें कीतनी होगी बचत

हीरो स्प्लेंडर प्लस स्प्लेंडर रेंज सबसे किफायती बाइक है। स्प्लेंडर प्लस में 97.2 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है जो 8.02 बीएचपी का अधिकतम पॉवर और 8.05 न्यूटन मीटर का पीक टॉर्क प्रदान करता है। हीरो सुपर स्प्लेंडर में 125 सीसी का इंजन दिया गया है जो 10.8 बीएचपी का पॉवर और 10.6 न्यूटन मीटर का टॉर्क प्रदान करता है।

Hero Announces Service Carnival: हीरो दे रही है बाइक सर्विसिंग पर आकर्षक लाभ, जानें कीतनी होगी बचत

स्प्लेंडर आईस्मार्ट में 113.2 सीसी के इंजन का इस्तेमाल किया गया है जो 9 बीएचपी का पॉवर और 9.89 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करता है। कंपनी की स्कूटर रेंज में भी 100 सीसी, 110 सीसी और 125 सीसी के स्कूटर्स शामिल हैं।

Hero Announces Service Carnival: हीरो दे रही है बाइक सर्विसिंग पर आकर्षक लाभ, जानें कीतनी होगी बचत

हीरो देश की सबसे बड़ी बाइक निर्माता है। बिक्री के आंकड़ों को देखें तो हीरो ने जनवरी 2021 में 4,85,889 टू-व्हीलर की बिक्री की है। हीरो मोटोकॉर्प अपने फ्यूचर प्लान के तहत इलेक्ट्रिक सेगमेंट में भी उतरने की तैयारी कर रही है। कंपनी इसके लिए तीन प्रोजेक्ट पर काम कर रही है जिसमे पहले प्रोजेक्ट में कंपनी अपने रिसर्च एंड डेवलपमेंट सेंटर की मदद से इलेक्ट्रिक वाहनों की तकनीक विकसित कर रही है। दूसरे प्रोजेक्ट में कंपनी इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर के प्रोटोटाइप पर काम कर रही है, वहीं तीसरे प्रोजेक्ट में कंपनी निवेश के जरिये अपने व्यापार को बढ़ा रही है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Hero Motocorp announces four day service and exchange carnival details. Read in Hindi.
Story first published: Friday, March 5, 2021, 19:32 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X