स्टार्टअप कंपनी ने लाॅन्च की इलेक्ट्रिक बाइक, फुल चार्ज पर देती है 320 किमी की रेंज

हैदराबाद आधारित इलेक्ट्रिक व्हीकल बनाने वाली स्टार्टअप कंपनी ग्रैवटाॅन (Gravton) ने अपनी इलेक्ट्रिक बाइक क्वांटा (Quanta) को लॉन्च किया है। यह इलेक्ट्रिक बाइक 99,000 रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर लायी गई है। ग्रैवटाॅन क्वांटा को पूरी तरह भारत में ही डिजाइन और विकसित किया गया है। इस बाइक को कंपनी की वेबसाइट पर 1,000 रुपये की टोकन राशि का भुगतान कर ऑनलाइन बुक किया जा सकता है।

स्टार्टअप कंपनी ने लाॅन्च की इलेक्ट्रिक बाइक, फुल चार्ज पर देती है 150 किमी की रेंज

कंपनी के अनुसार क्वांटा ग्राहकों को एक टेंशन मुक्त हाई रेंज इलेक्ट्रिक बाइक का विकल्प प्रदान करती है। इस बाइक में रिब केज फ्रेम (Rib Cage Frame) का इस्तेमाल किया गया है जिससे यह राइडर को बाइक पर कमाल का नियंत्रण देती है। यह बाइक पक्की सड़क के साथ किसी कच्ची सड़कों पर आसानी से चलाई जा सकती है।

स्टार्टअप कंपनी ने लाॅन्च की इलेक्ट्रिक बाइक, फुल चार्ज पर देती है 150 किमी की रेंज

दुर्घटना की समय बाइक और इसकी बैटरी को नुकसान न हो इसलिए बाइक के चेसिस को काफी मजबूत बनाया गया है। इस बाइक को ब्लैक, रेड और व्हाइट रंगों में उपलब्ध किया गया है। कंपनी ने ब्लैक वैरिएंट को लिमिटेड एडिशन में उपलब्ध किया है इसलिए यह सीमित संख्या में उपलब्ध होगी।

स्टार्टअप कंपनी ने लाॅन्च की इलेक्ट्रिक बाइक, फुल चार्ज पर देती है 150 किमी की रेंज

बाइक का डिजाइन बॉक्सी है। यह देखने में टीवीएस एक्सेल 100 मोपेड के जैसी दिखती है। बाइक में गोलाकार एलईडी हेडलाइट, एलईडी टेल लाइट और एलईडी टर्न इंडिकेटर लगाया गया है। बाइक के बीच में बैटरी पैक लगाया गया है जिसे स्वैप कर निकाला जा सकता है। यह तकनीक बैटरी को निकाल कर चार्ज करने में सहायक होती है।

स्टार्टअप कंपनी ने लाॅन्च की इलेक्ट्रिक बाइक, फुल चार्ज पर देती है 150 किमी की रेंज

इसके अलावा बाइक में बेहतर ब्रेकिंग के लिए अगले और पिछले पहिये में डिस्क ब्रेक लगाए गए हैं। इसमें 17-इंच के अलॉय व्हील्स के साथ ट्यूबलेस टायर लगाए गए हैं। कंपनी बाइक के साथ 5 साल की स्टैंडर्ड वारंटी दे रही है।

स्टार्टअप कंपनी ने लाॅन्च की इलेक्ट्रिक बाइक, फुल चार्ज पर देती है 150 किमी की रेंज

ग्रैवटाॅन क्वांटा इलेक्ट्रिक बाइक में फास्ट चार्जिंग का विकल्प मिलता है जिससे बैटरी 90 मिनट में फुल चार्ज हो जाती है। वहीं नार्मल मोड में फुल चार्ज करने में 3 घंटे का समय लगता है। कंपनी ने बाइक के साथ स्मार्ट कनेक्टिविटी फीचर भी दिया है जिससे बाइक को ब्लूटूथ के जरिये स्मार्ट एप्लीकेशन से कनेक्ट किया जा सकता है।

स्टार्टअप कंपनी ने लाॅन्च की इलेक्ट्रिक बाइक, फुल चार्ज पर देती है 150 किमी की रेंज

इस ऐप पर बाइक की रेंज, चार्ज स्टेटस, लोकेशन मैपिंग, नजदीकी चार्जिंग स्टेशन आदि की जानकारी देखी जा सकती है। इसके अलावा यह एप्लीकेशन बाइक को रिमोट लॉक / अनलॉक करने और सर्विसिंग असिस्टेंस की सुविधा भी प्रदान करता है।

स्टार्टअप कंपनी ने लाॅन्च की इलेक्ट्रिक बाइक, फुल चार्ज पर देती है 150 किमी की रेंज

बाइक में 3 kWh की लिथियम आयन बैटरी का इस्तेमाल किया गया है। फुल चार्ज पर यह बाइक 150 किलोमीटर की रेंज देती है। बाइक में एक और बैटरी जोड़ कर रेंज को 320 किलोमीटर तक बढ़ाया जा सकता है। इसका इलेक्ट्रिक मोटर 170 न्यूटन मीटर टॉर्क जनरेट करता है। यह बाइक केवल 4.2 सेकंड में 0-45 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार पकड़ सकती है। वहीं इसकी टॉप स्पीड 70 किलोमीटर प्रति घंटा है। बाइक खरीदने वाले कुछ चुनिंदा ग्राहकों को कंपनी मुफ्त में चार्जिंग स्टेशन भी दे रही है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Gravton Quanta electric bike launched price Rs 99000 range features charging details. Read in Hindi.
Story first published: Tuesday, June 29, 2021, 14:57 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X