आ गयी 100 किमी रेंज वाली नई ग्रेटा इलेक्ट्रिक स्कूटर, जानें कीमत, फीचर्स, चार्जिंग टाइम

ग्रेटा इलेक्ट्रिक स्कूटर्स ने आज भारतीय बाजार में कदम रख दिया है और कुल चार इलेक्ट्रिक स्कूटर हार्पर, हार्पर जेडएक्स, एवेस्पा व ग्लाइड को लॉन्च किया है। कंपनी साइकिल, बाइक आदि को इलेक्ट्रिक वर्जन में परिवर्तित करने के लिए जानी जाती है लेकिन अब इलेक्ट्रिक स्कूटर के बढ़ते ट्रेंड को देखतें हुए कंपनी ने इस बाजार में अपनी प्रोडक्ट लाने का फैसला किया है।

आ गयी 100 किमी रेंज वाली नई ग्रेटा इलेक्ट्रिक स्कूटर, जानें कीमत, फीचर्स, चार्जिंग टाइम

पेट्रोल के मुकाबले इलेक्ट्रिक स्कूटर्स का निर्माण करना अधिक आसान है और ऐसे में इस क्षेत्र में नई कंपनियां आने से झिझक नहीं रही है। ग्रेटा की बात करें तो यह राज इलेक्ट्रोमोटिव्स का हिस्सा है, कंपनी को इलेक्ट्रिक स्कूटर के निर्माण की अनुमति 2019 में ही मिल गयी थी और अब सही समय को देखतें हुए कंपनी ने इलेक्ट्रिक स्कूटर्स को बाजार में उतार दिया है।

आ गयी 100 किमी रेंज वाली नई ग्रेटा इलेक्ट्रिक स्कूटर, जानें कीमत, फीचर्स, चार्जिंग टाइम

कंपनी के यह चार इलेक्ट्रिक स्कूटर हार्पर, हार्पर जेडएक्स, एवेस्पा व ग्लाइड अलग बॉडी स्टाइल व रंग विकल्प के साथ आते हैं, जैसेकि हार्पर, हार्पर जेडएक्स स्पोर्टी बॉडी के साथ आते हैं, इसमें शार्प बॉडी पैनल, पतले टर्न सिग्नल दिए गये हैं। दोनों के बीच यह अंतर है कि हार्पर में डुअल हेडलाइट व हार्पर जेडएक्स में सिंगल हेडलाइट दिया गया है। इसके साथ ही हैंडलबार कॉउल, रियर व्यू मिरर व सीट, दोनों स्कूटर में करीब समान है।

आ गयी 100 किमी रेंज वाली नई ग्रेटा इलेक्ट्रिक स्कूटर, जानें कीमत, फीचर्स, चार्जिंग टाइम

एवेस्पा की बात करें तो यह रेट्रो स्टाइल वाली इलेक्ट्रिक स्कूटर है जैसा कि वेस्पा का पेट्रोल वर्जन है। यहब सामने से क्लासिक लुक के साथ आती है, पैनल्स को गोलाकार रखा गया है, साथ ही इसमें गोलाकार हेडलाइट व रियर व्यू मिरर दिए गये हैं। टर्न सिग्नल्स को इसके फ्रंट एप्रन पर रखा गया है। वहीं कंपनी की चौथी स्कूटर फ्यूचरिस्टिक लुक के साथ आती है। सभी स्कूटर्स में फ्लैट फ्लोरबोर्ड दिया गया है।

आ गयी 100 किमी रेंज वाली नई ग्रेटा इलेक्ट्रिक स्कूटर, जानें कीमत, फीचर्स, चार्जिंग टाइम

इन स्कूटर्स में 48-वाल्ट/60 वाल्ट लिथियम आयन बैटरी पैक लगाया गया है। फुल चार्ज पर यह स्कूटर 70 किमी - 100 किमी की दूरी तय करती है तथा पूर्ण चार्ज करने में करीब चार घंटे का समय लगता है। ग्राहकों के पास अलग-अलग बैटरी पैक चुनने का विकल्प होगा। सभी स्कूटर्स को कुल 22 रंग विकल्प में उपलब्ध कराया गया है, ऐसे में ग्राहकों के पास रंग विकल्प की कोई कमी नहीं होगी।

आ गयी 100 किमी रेंज वाली नई ग्रेटा इलेक्ट्रिक स्कूटर, जानें कीमत, फीचर्स, चार्जिंग टाइम

सभी स्कूटर्स में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एटीए सिस्टम, रिवर्स मोड, एंटी थेफ्ट अलार्म व कीलेस स्टार्ट दिया गया है। हार्पर, हार्पर जेडएक्स व ईवेस्पा में ड्रम व डिस्क ब्रेकिंग दिया गया है। ग्लाइड में दोनों तरफ डिस्क ब्रेक दिए गये हैं। सभी में पर्याप्त स्टोरेज स्पेस भी दिया गया है। कंपनी ने अपने स्कूटर्स की कीमत 60,000 रुपये से लेकर 92,000 रुपये रखी है। वर्तमान में कंपनी अपने डीलर नेटवर्क को बढ़ाने में लगी हुई है।

आ गयी 100 किमी रेंज वाली नई ग्रेटा इलेक्ट्रिक स्कूटर, जानें कीमत, फीचर्स, चार्जिंग टाइम

इसके अलावा कंपनी अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी कदम रखने वाली है। वर्तमान में कंपनी नेपाल में मौजूद है जहां इसके दो शोरूम खोले जा चुके हैं और कंपनी आने वाले समय में और भी डीलरशिप खोलने की योजना बना रही है। साथ ही ग्रेटा यूरोप में भी अपने स्कूटर्स की टेस्टिंग कर रही है और जल्द ही लीगल अप्रूवल मिलने की अनुमान लगा रही है। इसके बाद कंपनी कई देशों में कदम रख सकती है।

आ गयी 100 किमी रेंज वाली नई ग्रेटा इलेक्ट्रिक स्कूटर, जानें कीमत, फीचर्स, चार्जिंग टाइम

इलेक्ट्रिक स्कूटरों ने भारतीय बाजार में भले ही अच्छा मार्केट बना हो, लेकिन इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिलों के बारे में ऐसा नहीं कहा जा सकता है क्योंकि दुख की बात है कि इस सेगमेंट में लोगों को ज्यादा वैराइटी नहीं मिली है। अगले कुछ महीनों में भारत में कई इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिलों के लॉन्च होने वाले हैं। इसमें कुछ प्रतिष्ठित इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन निर्माता कंपनियां हैं। इसके बारें में जाननें के लिए यहां क्लिक करें

ड्राइवस्पार्क के विचार

ड्राइवस्पार्क के विचार

भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक स्कूटर का सेगमेंट तेजी से बढ़ रहा है और ऐसे में नए स्टार्टअप तेजी से नए स्कूटर बाजार में उतार रहे हैं ताकि जल्द से जल्द अधिक ग्राहक बनाये जा सके। अब देखना होगा कि कौन सी कंपनी इसमें सफल हो पाती है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Greta electric scooters glide harper launched price range features charging time details
Story first published: Wednesday, November 24, 2021, 13:58 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X