Harley-Davidson Pan America 1250 Price: हार्ले-डेविडसन पैन अमेरिका 1250 की कीमत का हुआ खुलासा, बुकिंग हुई शुरू

आज हीरो मोटोकॉर्प व हार्ले-डेविडसन ने पैन अमेरिका 1250 की कीमत की घोषणा कर दिया है और आज से इसकी बुकिंग भी शुरू कर दी है। हार्ले-डेविडसन पैन अमेरिका 1250 को फरवरी में पेश किया गया था, इसे दो वैरिएंट में लाया जाएगा, इसकी शुरूआती कीमत 16.90 लाख रुपये रखी गयी है। हार्ले-डेविडसन पैन अमेरिका 1250 को जल्द ही लॉन्च किया जाएगा।

Harley-Davidson Pan America 1250 Price: हार्ले-डेविडसन पैन अमेरिका 1250 की कीमत का हुआ खुलासा, बुकिंग हुई शुरू

हार्ले-डेविडसन पैन अमेरिका 1250 को दो वैरिएंट पैन अमेरिका 1250 व पैन अमेरिका 1250 स्पेशल वैरिएंट में लाया जाएगा। पैन अमेरिका 1250 की कीमत 16.90 लाख रुपये व पैन अमेरिका 1250 स्पेशल की कीमत 19.99 लाख रुपये रखी गयी है। पैन अमेरिका 1250 एडवेंचर टुअरर को जल्द ही लॉन्च किया जा सकता है।

Harley-Davidson Pan America 1250 Price: हार्ले-डेविडसन पैन अमेरिका 1250 की कीमत का हुआ खुलासा, बुकिंग हुई शुरू

इस पर हीरो के प्रीमियम सेगमेंट यूनिट हेड ने कहा कि,"हम हार्ले डेविडसन बाइक्स के 2021 रेंज की भारत में बुकिंग शुरू करके बेहद उत्साहित है। यह लाइन अप पैन अमेरिका 1250 के आने से और भी मजबूत हो गयी है। यह लाइनअप अब बड़े ग्राहक सेगमेंट को आकर्षित करने वाली है।"

Harley-Davidson Pan America 1250 Price: हार्ले-डेविडसन पैन अमेरिका 1250 की कीमत का हुआ खुलासा, बुकिंग हुई शुरू

कंपनी ने इसके साथ ही अन्य मॉडलों की कीमत की भो घोषणा कर दी है। हीरो ने हार्ले बाइक्स की सर्विस, पार्ट्स व एक्सेसरीज बिजनेस को देश के 12 शहरों से बढ़ाकर देश भर में फैला दिया है, हीरो के डीलरशिप से यह सुविधा अब प्राप्त की जा सकेगी।

Harley-Davidson Pan America 1250 Price: हार्ले-डेविडसन पैन अमेरिका 1250 की कीमत का हुआ खुलासा, बुकिंग हुई शुरू

हार्ले-डेविडसन पैन अमेरिका 1250 में 1250 सीसी की वी-ट्विन डीओएचसी इंजन का इस्तेमाल किया गया है जो 150 बीएचपी पॉवर और 127 न्यूटन मीटर का टॉर्क प्रदान करता है। इस बाइक में 6-स्पीड गियरबॉक्स लगाया गया है। कंपनी का दावा है कि यह बाइक 20 किलोमीटर प्रतिलीटर की माइलेज दे सकती है।

Harley-Davidson Pan America 1250 Price: हार्ले-डेविडसन पैन अमेरिका 1250 की कीमत का हुआ खुलासा, बुकिंग हुई शुरू

फीचर्स की बात करें तो पैन अमेरिका 1250 में स्पेशल व्हीकल लोड कंट्रोल सिस्टम, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, स्टैंडर्ड सेंटर स्टैंड, एडजस्टेबल रियर ब्रेक पेडल, एल्युमिनियम स्किड-प्लेट, हीटेड हैंड ग्रिप्स, स्टीयरिंग डेम्पर, एडेप्टिव राइड हाइट और ट्यूबलेस व्हील्स के साथ सेमी-एक्टिव सस्पेंशन मिलता है।

Harley-Davidson Pan America 1250 Price: हार्ले-डेविडसन पैन अमेरिका 1250 की कीमत का हुआ खुलासा, बुकिंग हुई शुरू

पैन अमेरिका में सबसे महत्वपूर्ण फीचर इसका एडाप्टिव राइड हाइट सिस्टम है। हार्ले ने इस तकनीक का इस्तेमाल पहली बार कर रही है। इस सिस्टम की सहायता से बाइक चालक अपनी सुविधा के अनुसार बाइक की ऊंचाई को एडजस्ट कर सकता है।

Harley-Davidson Pan America 1250 Price: हार्ले-डेविडसन पैन अमेरिका 1250 की कीमत का हुआ खुलासा, बुकिंग हुई शुरू

इस सिस्टम के चालू रहने चलते समय बाइक की हाइट 890 मिमी और जब बाइक खड़ी हो तब उसकी हाइट 855 मिमी हो जाती है। इससे तकनीक से राइडर को बाइक पर बेहतर कंट्रोल और कम्फर्ट मिलता है। बाइक में पांच राइडिंग मोड- स्पोर्ट, रेन, रोड, ऑफ रोड और ऑफ रोड प्लस जैसे राइडिंग मोड दिए गए हैं।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Harley-Davidson Pan America 1250 Price Revealed, Booking Starts Today. Read in Hindi.
Story first published: Wednesday, April 28, 2021, 17:09 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X