Mantra Racing ने बनाई अब तक की सबसे तेज रॉयल एनफील्ड इंटरसेप्टर 650 बाइक, स्पीड उड़ा देगी होश

देश में बाइक्स को परफॉर्मेंस के लिए ट्यून करने वाली पॉपुलर कंपनी Mantra Racing और ड्राइवस्पार्क की टीम ने हाल ही में रॉयल एनफील्ड इंटरसेप्टर 650 को रेस के लिए ट्यून किया है, जो अब तक की सबसे तेज रॉयल एनफील्ड बाइक साबित हुई है। इस टेस्ट में हमारा साथ देने के लिए अनुभवी ड्रैग रेसर और हिल क्लाइंब चैंपियन बाबा सतगोपन और चार बार नेशनल ड्रैग रेसिंग चैंपियनशिप का खिताब जीत चुके हेमंत मुदप्पा मौजूद थे।

Mantra Racing ने बनाई अब तक की सबसे तेज रॉयल एनफील्ड इंटरसेप्टर 650 बाइक, स्पीड उड़ा देगी होश

आपको बता दें कि Mantra Racing की टीम ने रॉयल एनफील्ड इंटरसेप्टर 650 से अधिकतम पॉवर और परफॉर्मेंस लेने के लिए बाइक में अपने खासतौर पर डिजाइन किये गए रेस ट्यून एक्सेसरीज का इस्तेमाल किया। हर सेकंड में बाइक की स्थिति का सटीक पता लगाने के लिए Mantra Racing की टीम ने बाइक में जीपीएस आधारित ट्रैकिंग उपकरण और ऑनबोर्ड कैमरा का भी इस्तेमाल किया।

Mantra Racing ने बनाई अब तक की सबसे तेज रॉयल एनफील्ड इंटरसेप्टर 650 बाइक, स्पीड उड़ा देगी होश

रेस ट्यून्ड रॉयल एनफील्ड इंटरसेप्टर 650 की क्षमता का पता लगाने के लिए इसे एक एयरक्राफ्ट रनवे पर कुछ राउंड्स में चलाया गया। ट्रैक पर टेस्ट के बाद मिले आंकड़ों से ये साबित हुआ कि रॉयल एनफील्ड की ये बाइक अब तक की सबसे तेज इंटरसेप्टर 650 है।

Mantra Racing ने बनाई अब तक की सबसे तेज रॉयल एनफील्ड इंटरसेप्टर 650 बाइक, स्पीड उड़ा देगी होश

इस बाइक ने केवल 5.53 सेकंड में 0-100 km/h की रफ्तार हासिल की। इसके अलावा 0.25 मील (402 मीटर) की दूरी केवल 13.91 सेकंड में पूरी कर ली। वहीं, जीपीएस स्पीड मीटर पर इस बाइक की टॉप स्पीड 174 km/h दर्ज की गई।

बता दें कि रॉयल एनफील्ड की बाइक से यह कारनामा Mantra Racing के रेस ट्यून्ड इक्विपमेंट से हासिल हो पाया है। दरअसल, कंपनी बाइक को रेस के लिए तैयार करने के लिए 4 तरह के पैकेज प्रदान करती है, जिसमे स्टेज स्ट्रीट, स्टेज स्ट्रीट प्लस, स्टेज स्पोर्ट और स्टेज स्पोर्ट प्लस शामिल है।

Mantra Racing ने बनाई अब तक की सबसे तेज रॉयल एनफील्ड इंटरसेप्टर 650 बाइक, स्पीड उड़ा देगी होश

इन पैकेज में बाइक को अलग-अलग तरह से परफॉर्मेंस देने के लिए ट्यून किया जाता है। इन पैकेज में बाइक एग्जॉस्ट सिस्टम, एयर फ़िल्टर, डी-रिस्ट्रिक्टर प्लेट को कई तरह से बदल कर इंजन के परफॉर्मेंस को बढ़ाया जाता है। इन पैकेज से बाइक के पॉवर और टॉर्क आउटपुट में बढ़ोतरी होती है।

Mantra Racing ने बनाई अब तक की सबसे तेज रॉयल एनफील्ड इंटरसेप्टर 650 बाइक, स्पीड उड़ा देगी होश

बता दें कि रॉयल एनफील्ड इंटरसेप्टर 650 में ड्यूल एग्जॉस्ट सिस्टम दिया गया है जिसे रेसिंग के लिए सिंगल एग्जॉस्ट में बदल दिया गया। इससे बाइक का वजन 9 किलोग्राम तक कम किया गया।

Mantra Racing ने बनाई अब तक की सबसे तेज रॉयल एनफील्ड इंटरसेप्टर 650 बाइक, स्पीड उड़ा देगी होश

ड्रिवेसपरक की टीम ने 4 तरह के पैकेज में ट्यून की गई इंटरसेप्टर बाइक को चलाया और परफॉर्मेंस में बदलाव का परीक्षण किया। हम यह दावे के साथ कह सकते हैं कि Mantra Racing के परफॉर्मेंस ट्यून पैकेज से बाइक की क्षमताओं को बढ़ाया जा सकता है।

Mantra Racing ने बनाई अब तक की सबसे तेज रॉयल एनफील्ड इंटरसेप्टर 650 बाइक, स्पीड उड़ा देगी होश

अगर आप भी Mantra Racing से अपनी बाइक में परफॉरमेंस अपग्रेड करना चाहते हैं तो contactmantraracing.com पर आप कंपनी से संपर्क कर सकते हैं। इसके अलावा आप कंपनी के फेसबुक, इंस्टाग्राम सोशल मीडिया हैंडल और यूट्यूब पेज पर भी कंपनी से संपर्क कर सकते हैं।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Fastest ever Royal Enfield Interceptor 650 in India built by Mantra Racing details. Read in Hindi.
Story first published: Tuesday, June 1, 2021, 15:59 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X