Hero Electric की बिक्री बढ़ी, सितंबर 2021 में बेचीं 6,500 इलेक्ट्रिक स्कूटर्स

देश की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन निर्माता हीरो इलेक्ट्रिक ने सितंबर 2021 के बिक्री के आंकड़ों को जारी किया है। कंपनी ने बीते सितंबर महीने में 6,500 यूनिट इलेक्ट्रिक स्कूटर की बिक्री दर्ज कराई है। कंपनी का कहना है कि इलेक्ट्रिक वाहनों की मांग में समग्र वृद्धि ने कंपनी की बिक्री को नई ऊंचाइयों पर पहुंचा दिया है, जिससे कंपनी इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर सेगमेंट में सबसे ज्यादा वाहन बेचने वाली कंपनी बन गई है।

Hero Electric की बिक्री बढ़ी, सितंबर 2021 में बेचीं 6,500 इलेक्ट्रिक स्कूटर्स

भारत की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर निर्माता ने कहा कि हाई-स्पीड श्रेणी में ऑप्टिमा और एनवाईएक्स जैसे स्कूटरों का बिक्री बढ़ाने में योगदान रहा है। हीरो इलेक्ट्रिक ने कहा कि कंपनी ने सितंबर 2021 में सकारात्मक विकास गति के साथ वर्ष की पहली छमाही में बेहतर प्रदर्शन किया।

Hero Electric की बिक्री बढ़ी, सितंबर 2021 में बेचीं 6,500 इलेक्ट्रिक स्कूटर्स

कंपनी ने इलेक्ट्रिक स्कूटरों की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए 2022 तक मॉनुफक्चरिंग को 5 लाख यूनिट तक बढ़ाने की घोषणा की है। इसके अलावा देश भर में चार्जिंग नेटवर्क के विस्तार के लिए हीरो इलेक्ट्रिक 10,000 ईवी चार्जिंग स्टेशन भी लगा रही है। इसके लिए कंपनी ने मैसिव मोबिलिटी के साथ साझेदारी की है।

Hero Electric की बिक्री बढ़ी, सितंबर 2021 में बेचीं 6,500 इलेक्ट्रिक स्कूटर्स

दोनों कंपनियों ने संयुक्त रूप से अपने चार्जिंग स्टेशनों का उपयोग करके उपभोक्ता व्यवहार को मापने के लिए एक सर्वेक्षण भी किया है। सर्वेक्षण के अनुसार, ज्यादातर ईवी ग्राहक मोबाइल ऐप या इंटरनेट के माध्यम से स्मार्ट चार्जर की तलाश करते हैं। इसके अलावा चार्जिंग के लिए 16 AMP के चार्जिंग पॉइंट और लंबे कॉर्ड की मांग ज्यादा देखी गई।

Hero Electric की बिक्री बढ़ी, सितंबर 2021 में बेचीं 6,500 इलेक्ट्रिक स्कूटर्स

हीरो इलेक्ट्रिक भारत की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर निर्माता है। कंपनी ने पंजाब के लुधियाना में अपना संयंत्र खोला है जिसकी सालाना 1 लाख से अधिक टू-व्हीलर बनाने की क्षमता है।

Hero Electric की बिक्री बढ़ी, सितंबर 2021 में बेचीं 6,500 इलेक्ट्रिक स्कूटर्स

देश भर में हीरो इलेक्ट्रिक के 600 से अधिक शोरूम और सर्विस सेंटर हैं। कंपनी पिछले 12 सालों से इलेक्ट्रिक स्कूटरों का निर्माण कर रही है और अब तक 3 लाख से अधिक इलेक्ट्रिक स्कूटरों का निर्माण कर चुकी है।

Hero Electric की बिक्री बढ़ी, सितंबर 2021 में बेचीं 6,500 इलेक्ट्रिक स्कूटर्स

हीरो ने पिछले साल नवंबर में सिटी स्पीड रेंज में तीन इलेक्ट्रिक स्कूटर- Optima HX, Photon HX और NYX-HX को उतारा था। ये सभी हाई स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर हैं जिनकी स्पीड 30 किमी/घंटा से अधिक हैं। इन स्कूटरों की खासियत यह है कि इन्हें हर तरह के शहरी रास्तों में चलाने के लिए डिजाइन किया गया है। इन्हे फ्लाईओवर और चढ़ाई वाले रास्तों पर भी आसानी से चलाया जा सकता है। कंपनी ने इन स्कूटरों के साथ पॉवर और परफॉरमेंस का बेहतरीन कॉम्बिनेशन दिया है।

Hero Electric की बिक्री बढ़ी, सितंबर 2021 में बेचीं 6,500 इलेक्ट्रिक स्कूटर्स

केंद्र सरकार ने इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री को बढ़ावा देने के लिए सभी तरह के इलेक्ट्रिक वाहनों को रजिस्ट्रेशन और रिन्यूअल शुल्क से मुक्त कर दिया है। इस फैसले के बाद अब इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने वाले ग्राहक रजिस्ट्रेशन शुल्क की बचत कर सकते हैं। बता दें कि केंद्र सरकार के साथ कई राज्य सरकारें भी अपनी इलेक्ट्रिक वाहन नीतियों के तहत बैटरी से चलने वाले वाहनों के रोड टैक्स और रजिस्ट्रेशन शुल्क में छूट दे रही हैं।

Hero Electric की बिक्री बढ़ी, सितंबर 2021 में बेचीं 6,500 इलेक्ट्रिक स्कूटर्स

केंद्र सरकार की तरफ से यह फैसला तब आया है जब देश भर में ईंधन की कीमतों में बेतहाशा वृद्धि हो रही है। सरकार ईंधन की बढ़ती कीमतों के बीच वाहनों से होने वाले प्रदूषण को कम करने के लिए अधिक लोगों को इलेक्ट्रिक वाहनों पर स्विच करने के लिए प्रोत्साहित कर रही है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Hero electric registers 6500 electric two wheeler sales in september 2021 details
Story first published: Thursday, October 7, 2021, 12:17 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X