YouTube

Rugged Electric Scooter: फुल चार्ज पर चलेगी 160km, एंटी थेफ्ट अलार्म के साथ हैं ढेरों फीचर्स

eBikeGo ने बुधवार को भारतीय बाजार में दो Rugged G1 और G1+ इलेक्ट्रिक स्कूटर को लॉन्च किया है। Rugged G1 की कीमत कीमत 79,999 रुपये और G1+ की कीमत 89,999 रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है। दोनों कीमतों में FAME II सब्सिडी शामिल है। हालांकि, राज्य-स्तरीय सब्सिडी को लागू करने के बाद कीमतों में और गिरावट आएगी।

Rugged Electric Scooter: फुल चार्ज पर चलेगी 160km, एंटी थेफ्ट अलार्म के साथ है ढेरों फीचर्स

eBikeGo का दावा है कि Rugged इलेक्ट्रिक स्कूटर स्टील क्रैडल फ्रेम पर बनाई गई देश की सबसे मजबूत स्कूटर है। eBikeGo के अनुसार, Rugged ई-स्कूटर को पूरी तरह से भारत में डिजाइन और निर्मित किया गया है और यह पूरी तरह से 'मेक इन इंडिया' कार्यक्रम के अनुरूप है।

Rugged Electric Scooter: फुल चार्ज पर चलेगी 160km, एंटी थेफ्ट अलार्म के साथ है ढेरों फीचर्स

मिलती है 70 kmph की टॉप स्पीड

Rugged ई-स्कूटर 3 Kw का पॉवरफुल ब्रशलेस इलेक्ट्रिक मोटर का इस्तेमाल किया गया है जो स्कूटर को 70 किलोमीटर प्रतिघंटा की टॉप स्पीड प्रदान करता है। यह स्कूटर हाई स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर सेगमेंट में उतरी गई है जहां इसका मुकाबला PureEV Pluto 7G और Komaki SE जैसे हाई स्पीड स्कूटरों से होगा।

Rugged Electric Scooter: फुल चार्ज पर चलेगी 160km, एंटी थेफ्ट अलार्म के साथ है ढेरों फीचर्स

मिलेगी 160 किलोमीटर की रेंज

Rugged ई-स्कूटर फुल चार्ज पर 160 किलोमीटर की ड्राइव रेंज प्रदान करेगी। इस स्कूटर में 2kWh की दो लिथियम आयन बैटरी लगाई गई है, जिन्हें पूरी तरह चार्ज करने में 3.5 घंटे का समय लगता है। यही नहीं, स्कूटर में 12 बिल्ट-इन स्मार्ट सेंसर लगाए गए हैं जो स्कूटर को पूरी तरह सुरक्षा प्रदान करते हैं। Rugged ई-स्कूटर को चोरी से बचाने के लिए एंटी थेफ्ट सिस्टम भी दिया गया है। स्कूटर में सामान रखने के लिए 30 लीटर का अंडर सीट स्टोरेज दिया गया है।

Rugged Electric Scooter: फुल चार्ज पर चलेगी 160km, एंटी थेफ्ट अलार्म के साथ है ढेरों फीचर्स

फीचर्स

Rugged इलेक्ट्रिक स्कूटर में रिमोट लॉक-अनलॉक फीचर दिया गया है। जिसकी मदद से स्कूटर को स्मार्टफोन एप्लीकेशन से कहीं भी लॉक या अनलॉक किया जा सकता है। यह फीचर स्कूटर को चोरी होने से भी बचता है। इसके अलावा स्कूटर में एंटीथेफ्ट फीचर भी मिलता है जिसमें अलार्म और थेफ्ट नोटिफिकेशन की सुविधा दी गई है।

Rugged Electric Scooter: फुल चार्ज पर चलेगी 160km, एंटी थेफ्ट अलार्म के साथ है ढेरों फीचर्स

कंपनी का दावा है कि Rugged इलेक्ट्रिक स्कूटर को किसी भी तरह की सड़क पर चलाने के लिए डिजाइन किया गया है। इसका क्रैडल फ्रेम खराब से खराब रास्तों में भी स्कूटर को संतुलन प्रदान करता है। कंपनी स्कूटर के फ्रेम पर 7 साल की वारंटी दे रही है। Rugged इलेक्ट्रिक स्कूटर का निर्माण तमिलनाडु के कोयम्बतूर में शुरू किया जाएगा। कंपनी इसकी डिलीवरी नवंबर 2021 से शुरू करेगी।

Rugged Electric Scooter: फुल चार्ज पर चलेगी 160km, एंटी थेफ्ट अलार्म के साथ है ढेरों फीचर्स

मुंबई स्थित eBikeGo ने 2017 में अपनी डिलीवरी सर्विस की शुरुआत की थी। कंपनी ने शुरुआत में भारतीय निर्माताओं से इलेक्ट्रिक स्कूटर का अधिग्रहण शुरू किया। हालांकि, कंपनी ने पाया की अधिकतर इलेक्ट्रिक स्कूटर कम मजबूती के कारण डिलीवरी सेवाओं के लिए उपयुक्त नहीं हैं। इसको देखते हुए कंपनी अब खासतौर पर डिलीवरी फ्लीट के लिए मजबूत इलेक्ट्रिक स्कूटरों का उत्पादन शुरू करने वाली है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Ebikego launches rugged electric scooter at rs 79999 details
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X