लम्ब्रेटा और विजय सुपर जैसी प्रसिद्ध स्कूटर निर्माता, स्कूटर्स इंडिया लिमिटेड होगी बंद, जानें

लम्ब्रेटा (Lambretta) और विजय सुपर (Vijai Super) जैसे लोकप्रिय स्कूटरों को बनाने वाली सार्वजनिक क्षेत्र की ऑटोमोबाइल कंपनी स्कूटर्स इंडिया लिमिटेड (Scooters India Ltd) अब जल्द बंद होने जा रही है। केंद्रीय मंत्रिमंडल ने कंपनी को बंद करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मंत्रिमंडल की आर्थिक मामलों की समिति ने बुधवार को हुई बैठक में लखनऊ की कंपनी स्कूटर्स इंडिया लिमिटेड को बंद करने की मंजूरी दे दी है।

लम्ब्रेटा और विजय सुपर जैसी प्रसिद्ध स्कूटर निर्माता, स्कूटर्स इंडिया होगी बंद, जानें

स्कूटर्स इंडिया के मशहूर स्कूटर

मीडिया सूत्रों के अनुसार, स्कूटर्स इंडिया के ब्रांड नाम को अलग से बेचा जाएगा, क्योंकि कंपनी के पास लम्ब्रेटा (Lambretta), विजय सुपर (Vijay Super), विक्रम (Vikram) और लैम्ब्रो (Lambro) जैसे मशहूर ब्रांड हैं।

लम्ब्रेटा और विजय सुपर जैसी प्रसिद्ध स्कूटर निर्माता, स्कूटर्स इंडिया होगी बंद, जानें

कंपनी विक्रम ब्रांड के तहत कई प्रकार के तीन पहिया वाहनों को बनाती है। कंपनी को बंद करने के प्रस्ताव को सरकार की मंजूरी के बाद भारी उद्योग मंत्रालय इसको बंद करने की प्रक्रिया शुरू करेगा।

लम्ब्रेटा और विजय सुपर जैसी प्रसिद्ध स्कूटर निर्माता, स्कूटर्स इंडिया होगी बंद, जानें

कंपनी को बंद करने के लिए चाहिए 65 करोड़ रुपये

कंपनी को बंद करने के लिए 65.12 करोड़ रुपये की जरूरत पड़ने वाली है। इस राशि को केंद्र सरकार ऋण के रूप में कंपनी को देगी और इसपर ब्याज भी लगाया जाएगा।

लम्ब्रेटा और विजय सुपर जैसी प्रसिद्ध स्कूटर निर्माता, स्कूटर्स इंडिया होगी बंद, जानें

कंपनी को बंद करने के प्रस्ताव के तहत राशि उपलब्ध होने के बाद कंपनी के नियमित कर्मचारियों को स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति योजना/स्वैच्छिक पृथकीकरण योजना (वीआरएस/वीएसएस) की पेशकश की जाएगी। लखनऊ मुख्यालय वाली कंपनी के करीब 100 कर्मचारी हैं।

लम्ब्रेटा और विजय सुपर जैसी प्रसिद्ध स्कूटर निर्माता, स्कूटर्स इंडिया होगी बंद, जानें

जानकारी के अनुसार, वीआरएस/वीएसएस का विकल्प नहीं चुनने वाले कर्मचारियों को औद्योगिक विवाद कानून, 1947 के तहत हटाया जाएगा। कंपनी की 147.49 एकड़ की जमीन को उत्तर प्रदेश राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण को सहमति वाले मूल्य पर सौंप दिया जाएगा। हालांकि, इस प्रक्रिया में समय लगने की सम्भावना है।

लम्ब्रेटा और विजय सुपर जैसी प्रसिद्ध स्कूटर निर्माता, स्कूटर्स इंडिया होगी बंद, जानें

कंपनी एक्ट के तहत कंपनी को बंद करने के पहले शेयर बाजार से उसके सभी शेयर को हटा लिया जाएगा। केंद्र सरकार कंपनी को बचाने के लिए ग्राहक की तलाश कर रही थी लेकिन कोई भी ग्राहक नहीं मिलने से आखिरकार कंपनी को बंद करने का फैसला लिया गया।

लम्ब्रेटा और विजय सुपर जैसी प्रसिद्ध स्कूटर निर्माता, स्कूटर्स इंडिया होगी बंद, जानें

स्कूटर्स इंडिया लिमिटेड कंपनी की शुरुआत 1972 में एक थ्री-व्हीलर निर्माता के रूप में हुई थी। 1975 में कंपनी ने कमर्शियल स्कूटरों का निर्माण शुरू कर दिया था। इन स्कूटरों को लम्ब्रेटा के नाम से निर्यात किया जाता था जबकि भारत में ये विजय सुपर के नाम से बेची गईं। 1997 में कंपनी ने टू-व्हीलर निर्माण बाद कर दिया था।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Government to close down loss making scooters India Limited. Read in Hindi.
Story first published: Friday, January 22, 2021, 18:34 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X