हार्ले-डेविडसन ला रही है 1250cc की नई क्रूजर बाइक, टीजर किया जारी

हार्ले-डेविडसन ने 1250 रेवोल्यूशन मैक्स इंजन पर आधारित अपनी अगली नई मोटरसाइकिल Custom 1250 का टीजर जारी किया है। बता दें कि इस बाइक का इंजन हार्ले-डेविडसन पैन अमेरिका 1250 से लिया गया है। हार्ले-डेविडसन के टीज़र वीडियो के अनुसार, नई मोटरसाइकिल को 13 जुलाई, 2021 को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रदर्शित किया जाएगा, इसके कुछ वर्षों बाद इसे भारत में लॉन्च किया जाएगा।

हार्ले-डेविडसन ला रही है 1250cc की नई क्रूजर बाइक, टीजर किया जारी

हार्ले-डेविडसन की पहली एडवेंचर मोटरसाइकिल, पैन अमेरिका 1250 को भारत सहित दुनिया भर के कई बाजारों में लॉन्च किया गया है, और कस्टम 1250 को भी भारत में पेश किए जाने की संभावना है। भारत में हार्ले-डेविडसन का कारोबार हीरो मोटोकॉर्प संभाल रही है।

हार्ले-डेविडसन ला रही है 1250cc की नई क्रूजर बाइक, टीजर किया जारी

कंपनी ने टीजर से संकेत दिया है कि हार्ले-डेविडसन 13 जुलाई को "विकास से क्रांति की ओर" जाएगी, इसलिए नाम से स्पष्ट रूप से पता चलता है कि मोटरसाइकिल में वही क्रांति मैक्स इंजन होगा जिसका उपयोग पैन अमेरिका 1250 में किया गया था।

हार्ले-डेविडसन ला रही है 1250cc की नई क्रूजर बाइक, टीजर किया जारी

हार्ले Custom 1250 के कॉन्सेप्ट मॉडल को पहली बार 2018 में पेश किया गया था। जिसके बाद कंपनी इस बाइक के प्रोडक्शन मॉडल पर काम कर रही थी। बताया जाता है कि यह बाइक एक हैवी वेट क्रूजर बाइक होगी जिसमे कई आधुनिक फीचर्स दिए जाएंगे।

हार्ले-डेविडसन ला रही है 1250cc की नई क्रूजर बाइक, टीजर किया जारी

हार्ले-डेविडसन Custom 1250 में 1250cc के वी-ट्विन डीओएचसी इंजन का इस्तेमाल किया जाएगा जो 150 Bhp पॉवर और 127 Nm का टॉर्क प्रदान करता है। इस बाइक में 6-स्पीड गियरबॉक्स दिया जा सकता है।

हार्ले-डेविडसन ला रही है 1250cc की नई क्रूजर बाइक, टीजर किया जारी

फिलहाल, हार्ले-डेविडसन भारत में पैन अमेरिका 1250 एडवेंचर की बुकिंग कर रही है और जल्द ही इसे लॉन्च करेगी। इसे दो वैरिएंट में लाया जाएगा, जिसकी शुरूआती कीमत 16.90 लाख रुपये रखी गयी है।

हार्ले-डेविडसन ला रही है 1250cc की नई क्रूजर बाइक, टीजर किया जारी

हीरो मोटोकॉर्प भारत में हार्ले-डेविडसन का कारोबार संभाल रही है। हीरो ने भारत में हार्ले की बाइक्स के बिक्री के लिए एक नई सेल्स, मार्केटिंग और सर्विस यूनिट की स्थापना की है। बता दें कि हार्ले-डेविडसन ने पिछले साल भारत छोड़ने की घोषणा की थी। जिसके बाद हीरो मोटोकॉर्प ने कंपनी में दिलचस्पी दिखाते हुए हार्ले मर्चेंडाइज को खरीदने की घोषणा कर दी।

हार्ले-डेविडसन ला रही है 1250cc की नई क्रूजर बाइक, टीजर किया जारी

अब हीरो मोटोकॉर्प जनवरी 2021 से हार्ले बाइक्स की सेल्स, मार्केटिंग और सर्विस की जिम्मेदारी उठा रही है। हार्ले डीलरशिप पर ब्रांड एक्सेसरीज, अपैरल और राइडिंग गियर भी उपलब्ध किये जा रहे हैं। हार्ले-डेविडसन और हीरो मोटोकॉर्प के बीच समझौता कई कारणों से महत्वपूर्ण है, क्योंकि हार्ले बाइक ग्राहकों के पास अब भारत में ही खरीद और सर्विसिंग का विकल्प जारी रहेगा।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Harley Davidson Custom 1250 teaser released soon to launch. Read in Hindi.
Story first published: Tuesday, June 22, 2021, 18:51 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X