Harley-Davidson Updated Its Line-Up: हार्ले-डेविडसन ने अपनी बाइकों को किया अपडेट, जानें क्या है नया

लग्जरी और परफॉर्मेंस बाइक निर्माता कंपनी हार्ले-डेविडसन ने साल 2021 के लिए अपने लाइन-अप का खुलासा किया है। जानकारी के अनुसार कंपनी अब अपनी स्ट्रीट बॉब बाइक में एक ज्यादा शक्तिशाली इंजन का इस्तेमाल करने वाली है।

Harley-Davidson Updated Its Line-Up: हार्ले-डेविडसन ने अपनी बाइकों को किया अपडेट, जानें क्या है नया

आपको बता दें कि नई स्ट्रीट बॉब 114 कंपनी के आउटगोइंग मॉडल पर ही आधारित होगी, लेकिन जैसा कि कंपनी ने इसके नाम में 114 को जोड़ दिया है, जो इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस बाइक में एक नया और पहले बड़ा इंजन इस्तेमाल किया जाएगा।

Harley-Davidson Updated Its Line-Up: हार्ले-डेविडसन ने अपनी बाइकों को किया अपडेट, जानें क्या है नया

इस इंजन को कंपनी के सॉफ्टेल रेंज में उपलब्ध सबसे शक्तिशाली इंजन कहा जाता है। बता दें कि हार्ले-डेविडसन 114 मिल्वौकी-एइट के 1,863 सीसी को विस्थापित किया गया है। इस बाइक में पहले 1,753 सीसी का इंजन इस्तेमाल किया जा रहा था।

Harley-Davidson Updated Its Line-Up: हार्ले-डेविडसन ने अपनी बाइकों को किया अपडेट, जानें क्या है नया

यह नया इंजन इस बाइक को पुराने इंजन के मुकाबले ज्यादा तेजी से 0 से 100 किमी का आंकड़ा छूने मदद करता है। कंपनी का कहना है कि इस इंजन की मदद से यह बाइक 9 प्रतिशत ज्यादा तेजी से 100 किमी प्रति घंटा का आंकड़ा छू सकती है।

Harley-Davidson Updated Its Line-Up: हार्ले-डेविडसन ने अपनी बाइकों को किया अपडेट, जानें क्या है नया

इसके अलावा कंपनी ने इस बाइक के लिए कुछ नए कलर ऑप्शन भी दिए हैं। 2021 के लिए कंपनी की टूरिंग बाइक्स को कुछ अपडेटेड उपकरण भी दिए गए हैं। रोड किंग स्पेशल और स्ट्रीट ग्लाइड स्पेशल में एलईडी हेडलाइट्स का उपयोग किया गया है।

Harley-Davidson Updated Its Line-Up: हार्ले-डेविडसन ने अपनी बाइकों को किया अपडेट, जानें क्या है नया

इसके अलावा रोड ग्लाइड स्पेशल के साथ स्ट्रीट ग्लाइड स्पेशल में भी नई कलर स्कीम देखने को मिलती हैं। इसके अलावा कंपनी की फैट बॉय 114 की बात करें तो इस बाइक में भी अब एलईडी लाइटिंग का इस्तेमाल किया गया है।

Harley-Davidson Updated Its Line-Up: हार्ले-डेविडसन ने अपनी बाइकों को किया अपडेट, जानें क्या है नया

वहीं इस बाइक में चारों ओर साटन क्रोम फिनिश की जगह पर रेगुलर क्रोम देखने को मिलता है। हार्ले की सीवीओ रेंज को एक नया हार्ले-डेविडसन ऑडियो सिस्टम दिया गया है, जिसे रॉकफोर्ड फॉसगेट द्वारा डिज़ाइन किया गया है।

Harley-Davidson Updated Its Line-Up: हार्ले-डेविडसन ने अपनी बाइकों को किया अपडेट, जानें क्या है नया

इसके अलावा इस बाइक को भी नए कलर ऑप्शन और स्टाइलिंग दी गई है। कंपनी की दो अन्य बाइक्स स्ट्रीट और स्पोर्टस्टर को पूरी तरह से यूरोपीय लाइन-अप से हटा दिया गया है। वहीं साल 2021 के लिए अमेरिकी बाजार में स्ट्रीट 500 और तीन स्पोर्टर्स बाइक मौजूद हैं।

Harley-Davidson Updated Its Line-Up: हार्ले-डेविडसन ने अपनी बाइकों को किया अपडेट, जानें क्या है नया

इन तीन स्पोर्टर्स में 40-8, आयरन 883 और आयरन 1200 का नाम शामिल है। कंपनी ने साल 2021 के लिए लो राइडर, डीलक्स और एफएक्सडीआर 114 मॉडलों को भी बंद कर दिया है। वहीं ब्रेकआउट 114 केवल कुछ अंतरराष्ट्रीय बाजारों में उपलब्ध होगी।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Harley Davidson Updated Its Bike Line-Up For Year 2021 Details, Read in Hindi.
Story first published: Thursday, January 21, 2021, 15:55 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X