हीरो ग्लैमर में मिलेगा नया शानदार हेडलाइट, कंपनी ने जारी किया टीजर

हीरो मोटोकॉर्प ने अपनी 125 सीसी की बाइक ग्लैमर 125 के नए अवतार का खुलासा किया है। कंपनी ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल पर ग्लैमर के नए हेडलाइट का टीजर जारी किया है। इस टीजर में बाइक एक नए एलईडी हेडलाइट सेटअप के साथ दिख रही है। सामने आई तस्वीरों के अनुसार, ग्लैमर के हेडलाइट में H-शेप का एलईडी डीआरएल लाइट लगाया गया है। वहीं, लो और हाई बीम के लिए स्प्लिट सेटअप दिया गया है।

हीरो ग्लैमर में मिलेगा नया शानदार हेडलाइट, कंपनी ने जारी किया टीजर

सूत्रों के अनुसार इस ग्लैमर को नए हेडलाइट के साथ जल्द ही लॉन्च किया जाएगा। बता दें, हीरो ने ग्लैमर 125 के एक्स-टेक वैरिएंट को पिछले दिनों ही लॉन्च किया है। ग्लैमर एक्स-टेक को ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, डिजिटल डिस्प्ले और नेविगेशन फीचर के साथ एक प्रीमियम 125 सीसी बाइक के तौर पर पेश किया गया है। हीरो ग्लैमर एक्स-टेक अब ग्लैमर रेंज की सबसे महंगी बाइक हो गई है।

हीरो ग्लैमर में मिलेगा नया शानदार हेडलाइट, कंपनी ने जारी किया टीजर

ग्लैमर एक्स-टेक को स्टैंडर्ड मॉडल की तरह ही ड्रम और डिस्क ब्रेक वैरिएंट में लाया गया है। कीमत की बात करें तो, ग्लैमर एक्स-टेक ड्रम की कीमत 78,900 रुपये और डिस्क ब्रेक की कीमत 83,500 रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है।

हीरो ग्लैमर में मिलेगा नया शानदार हेडलाइट, कंपनी ने जारी किया टीजर

रेगुलर हीरो ग्लैमर मोटरसाइकिल की तुलना में हीरो ग्लैमर एक्स-टेक के डिजाइन में कोई बदलाव नहीं किया गया है। हालांकि, एक्स-टेक वैरिएंट में एलईडी हेडलैंप, एच-सिग्नेचर पोजिशन लैंप, 3डी लोगो, रिम टेप और मैट ब्लैक कलर स्कीम के साथ कॉन्ट्रास्ट ब्लू एक्सेंट दिया गया है।

हीरो ग्लैमर में मिलेगा नया शानदार हेडलाइट, कंपनी ने जारी किया टीजर

ये सारे बदलाव बाइक को रेगुलर ग्लैमर से ज्यादा प्रीमियम लुक देते हैं। हीरो ग्लैमर एक्सटेक वैरिएंट में कॉल अलर्ट, एसएमएस अलर्ट, गूगल मैप कनेक्टिविटी के साथ टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन और ब्लूटूथ जैसे सेगमेंट फर्स्ट फीचर्स मिलते हैं।

हीरो ग्लैमर में मिलेगा नया शानदार हेडलाइट, कंपनी ने जारी किया टीजर

बाइक में दिया गया डिजिटल डिस्प्ले, गियर पोजीशन इंडिकेटर, टैकोमीटर, ईको मोड, रीयल-टाइम माइलेज जैसी जानकारी प्रदान करता है। इसके अलावा हीरो ग्लैमर एक्सटेक में एक इंटीग्रेट यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, साइड-स्टैंड इंडिकेटर, साइड-स्टैंड इंजन कट-ऑफ फीचर और आई3एस स्टार्ट-स्टॉप सिस्टम भी मिलता है।

हीरो ग्लैमर में मिलेगा नया शानदार हेडलाइट, कंपनी ने जारी किया टीजर

इसके अलावा इस बाइक में ऑटो सेल तकनीक भी मिलता है जिसकी मदद से बाइक को ट्रैफिक में आसानी से चलाया जा सकता है। बाइक में एक सेंसर भी लगाया गया है जो बाइक के लीन एंगल को डिटेक्ट करता है। बाइक के गिरने पर सेंसर इंजन को बंद कर ईंधन की आपूर्ति रोक देता है जिससे किसी अनहोनी से बचा जा सकता है। इसके इंजन में कंपनी ने कोई बदलाव नहीं किया है।

हीरो ग्लैमर में मिलेगा नया शानदार हेडलाइट, कंपनी ने जारी किया टीजर

हीरो ग्लैमर एक्सटेक के इंजन की बात करें तो, इसमें 125 सीसी, सिंगल-सिलेंडर इंजन का इस्तेमाल किया गया है, जो कि 11 बीएचपी की पावर और 10.6 न्यूटन मीटर का टॉर्क प्रदान करता है। इस इंजन के साथ फ्यूल इंजेक्शन तकनीक और 5-स्पीड गियरबॉक्स मिलता है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Hero Glamour teased with new H shaped LED headlamp. Read in Hindi.
Story first published: Saturday, July 24, 2021, 15:16 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X