Electric Scooter Sales Jan 2021: टीवीएस आईक्यूब ने बजाज चेतक इलेक्ट्रिक को पहली बार छोड़ा पीछे, जानें आंकड़े

देश में इलेक्ट्रिक दोपहिया की मांग तेजी से बेहतर होते जा रही है और इस वजह से कई कंपनियां इस क्षेत्र में आ रही है। वर्तमान में टीवीएस आईक्यूब व बजाज चेतक इस सेगमेंट में पकड़ बना चुके हैं, इसके अलावा हीरो इलेक्ट्रिक, ओकिनावा, एम्पियर, एथर जैसी कंपनियां इस सेगमेंट में बिक्री करती है।

Electric Scooter Sales Jan 2021: टीवीएस आईक्यूब ने बजाज चेतक इलेक्ट्रिक को पहली बार छोड़ा पीछे, जानें आंकड़े

जनवरी के सामने आये आकड़ों से पता चलता है कि बिक्री में टीवीएस आईक्यूब ने बजाज चेतक को पीछे छोड़ दिया है। दोनों ही मॉडल को पिछले साल जनवरी में लाया गया था, अब एक साल होने के बाद दोनों की स्तिथियाँ बहुत बदल चुकी है, हालांकि बिक्री में पहले के मुकाबले सुधार हुआ है।

Electric Scooter Sales Jan 2021: टीवीएस आईक्यूब ने बजाज चेतक इलेक्ट्रिक को पहली बार छोड़ा पीछे, जानें आंकड़े

बात करने जनवरी 2021 की तो बजाज चेतक की सिर्फ 30 यूनिट बेचीं गयी है, वहीं टीवीएस आईक्यूब की पिछले महीने 211 यूनिट बेचीं गयी है। हालांकि कुल बिक्री में चेतक अभी भी 1,367 यूनिट के साथ आगे बनी हुई है, वहीं आईक्यूब अभी भी 577 यूनिट पर है।

Electric Scooter Sales Jan 2021: टीवीएस आईक्यूब ने बजाज चेतक इलेक्ट्रिक को पहली बार छोड़ा पीछे, जानें आंकड़े

यह बिक्री आकड़े जहां टीवीएस के लिए एक अच्छी खबर है, वहीं बजाज चेतक की कम बिक्री के पीछे इसका उत्पादन बंद होना है, ना कि इसके मांग में कमी है। बतातें चले कि वर्तमान में ऑटो कंपनियां ग्लोबल स्तर पर सेमीकंडक्टर के कमी से जूझ रही है।

Electric Scooter Sales Jan 2021: टीवीएस आईक्यूब ने बजाज चेतक इलेक्ट्रिक को पहली बार छोड़ा पीछे, जानें आंकड़े

बजाज चेतक में उपयोग होने वाले कई पार्ट्स बाहर से मंगाए जाते हैं, खासकर वुहान से, जिस वजह से कंपनी इसके उत्पादन टाइमलाइन को पूरा नहीं कर पायी है। खबर है कि वर्तमान में बजाज के पास चेतक के 1500 पेंडिंग आर्डर है, इस कारण से भी कंपनी नई बुकिंग नहीं ले रही है।

Electric Scooter Sales Jan 2021: टीवीएस आईक्यूब ने बजाज चेतक इलेक्ट्रिक को पहली बार छोड़ा पीछे, जानें आंकड़े

जैसे ही सप्लाई बेहतर होती है और प्रोडक्शन में सुधार होता है, चेतक की बिक्री अपने आप बेहतर होने की उम्मीद की जा सकती है। कंपनी चेतक के निर्माण में लोकलाइजेशन को बढ़ाने पर काम कर रही है, कंपनी अगले वित्त वर्ष तक इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को 24 नए शहरों में लाने वाली है।

Electric Scooter Sales Jan 2021: टीवीएस आईक्यूब ने बजाज चेतक इलेक्ट्रिक को पहली बार छोड़ा पीछे, जानें आंकड़े

कीमत की बात करें तो टीवीएस आईक्यूब बैंगलोर में 1.15 लाख रुपये व दिल्ली में 1.08 लाख रुपये की कीमत पर उपलब्ध है, वहीं बजाज चेतक पुणे व बैंगलोर में 1.15 लाख रुपये की कीमत पर उपलब्ध है। कीमत के लिहाज से दोनों प्रतिस्पर्धी समान रेंज में ही है।

Electric Scooter Sales Jan 2021: टीवीएस आईक्यूब ने बजाज चेतक इलेक्ट्रिक को पहली बार छोड़ा पीछे, जानें आंकड़े

चेतक फुल चार्ज होने पर ईको मोड में 95 किमी का रेंज प्रदान करता है, वहीं टीवीएस आईक्यूब ईको मोड में 75 किमी का रेंज प्रदान करता है। चेतक की टॉप स्पीड 70 किमी/घंटा है, जबकि आईक्यूब की टॉप स्पीड 78 किमी/घंटा है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Electric Scooter Sales Jan 2021: TVS iQube Beats Bajaj Chetak For the first time. Read in Hindi.
Story first published: Saturday, February 20, 2021, 10:23 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X