Hero 100 Million Edition Scooters Launched: हीरो डेस्टिनी 125 व मैस्ट्रो 110 का स्पेशल एडिशन लॉन्च, जानें

देश की सबसे बड़ी बाइक एवं स्कूटर निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प 100 मिलियन कम्युलेटिव प्रोडक्शन का जश्न माना रही है। इस मौके पर कंपनी ने अपने कुछ उत्पादों को स्पेशल-एडिशन के तौर पर बाजार में उतारा है। इस लिस्ट में कंपनी की लोकप्रिय स्कूटर डेस्टिनी 125 और मैस्ट्रो एज110 भी शामिल हैं।

Hero 100 Million Edition Scooters Launched: हीरो डेस्टिनी 125 व मैस्ट्रो 110 का स्पेशल एडिशन लॉन्च, जानें

कंपनी ने इन दोनों ही स्कूटर्स का 100 मिलियन स्पेशल एडिशन पेश किया है। आपको बता दें कि हीरो मैस्ट्रो एज के 125 सीसी वेरिएंट को 100 मिलियन स्पेशल एडिशन में नहीं पेश किया गया है। स्पेशल एडिशन अपडेट के साथ यह दोनों स्कूटर्स बेहतरीन लग रहे हैं।

Hero 100 Million Edition Scooters Launched: हीरो डेस्टिनी 125 व मैस्ट्रो 110 का स्पेशल एडिशन लॉन्च, जानें

कंपनी ने इस स्पेशल-एडिशन के स्कूटर्स को डुअल-टोन पेंट स्कीम के साथ बाजार में उतारा है, जिसमें रेड और व्हाइट कलर का इस्तेमाल किया गया है। नई 100 मिलियन स्पेशल एडिशन स्कूटर्स की कीमत की बात करें तो जहां हीरो मेट्रो एज 110 को 65,250 रुपये, एक्स-शोरूम की कीमत पर पेश किया गया है।

Hero 100 Million Edition Scooters Launched: हीरो डेस्टिनी 125 व मैस्ट्रो 110 का स्पेशल एडिशन लॉन्च, जानें

वहीं हीरो डेस्टिनी 125 के 100 मिलियन स्पेशल एडिशन को 72,250 रुपये, एक्स-शोरूम की कीमत पर उतारा गया है। इन स्पेशल एडिशन मॉडलों में किए गए बदलावों की बाद करें तो इनमें सिर्फ नई पेंट स्कीम को ही अपडेट किया गया है।

Hero 100 Million Edition Scooters Launched: हीरो डेस्टिनी 125 व मैस्ट्रो 110 का स्पेशल एडिशन लॉन्च, जानें

इनकी डिजाइन, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स को इनके स्टैंडर्ड वेरिएंट जैसा ही रखा गया है। इनके इंजन की बात करें तो डेस्टिनी 125 100 मिलियन वेरिएंट में 124.6 सीसी इंजन का इस्तेमाल किया गया है, जो 7,000 आरपीएम पर 9 बीएचपी पावर और 5,500 आरपीएम पर 10.4 एनएम टॉर्क देता है।

Hero 100 Million Edition Scooters Launched: हीरो डेस्टिनी 125 व मैस्ट्रो 110 का स्पेशल एडिशन लॉन्च, जानें

वहीं दूसरी ओर मैस्ट्रो एज 110 100 मिलियन वेरिएंट के इंजन की बात करें तो कंपनी इसमें 110.9 सीसी, सिंगर सिलेंडर इंजन का इस्तेमाल करती है। यह इंजन 7,250 आरपीएम पर 8.04 बीएचपी की पावर और 5,750 आरपीएम पर 8.7 न्यूटन मीटर का टॉर्क देता है।

Hero 100 Million Edition Scooters Launched: हीरो डेस्टिनी 125 व मैस्ट्रो 110 का स्पेशल एडिशन लॉन्च, जानें

बता दें कि हीरो मोटोकॉर्प ने डेस्टिनी 125 और मैस्ट्रो एज 110 के अलावा हीरो स्प्लेंडर प्लस और पैशन प्रो का 100 मिलियन एडिशन भी लॉन्च किया है। कंपनी ने हीरो स्प्लेंडर प्लस और पैशन प्रो के 100 मिलियन एडिशन को क्रमशः 67,095 रुपये और 69,200 रुपये, एक्स-शोरूम की कीमत पर उतारा है।

Hero 100 Million Edition Scooters Launched: हीरो डेस्टिनी 125 व मैस्ट्रो 110 का स्पेशल एडिशन लॉन्च, जानें

हीरो ने जनवरी में 6 मॉडलों के सेलेब्रेटरी एडिशन को पेश किया था, इसमें हीरो मैस्ट्रो, डेस्टिनी, एक्सट्रीम, स्प्लेंडर, ग्लैमर व पैशन प्रो शामिल है। अब इन मॉडलों को धीरे-धीरे लॉन्च किया जा रहा है, हाल ही में एक्सट्रीम 160आर को लॉन्च किया गया था।

Hero 100 Million Edition Scooters Launched: हीरो डेस्टिनी 125 व मैस्ट्रो 110 का स्पेशल एडिशन लॉन्च, जानें

जहां स्प्लेंडर प्लस को सिर्फ सिंगल ट्रिम में पेश किया गया है, वहीं पैशन प्रो को दो वैरिएंट ड्रम और डिस्क ब्रेक में उतारा गया है और इसके टॉप-स्पेक वेरिएंट की कीमत 71,400 रुपये, एक्स-शोरूम रखी गयी है। एक्सट्रीम 160आर की तरह इन मॉडलों को डुअल टोन रेड व व्हाइट पेंट स्कीम में रखा गया है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Hero Destini 125 And Maestro Edge 110 100 Million Special Edition Launched Details, Read in Hindi.
Story first published: Saturday, March 13, 2021, 18:11 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X