Harley Davidson Pan America 1250 Revealed: हार्ले-डेविडसन पैन अमेरिका 1250 हुई पेश, जानें डिज़ाइन, फीचर्स

अमेरिकी बाइक निर्माता हार्ले-डेविडसन ने हाल ही में पैन अमेरिका 1250 का खुलासा किया है। बता दें कि हार्ले-डेविडसन बाइक चहेतों के बिच कई महीनों से इस बाइक का इंतजार किया जा रहा था। कंपनी ने इस बाइक को लाने की घोषणा तीन साल पहले की थी। भारत में इस बाइक की कीमत 14.27 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है।

Harley Davidson Pan America 1250 Revealed: हार्ले-डेविडसन पैन अमेरिका 1250 हुई पेश, जानें डिज़ाइन, फीचर्स

रिपोर्ट के मुताबिक भारत में इस बाइक की डिलीवरी अगले कुछ महीनों में शुरू हो सकती है। बताते चलें कि हार्ले-डेविडसन पैन अमेरिका 1250 को बीएमडब्ल्यू आर 1250जीएस के मुकाबले में उतारा गया है। पैन अमेरिका 1250 में 1250cc की वी-ट्विन डीओएचसी इंजन का इस्तेमाल किया गया है जो बीएमडब्ल्यू आर 1250जीएस से 150 बीएचपी अधिक पॉवर जनरेट करता है।

Harley Davidson Pan America 1250 Revealed: हार्ले-डेविडसन पैन अमेरिका 1250 हुई पेश, जानें डिज़ाइन, फीचर्स

हार्ले-डेविडसन पैन अमेरिका 1250 में शो सस्पेंशन सेटअप का इस्तेमाल किया गया है। बाइक में आगे 47 मिमी का टेलीस्कोपिक फोर्क और पीछे मोनोशॉक सस्पेंशन का इस्तेमाल किया गया है। बाइक के सस्पेंशन को सुविधा अनुसार एडजस्ट किया जा सकता है।

Harley Davidson Pan America 1250 Revealed: हार्ले-डेविडसन पैन अमेरिका 1250 हुई पेश, जानें डिज़ाइन, फीचर्स

बाइक को अलग-अलग सतह में चलाने के लिए मल्टीप्ल राइड मोड दिए गए हैं। इस बाइक में क्रूज कंट्रोल, ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम, टीसीएस, एबीएस जैसे कुछ महत्वपूर्ण सेफ्टी फीचर्स भी दिए गए हैं। बाइक में पांच राइडिंग मोड- स्पोर्ट, रेन, रोड, ऑफ रोड और ऑफ रोड प्लस जैसे राइडिंग मोड दिए गए हैं।

Harley Davidson Pan America 1250 Revealed: हार्ले-डेविडसन पैन अमेरिका 1250 हुई पेश, जानें डिज़ाइन, फीचर्स

बता दें कि भारत में हार्ले-डेविडसन का कारोबार हीरो मोटोकॉर्प संभाल रही है। हीरो ने भारत में हार्ले की बाइक्स के बिक्री के लिए एक नई सेल्स, मार्केटिंग और सर्विस यूनिट की स्थापना की है। बता दें कि हार्ले-डेविडसन ने पिछले साल भारत छोड़ने की घोषणा की थी।

Harley Davidson Pan America 1250 Revealed: हार्ले-डेविडसन पैन अमेरिका 1250 हुई पेश, जानें डिज़ाइन, फीचर्स

जिसके बाद हीरो मोटोकॉर्प ने कंपनी में दिलचस्पी दिखाते हुए हार्ले मर्चेंडाइज को खरीदने की घोषणा की थी। अब हीरो मोटोकॉर्प जनवरी 2021 से हार्ले बाइक्स की सेल्स, मार्केटिंग और सर्विस की जिम्मेदारी उठा रही है।

Harley Davidson Pan America 1250 Revealed: हार्ले-डेविडसन पैन अमेरिका 1250 हुई पेश, जानें डिज़ाइन, फीचर्स

हार्ले डीलरशिप पर ब्रांड एक्सेसरीज, अपैरल और राइडिंग गियर भी उपलब्ध किये जा रहे हैं। हार्ले-डेविडसन और हीरो मोटोकॉर्प के बीच समझौता कई कारणों से महत्वपूर्ण है, क्योंकि हार्ले बाइक ग्राहकों के पास अब भारत में ही खरीद और सर्विसिंग का विकल्प जारी रहेगा।

Harley Davidson Pan America 1250 Revealed: हार्ले-डेविडसन पैन अमेरिका 1250 हुई पेश, जानें डिज़ाइन, फीचर्स

हार्ले-डेविडसन ने भारतीय बाजार में 2009 में प्रवेश किया था। कंपनी ने शुरुआत अच्छी की थी लेकिन बाइक की कीमत अधिक होने से कंपनी देश में ग्राहकों को आकर्षित नहीं कर पाई। साल 2012 में रॉयल एनफील्ड की किफायती क्रूजर बाइक के नए अंदाज में आने के बाद हार्ले की बिक्री कम होती गई।

Harley Davidson Pan America 1250 Revealed: हार्ले-डेविडसन पैन अमेरिका 1250 हुई पेश, जानें डिज़ाइन, फीचर्स

बता दें कि हार्ले-डेविडसन भारत में अपनी बाइक्स के कम्प्लीटली बिल्ट यूनिट (CBU) को आयात करती है जिसपर कस्टम ड्यूटी के कारण हार्ले की बाइक्स भारत में महंगी होती हैं।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Harley Davidson Pan America 1250 adventure revealed features details. Read in Hindi.
Story first published: Tuesday, February 23, 2021, 19:31 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X