Hero F2i और F3i इलेक्ट्रिक साइकिलें भारतीय बाजार में हुई लॉन्च, जानें क्या है कीमत और रेंज

भारत के साइकिल बाजार में Hero Cycle का नाम जाना माना है और कंपनी के पोर्टफोलियो में कुछ इलेक्ट्रिक साइकिलें भी मौजूद हैं। लेकिन अब कंपनी ने अपने इलेक्ट्रिक साइकिल के पोर्टफोलियो को बढ़ाते हुए अपनी दो नई इलेक्ट्रिक साइकिलें Hero F2i और Hero F3i इलेक्ट्रिक बाई-साइकिल लॉन्च की हैं। इन दोनों साइकिलों को माउटेंन बाई-साइकिल के तौर पर उतारा गया है।

Hero F2i और F3i इलेक्ट्रिक साइकिलें भारतीय बाजार में हुई लॉन्च, जानें क्या है कीमत और रेंज

जहां Hero F2i की कीमत 39,999 रुपये रखी गई गई है, वहीं दूसरी ओर Hero F3i को 40,999 रुपये की कीमत पर उतारा गया है। इन बाइक्स को शहरी ट्रैक्स के साथ-साथ ऑफ-रोड ट्रैक्स पर एक आरामदायक राइडिंग एक्सपीरिएंस प्रदान करने के लिए डिजाइन किया गया है।

Hero F2i और F3i इलेक्ट्रिक साइकिलें भारतीय बाजार में हुई लॉन्च, जानें क्या है कीमत और रेंज

इसके साथ ही ये इलेक्ट्रिक बाइक्स उन युवाओं के लिए बेहतरीन विकल्प हैं, जो एडवेंचर की तलाश में हैं। Hero Lectro के e-MTB को माउंटेन-बाइकिंग केटेगरी में देश की पहली कनेक्टेड ई-साइकिल होने का दावा किया जाता है।

Hero F2i और F3i इलेक्ट्रिक साइकिलें भारतीय बाजार में हुई लॉन्च, जानें क्या है कीमत और रेंज

इनकी ई-साइकिल ब्लूटूथ और स्मार्टफोन ऐप कनेक्टिविटी से लैस हैं, जो सवारों को समय के साथ उनकी सवारी जैसी अंतर्दृष्टि का ट्रैक रखने की अनुमति देता है। इसके अलावा आरएफआईडी बाइक लॉक ई-बाइक के लिए सुरक्षा प्रदान करता है।

Hero F2i और F3i इलेक्ट्रिक साइकिलें भारतीय बाजार में हुई लॉन्च, जानें क्या है कीमत और रेंज

Hero F2i और Hero F3i दोनों एक बार चार्ज करने पर 35 किलोमीटर तक की रेंज प्रदान करती हैं,। इन बाइक्स में 7-स्पीड गियर, 100 मिमी सस्पेंशन, 27.5 इंच और 29 इंच के डबल अलॉय रिम और डुअल डिस्क ब्रेक देखने को मिलती हैं, जो कि राइडर्स की सभी प्रकार की जरूरतों को पूरा करती हैं।

Hero F2i और F3i इलेक्ट्रिक साइकिलें भारतीय बाजार में हुई लॉन्च, जानें क्या है कीमत और रेंज

इन इलेक्ट्रिक ई-साइकिलों की लॉन्च पर Hero Lectro के सीईओ,Aditya Munjal ने कहा कि "Hero F2i और F3i, MTB श्रेणी में भारत की पहली कनेक्टेड ई-साइकिल हैं और Hero Lectro में हमें एक नए और बढ़ते बाजार में इनोवेशन का नेतृत्व करने पर गर्व है।"

Hero F2i और F3i इलेक्ट्रिक साइकिलें भारतीय बाजार में हुई लॉन्च, जानें क्या है कीमत और रेंज

इनमें इस्तेमाल किए गए स्पेसिफिकेशन की बात करें तो कंपनी ने इस दोनों माउंटेन ई-बाइक में हाई कैपेसिटी वाली 6.4Ah IP67 रेटेड वॉटर और धूल प्रतिरोधी बैटरी का उपयोग किया है, जो 250W BLDC मोटर का उच्च टॉर्क फिगर प्रदान करती हैं।

Hero F2i और F3i इलेक्ट्रिक साइकिलें भारतीय बाजार में हुई लॉन्च, जानें क्या है कीमत और रेंज

इसके अलावा इन ई-साइकिलों में राइडर्स ऑपरेशन के चार मोड के बीच चयन करने का भी विकल्प मिलता है, जिसकी मदद से 35 किमी की पेडेलेक रेंज के साथ 27 किमी की थ्रॉटल रेंज मिलती है और साथ ही इन दोनों इलेक्ट्रिक साइकिलों में क्रूज़ कंट्रोल और मैनुअल मोड भी दिया गया है।

Hero F2i और F3i इलेक्ट्रिक साइकिलें भारतीय बाजार में हुई लॉन्च, जानें क्या है कीमत और रेंज

इन मोड्स को साइकिल पर लगे स्मार्ट एलईडी डिस्प्ले का उपयोग करके एक से दूसरे मोड में स्विच किया जा सकता है। बता दें कि नई Hero F2i और F3i इलेक्ट्रिक साइकिलों को MTB, हीरो लेक्ट्रो के 600 से अधिक डीलर्स नेटवर्क पर उपलब्ध होगी।

Hero F2i और F3i इलेक्ट्रिक साइकिलें भारतीय बाजार में हुई लॉन्च, जानें क्या है कीमत और रेंज

इसके अलावा इन इलेक्ट्रिक साइकिलों को चेन्नई और कोलकाता में ब्रांड के एक्सक्लूसिव एक्सपीरियंस सेंटर्स और ज़ोन के साथ-साथ इसके ई-कॉमर्स पार्टनर्स की ऑनलाइन वेबसाइटों पर भी बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Hero f2i and f3i electric cycles launched in india range specification details
Story first published: Monday, December 27, 2021, 17:17 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X