Hero Electric Delivers Scooters: हीरो ने पायनियर एशिया को दी 12 इलेक्ट्रिक स्कूटरों की डिलीवरी

हीरो इलेक्ट्रिक ने बुधवार को 12 इलेक्ट्रिक स्कूटर ऑप्टिमा एचएक्स को शिवकाशी स्थित पायनियर एशिया ग्रुप को डिलीवर किया है। ऑप्टिमा एचएक्स को हाल ही में सिटी स्पीड वेरिएंट के तहत लॉन्च किया गया था। बता दें की पायनियर एशिया अपने कर्मचारियों के आवागमन के लिए इन हीरो इलेक्ट्रिक स्कूटर दे रही है। पायनियर एशिया समूह 400 से अधिक लोगों को रोजगार देता है, जिसमें कारखाने के कर्मचारी भी शामिल हैं।

Hero Electric Delivers Scooters: हीरो ने पायनियर एशिया को दी 12 इलेक्ट्रिक स्कूटरों की डिलीवरी

एक बयान में हीरो इलेक्ट्रिक ने कहा है कि इस पार्टनरशिप के तहत भविष्य में कंपनी और स्कूटरों को डिलीवर करेगी। हीरो इलेक्ट्रिक के सीईओ सोहिंदर गिल ने कहा कि वे पायनियर एशिया समूह के साथ साझेदारी करके खुश हैं। पायनियर एशिया अपने कर्मचारियों को इलेक्ट्रिक वाहन प्रदान कर रही है जो एक सराहनीय पहल है।

Hero Electric Delivers Scooters: हीरो ने पायनियर एशिया को दी 12 इलेक्ट्रिक स्कूटरों की डिलीवरी

उन्होंने बताया कि हीरो इलेक्ट्रिक ऑप्टिमा एचएक्स स्कूटर कंपनी के कर्मचारियों के लिए एक आरामदायक और शानदार सवारी का अनुभव प्रदान करेगी। हम इस पहल के तहत बाकी कर्मचारियों के लिए भी हीरो इलेक्ट्रिक स्कूटर उपलब्ध कराने की उम्मीद कर रहे हैं।

Hero Electric Delivers Scooters: हीरो ने पायनियर एशिया को दी 12 इलेक्ट्रिक स्कूटरों की डिलीवरी

हीरो इलेक्ट्रिक ने पिछले साल त्योहारों के दौरान अपने सिटी स्पीड रेंज में तीन स्कूटर- हीरो ऑप्टिमा एचएक्स, फोटोन एचएक्स और एनवायएक्स-एचएक्स को लॉन्च किया था। इन तीनो स्कूटरों को 57,560 रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर लॉन्च किया गया है।

Hero Electric Delivers Scooters: हीरो ने पायनियर एशिया को दी 12 इलेक्ट्रिक स्कूटरों की डिलीवरी

हीरो ने इन तीनों स्कूटरों को 'सिटी स्पीड' रेंज में उतारा है और इनकी स्पीड 30 किलोमीटर प्रतिघंटा से अधिक हैं। इन स्कूटरों की खासियत यह है कि इन्हे शहरी इलाके में चलने के लिए डिजाइन किया गया है। इन्हे फ्लाईओवर और चढ़ाई वाले रास्तों पर भी आसानी से चलाया जा सकता है। कंपनी ने इन स्कूटरों के साथ पॉवर और परफॉरमेंस का बेहतरीन कॉम्बिनेशन दिया है।

Hero Electric Delivers Scooters: हीरो ने पायनियर एशिया को दी 12 इलेक्ट्रिक स्कूटरों की डिलीवरी

हीरो ऑप्टिमा एचएक्स, फोटोन एचएक्स और एनवायएक्स-एचएक्स कंपनी के 25 राज्यों में स्थित 500 से अधिक शोरूम पर उपलब्ध कर दिए गए हैं। इस प्राइस रेंज के साथ तीनों स्कूटर देश की सबसे किफायती परफॉरमेंस आधारित इलेक्ट्रिक स्कूटर बन गई हैं।

Hero Electric Delivers Scooters: हीरो ने पायनियर एशिया को दी 12 इलेक्ट्रिक स्कूटरों की डिलीवरी

कंपनी ने बताया है कि इन स्कूटरों की रेंज 70 से 200 किलोमीटर तक है जो इस रेंज में अन्य इलेक्ट्रिक स्कूटरों से काफी अधिक है। इनमे हाई रेंज, लॉन्ग लाइफ बैटरी का इस्तेमाल किया गया है जिन्हे लंबे समय तक सर्विस की जरूरत नहीं पड़ती।

Hero Electric Delivers Scooters: हीरो ने पायनियर एशिया को दी 12 इलेक्ट्रिक स्कूटरों की डिलीवरी

बता दें की इस स्कूटर में कंपनी 51.2 वोल्ट की लिथियम आयन बैटरी का इस्तेमाल करती है। स्कूटर में 550 वॉट का इलेक्ट्रिक मोटर लगाया गया है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की टॉप स्पीड 42 किलोमीटर प्रतिघंटा है जबकि फुल चार्ज पर यह 82 किलोमीटर की रेंज प्रदान करती है। इसे चार्ज करने में पांच घंटे का समय लगता है।

Hero Electric Delivers Scooters: हीरो ने पायनियर एशिया को दी 12 इलेक्ट्रिक स्कूटरों की डिलीवरी

बता दें कि हीरो इलेक्ट्रिक ने ग्राहकों को सब्सक्रिप्शन आधारित प्लान देने के लिए ऑटोवर्ट टेक्नोलॉजी से साथ साझेदारी की है। हीरो की नई स्कीम के अंतर्गत स्कूटर की खरीद पर कई तरह के सब्सक्रिप्शन प्लान पेश किये गए हैं। कंपनी ने 2,999 रुपये प्रतिमाह की दर से सब्सक्रिप्शन प्लान शुरू किया है।

Hero Electric Delivers Scooters: हीरो ने पायनियर एशिया को दी 12 इलेक्ट्रिक स्कूटरों की डिलीवरी

हीरो इलेक्ट्रिक ने बताया है कि कंपनी ने वित्तीय वर्ष 2020-21 के पहले चार माह में कुल 3,088 यूनिट इलेक्ट्रिक स्कूटर बेचे गए हैं। आंकड़ों के मुताबिक स्कूटर निर्माण में हीरो के बाद ओकिनावा और ऐथर सबसे बड़ी कंपनी है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Hero delivers 12 electric scooters to Pioneer Asia group details. Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X