Hero Lectro इलेक्ट्रिक बाइसाइकिल रेंज की कीमत में हुआ इजाफा, कंपनी ने बढ़ाए 5,000 रुपये

भारतीय बाजार में कुछ ही इलेक्ट्रिक बाईसाइकिल निर्माता कंपनियां हैं, जो अपने उत्पाद बेच रही हैं। इन्हीं में से एक Hero Lectro ब्रांड भी है, जोकि Hero Cycles का ही एक सब-ब्रांड और यह सिर्फ इलेक्ट्रिक बाईसाइकिल का ही उत्पादन करता है। बता दें कि हाल ही में जानकारी सामने आई थी कि Hero Motor और Yamaha मिलकर इलेक्ट्रिक ड्राइव मोटर का निर्माण करेंगी।

Hero Lectro इलेक्ट्रिक बाइसाइकिल रेंज की कीमत में हुआ इजाफा, कंपनी ने बढ़ाए 5,000 रुपये

अब Hero Lectro को लेकर ताजा जानकारी सामने आई है कि कंपनी ने अपनी Hero Lectro रेंज के उत्पादों की कीमत में इजाफा कर दिया है। कंपनी इस रेंज की सभी इलेक्ट्रिक बाईसाइकिल्स की कीमत में 5,000 रुपये तक की बढ़ोत्तरी की है। कंपनी का कहना है कि यह कीमत बढ़ोत्तरी इनपुट सामग्री और माल ढुलाई लागत में बढ़ोत्तरी के कारण हुई है।

Hero Lectro इलेक्ट्रिक बाइसाइकिल रेंज की कीमत में हुआ इजाफा, कंपनी ने बढ़ाए 5,000 रुपये

कंपनी ने अपने द्वारा जारी एक बयान में कहा कि कीमतों में बढ़ोतरी पूरे उत्पाद पोर्टफोलियो में 7.5 प्रतिशत से लेकर 12.8 प्रतिशत तक की गई है। Hero Lectro इलेक्ट्रिक साइकिलों की एक सीरीज बेचती है, जैसे कि C सीरीज और इस सीरीज में कुल 10 वैरिएंट शामिल हैं।

Hero Lectro इलेक्ट्रिक बाइसाइकिल रेंज की कीमत में हुआ इजाफा, कंपनी ने बढ़ाए 5,000 रुपये

इस सीरीज की शुरुआती कीमत अब 28,999 रुपये हो गई है और वहीं कंपनी की ए़डवांस F6i मॉडल की कीमत बढ़ोतरी के बाद 54,999 रुपये हो गई है। उत्पादों की कीमत में हुई बढ़ोत्तरी के बारे में Hero Lectro के सीईओ, Aditya Munjal ने जानकारी दी है।

Hero Lectro इलेक्ट्रिक बाइसाइकिल रेंज की कीमत में हुआ इजाफा, कंपनी ने बढ़ाए 5,000 रुपये

उन्होंने कहा कि "जबकि हमारे उत्पाद लाइन-अप का मूल्य संशोधन बाहरी बाजार कारकों जैसे कि माल ढुलाई और इनपुट सामग्री की लागत में वृद्धि के कारण आवश्यक हो गया है, वहीं इससे यह भी सुनिश्चित होता है कि हमारी गुणवत्ता ग्राहकों की अपेक्षाओं और वैश्विक बेंचमार्क को पूरा करती रहे।"

Hero Lectro इलेक्ट्रिक बाइसाइकिल रेंज की कीमत में हुआ इजाफा, कंपनी ने बढ़ाए 5,000 रुपये

उन्होंने आगे कहा कि "सभी मॉडलों में 3,000 रुपये और 5,000 रुपये के बीच की वृद्धि के साथ Hero Lectro भारतीय ई-साइकिल क्षेत्र में सबसे तकनीकी रूप से उन्नत और ठोस मूल्य प्रस्तावों में से एक है। इसके साथ ही राइडर्स के लिए भौतिक और आभासी दोनों तरह के ग्राहक सेवा नेटवर्क को मजबूत करता है।

Hero Lectro इलेक्ट्रिक बाइसाइकिल रेंज की कीमत में हुआ इजाफा, कंपनी ने बढ़ाए 5,000 रुपये

कंपनी ने जानकारी दी है कि Hero Lectro देश भर में 600 से अधिक डीलर आउटलेट के माध्यम से अपने उत्पाद बेच रही है। बता दें कि Hero Motors और Yamaha के करार के बाद अब जल्द ही पंजाब में इलेक्ट्रिक ड्राइव मोटर्स के निर्माण के लिए यूनिट लगने वाली है और उत्पादन नवंबर 2022 से शुरू हो सकता है।

Hero Lectro इलेक्ट्रिक बाइसाइकिल रेंज की कीमत में हुआ इजाफा, कंपनी ने बढ़ाए 5,000 रुपये

जानकारी के अनुसार इस प्लांट में प्रतिवर्ष 10 लाख यूनिट उत्पादन की क्षमता रखी जायेगी। दोनों कंपनियों ने इसके लिए मंजूरी दे दी है। Hero Motors Group के उपकरण निर्माता हिस्सा Hero Motors ने जापान की Yamaha कंपनी से साझेदारी की है। इलेक्ट्रिक साइकिल सेगमेंट के क्षेत्र में यह बड़ा कदम है और साथ ही यह दोनों कंपनी की साझेदारी का एक बड़ा निर्णय है जो कि 2019 में किया गया था, यहां से ग्लोबल बाजार के लिए भी उपकरण निर्मित किये जायेंगे।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Hero lectro electric bicycle range price hike up to rs 5000 details
Story first published: Thursday, November 11, 2021, 11:21 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X