Earth Energy New Electric Vehicles: अर्थ एनर्जी इस साल बाजार में उतारेगी 6 इलेक्ट्रिक वाहन

भारतीय इलेक्ट्रिक वाहन स्टार्टअप अर्थ एनर्जी ईवी इस साल भारतीय बाजार में 6 नए कमर्शियल और नॉन-कमर्शियल वाहन लॉन्च करने की योजना बना रही है। कंपनी का दावा है कि बी2बी और बी2सी सेगमेंट में अपने उत्पादों के लिए 96% स्थानीयकरण किया जाएगा।

Earth Energy New Electric Vehicles: अर्थ एनर्जी इस साल बाजार में उतारेगी 6 इलेक्ट्रिक वाहन

अर्थ एनर्जी ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि कंपनी भारत में ही इलेक्ट्रिक व्हीकल बैटरी का उत्पादन करेगी। इसके चलते इन इलेक्ट्रिक वाहनों की कीमत काफी कम हो सकती है। बता दें कि इलेक्ट्रिक वाहनों में बैटरी ही सबसे महंगा पार्ट होता है।

Earth Energy New Electric Vehicles: अर्थ एनर्जी इस साल बाजार में उतारेगी 6 इलेक्ट्रिक वाहन

अर्थ एनर्जी ने अभी तक यह खुलासा नहीं किया है कि जनवरी के अंतिम सप्ताह में उसके कौन से उत्पाद लॉन्च होने वाले हैं। हालांकि सोशल मीडिया हैंडल पर क्रूज़र-स्टाइल मोटरसाइकिल सहित कुछ इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिलों के टीज़र सामने आए हैं।

Earth Energy New Electric Vehicles: अर्थ एनर्जी इस साल बाजार में उतारेगी 6 इलेक्ट्रिक वाहन

इसलिए माना जा रहा है कि आने वाली 26 जनवरी को भारत के पहले इलेक्ट्रिक क्रूजर को लॉन्च किया जा सकता है।हालांकि कंंपनी की लिस्ट में इलेक्ट्रिक कमर्शियल वाहन भी शामिल हैं, जो इस साल भारतीय बाजार में उतारे जा सकते हैं।

Earth Energy New Electric Vehicles: अर्थ एनर्जी इस साल बाजार में उतारेगी 6 इलेक्ट्रिक वाहन

इलेक्ट्रिक मिनी-ट्रक एक स्केटबोर्ड प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है, जिसे कई बॉडी-टाइप के लिए अनुकूलित किया जा सकता है। अर्थ एनर्जी की वेबसाइट पर एक इलेक्ट्रिक स्कूटर को दिखाया गया है। इस स्कूटर का नाम ग्लाइड है, जो 100 किमी रेंज प्रदान करती है।

Earth Energy New Electric Vehicles: अर्थ एनर्जी इस साल बाजार में उतारेगी 6 इलेक्ट्रिक वाहन

इस स्कूटर को चार्ज करने में 2.5 घंटे का समय लगता है। कंपनी के पास मुंबई के बाहरी इलाके में एक मैन्युफेक्चरिंग फेसेलिटी है और यहां पर ओपन-एंडेड कस्टमाइजेबल इलेक्ट्रिक वाहनों और ईवी चार्जर्स की एक रेंज पर काम किया जा रहा है।

Earth Energy New Electric Vehicles: अर्थ एनर्जी इस साल बाजार में उतारेगी 6 इलेक्ट्रिक वाहन

अर्थ एनर्जी व्हीकल सभी सरकारी और निजी प्लेयर्स द्वारा स्थापित किए जाने वाले सभी सार्वजनिक चार्जिंग स्टेशनों के अनुरूप बनाए जा रहे हैं। कंपनी का लक्ष्य इस साल 4,500 यूनिट इलेक्ट्रिक वाहनों के साथ ईवी बाजार को सुविधाजनक बनाना है।

Earth Energy New Electric Vehicles: अर्थ एनर्जी इस साल बाजार में उतारेगी 6 इलेक्ट्रिक वाहन

अर्थ एनर्जी ईवी 65,000 यूनिट्स की वार्षिक क्षमता के साथ पश्चिमी राज्य में ग्रीनफील्ड मैन्युफेक्चरिंग फेसेलिटी स्थापित करने के उन्नत चरणों में है। कंपनी अपने उत्पादन आंकड़ों में 23% की इयर-ऑन-इयर बढ़ोत्तरी देखने की उम्मीद रखती है।

Earth Energy New Electric Vehicles: अर्थ एनर्जी इस साल बाजार में उतारेगी 6 इलेक्ट्रिक वाहन

बता दें कि अर्थ एनर्जी ने पहले निजी निवेशकों से निवेश जुटाया है और साल 2018 में स्मार्टसिटी दुबई एक्सेलेरेटर कार्यक्रम का हिस्सा भी रही है। इस फंडिंग का उपयोग महत्वपूर्ण प्रतिभाओं को काम पर रखने और बिक्री नेटवर्क को मजबूत करने जैसे काम में किया गया है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Electric Startup Earth Energy To Launch 6 Electric Vehicles This Year Details, Read in Hindi.
Story first published: Tuesday, January 19, 2021, 15:17 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X