Hero Maestro Edge 110 अब नए रंग विकल्प में हुई उपलब्ध, त्योहारों में ग्राहकों को मिला नया तोहफा

Hero Maestro Edge 110 को एक नए रंग स्कारलेट रेड में उपलब्ध कराया गया है, इस स्कूटर को अब कुल 8 रंग विकल्प में उपलब्ध कराया गया है। Hero Maestro Edge 110 के नए रंग विकल्प को त्योहारी सीजन को ध्यान में रखते हुए लाया गया है, इसके अलावा और अन्य कोई भी बदलाव इस स्कूटर में नहीं किये गये हैं तथा इसकी कीमत में भी कोई बदलाव नहीं किये गये हैं।

Hero Maestro Edge 110 अब नए रंग विकल्प में हुई उपलब्ध, त्योहारों में ग्राहकों को मिला नया तोहफा

Hero Maestro Edge 110 के इस नए रंग विकल्प में तीन रंग का मिक्स देखनें को मिलता है। इसके सामने पैनल, फ्लोरबोर्ड पैनल व सामने फेंडर में लाल रंग दिया गया है। वहीं इसके पिछले हिस्से में काला रंग दिया गया है, साथ ही इसमें लाल, नीला व ग्रे रंग के हाईलाइट को भी दिया गया है, जिस वजह से इसका लुक और भी आकर्षक हो जाता है। कुल मिलाकर यह स्कूटर नए रंग विकल्प में आकर्षक लगती है।

Hero Maestro Edge 110 अब नए रंग विकल्प में हुई उपलब्ध, त्योहारों में ग्राहकों को मिला नया तोहफा

यह नया रंग विकल्प बाइक को थोड़ा युवा लुक देता है। हालांकि इसके अलावा यह लोकप्रिय स्कूटर सात और रंग विकल्प में उपलब्ध है। इस स्कूटर के इंजन, फीचर्स में और कोई बदलाव नहीं किये गये हैं। इसमें 110 सीसी का इंजन लगाया गया है जो 8.15bhp का पॉवर व 8.75Nm का टार्क प्रदान करता है। इसकी शुरूआती कीमत 65,900 रुपये रखी गयी है तथा 100 मिलियन एडिशन के लिए इसकी कीमत 66,900 रुपये रखी गयी है।

Hero Maestro Edge 110 अब नए रंग विकल्प में हुई उपलब्ध, त्योहारों में ग्राहकों को मिला नया तोहफा

हाल ही में इसी स्कूटर के 125 सीसी वर्जन को Hero Connect प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध कराया गया है। Hero Connect प्लेटफॉर्म को पिछले साल Hero Motocorp ने पेश किया था और इसकी लॉन्च के बाद से ही लाखों ग्राहकों ने इस फीचर को खरीदा है। यह कनेक्टेड प्लेटफॉर्म आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर आधारित तकनीक है। राइडर को सेक्योरिटी और सेफ्टी प्रदान करने के अलावा, इसका उद्देश्य राइडर की ओवरऑल ड्राइविंग एक्सपीरिएंस को समृद्ध बनाना भी है।

Hero Maestro Edge 110 अब नए रंग विकल्प में हुई उपलब्ध, त्योहारों में ग्राहकों को मिला नया तोहफा

Hero Maestro 125 के अलावा कुछ अन्य उत्पादों के लिए कंपनी Hero Connect प्लेटफॉर्म का विकल्प दे रही है। यह फीचर कंपनी के कुछ ही डीलरशिप पर उपलब्ध है। Hero Motocorp के इन अन्य उत्पादों में Hero Pleasure Plus Xtec, Xtreme 160R Stealth Edition और Xpulse 200 4V भी शामिल हैं। ये मॉडल पहले से ही Hero Connect प्लेटफॉर्म के साथ इंटीग्रेटेड हैं।

Hero Maestro Edge 110 अब नए रंग विकल्प में हुई उपलब्ध, त्योहारों में ग्राहकों को मिला नया तोहफा

कुछ समय पहले ही इस स्कूटर की कीमत में वृद्धि की गयी थी। हीरो मेस्ट्रो एज 125 डिस्क प्रिस्मैटिक + कनेक्टेड की कीमत 81,900 रुपये (पुरानी कीमत: 79,750 रुपये), हीरो मेस्ट्रो एज 125 डिस्क प्रिस्मैटिक की कीमत 77,900 रुपये, हीरो मेस्ट्रो एज 125 डिस्क की कीमत 77,900 रुपये (पुरानी कीमत: 76,500 रुपये) व हीरो मेस्ट्रो एज 125 ड्रम की कीमत 73,450 रुपये (पुरानी कीमत: 72,250 रुपये) रखी गयी है।

Hero Maestro Edge 110 अब नए रंग विकल्प में हुई उपलब्ध, त्योहारों में ग्राहकों को मिला नया तोहफा

हीरो मेस्ट्रो एज 110 100 मिलियन एडिशन की कीमत 68,599 रुपये (पुरानी कीमत: 67,250 रुपये), हीरो मेस्ट्रो एज 110 अलॉय जेडएक्स की कीमत 66,900 रुपये (पुरानी कीमत: 65,450 रुपये), हीरो मेस्ट्रो एज 110 अलॉय ड्रम वीएक्स की कीमत 65,900 रुपये (पुरानी कीमत: 64,250 रुपये) रखी गयी है।

Hero Maestro Edge 110 अब नए रंग विकल्प में हुई उपलब्ध, त्योहारों में ग्राहकों को मिला नया तोहफा

हीरो ने बताया है कि पिछले कुछ महीनों में कच्चे माल और स्टील की कीमतों में बढ़ोतरी के कारण बाइक की लागत बढ़ गई है। लागत के अतिरिक्त भार को कम करने के लिए कंपनी ने उत्पाद की कीमतों में इजाफा करने का फैसला किया। कंपनी ने यह भी कहा कि कीमतें इतनी बढ़ाई गई हैं ताकि ग्राहकों पर ज्यादा बोझ न पड़े।

Hero Maestro Edge 110 अब नए रंग विकल्प में हुई उपलब्ध, त्योहारों में ग्राहकों को मिला नया तोहफा

ड्राइवस्पार्क के विचार

हीरो लगातार अपने उत्पादों को अपडेट करते रहती है और इसी तर्ज पर चलते हुए अब इस लोकप्रिय स्कूटर को एक नए आकर्षक रंग विकल्प में लाया गया है ताकि ग्राहकों को त्योहारी सीजन में एक नया विकल्प मिल सके। हीरो की बिक्री भी इस वजह से अच्छी चल रही है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Hero maestro edge 110 new color option launched details
Story first published: Friday, October 22, 2021, 16:46 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X