Hero जल्द ही लाॅन्च करेगी Glamour का नया वेरिएंट, नए फीचर्स से होगी लैस

भारत में 125cc बाइक सेगमेंट में हीरो और होंडा की बाइक्स का कड़ा मुकाबला है। हालांकि, प्रीमियम बाइक के मामले में होंडा SP 125 हीरो Glamour को कहीं पीछे छोड़ती दिख रही है। इसी कमी को कम करने के लिए हीरो मोटोकॉर्प पॉपुलर बाइक Glamour के नए XTEC वेरिएंट को ला सकती है। बताया जाता है कि Glamour XTEC में स्टैंडर्ड ग्लैमर के मुकाबले अधिक प्रीमियम फीचर्स दिए जाएंगे।

Hero जल्द ही लाॅन्च करेगी Glamour का नया वेरिएंट, नए फीचर्स से होगी लैस

ये होंगे नए फीचर्स

एक रिपोर्ट के मुताबिक हाल में Glamour XTEC में फुल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल दिया जाएगा। इस डिजिटल कंसोल में स्पीड, टाइम, फ्यूल इंडिकेटर, गियर पोजीशन, टैकोमीटर और रियल टाइम फ्यूल कंसम्पशन जैसे जानकारियों का पता चलेगा। हालांकि, होंडा SP 125 के जैसे ही नए Glamour में एलईडी हेडलैंप दिया जाएगा या नहीं, इसका खुलसा नहीं किया गया है।

Hero जल्द ही लाॅन्च करेगी Glamour का नया वेरिएंट, नए फीचर्स से होगी लैस

हीरो Glamour XTEC को तीन रंग विकल्प - टेक्नो ब्लैक, ग्रे ब्लू, और ग्रे रेड में पेश किया जाएगा। प्रीमियम फीचर्स के जुड़ने से बाइक की कीमत में भी इजाफा किया जा सकता है। जानकारी के अनुसार, Glamour XTEC स्टैंडर्ड ग्लैमर की तुलना में 3,000 रुपये अधिक महंगी हो सकती है।

Hero जल्द ही लाॅन्च करेगी Glamour का नया वेरिएंट, नए फीचर्स से होगी लैस

हीरो Glamour XTEC में स्टैंडर्ड ग्लैमर के 125cc एयर-कूल्ड, सिंगल सिलेंडर इंजन का इस्तेमाल किया जाएगा। यह इंजन 10.7 bhp पॉवर के साथ 10.6 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। बाइक में 5-स्पीड गियरबॉक्स दिया जा सकता है।

Hero जल्द ही लाॅन्च करेगी Glamour का नया वेरिएंट, नए फीचर्स से होगी लैस

हीरो ला सकती है इलेक्ट्रिक स्कूटर

बता दें कि हीरो अगले साल अपनी पहली इलेक्ट्रिक स्कूटर को लॉन्च कर सकती है। कंपनी 2022 की पहली तिमाही यानी जनवरी-मार्च के बीच इलेक्ट्रिक व्हीकल सेगमेंट की शुरुआत करेगी।

Hero जल्द ही लाॅन्च करेगी Glamour का नया वेरिएंट, नए फीचर्स से होगी लैस

फिलहाल कंपनी ने इलेक्ट्रिक उत्पाद का खुलासा नहीं किया है, लेकिन माना जा रहा है कि कंपनी हीरो Duet या Maestro स्कूटर के इलेक्ट्रिक मॉडल में पेश करेगी।

Hero जल्द ही लाॅन्च करेगी Glamour का नया वेरिएंट, नए फीचर्स से होगी लैस

बता दें कि Hero Motocorp ने हाल ही में ताइवान की इलेक्ट्रिक मोबिलिटी कंपनी Gogoro के साथ हाथ मिलाया है, जो कई देशों में हजारों बैटरी-स्वैपिंग स्टेशनों की स्थापना कर चुकी है। इसलिए उम्मीद जताई जा रही है कि कंपनी अगले कुछ सालों में एक स्वैपेबल बैटरी ईवी भी लॉन्च कर सकती है।

Source: Instagram

Most Read Articles

Hindi
English summary
Hero Glamour XTEC India launch soon details. Read in Hindi.
Story first published: Wednesday, June 16, 2021, 11:57 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X