Earth Energy अगले दो साल में करेगी 100 करोड़ रुपये का निवेश, बढ़ाएगी उत्पादन क्षमता

इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता Earth Energy अपने कारोबार के विस्तार के लिए अगले दो सालों में 100 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। कंपनी का मानना है कि भारत में आने वाले कुछ सालों में इलेक्ट्रिक वाहन बाजार तेजी से आगे बढ़ेगा और बढ़ती मांग के अनुसार विकास की एक बड़ी संभावना है। कंपनी टियर-1 और टियर-2 शहरों में पहले ही 250 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश कर चुकी है और अब दो साल में 100 करोड़ रुपये का नया नोवेश करेगी।

Earth Energy अगले दो साल में करेगी 100 करोड़ रुपये का निवेश, बढ़ाएगी उत्पादन क्षमता

कंपनी यह निवेश उत्पादन, प्रौद्योगिकी और अनुसंधान और विकास को बढ़ावा देने के लिए करेगी। कंपनी ने साझा किया कि पीई (निजी इक्विटी) खिलाड़ियों के अलावा संस्थागत और रणनीतिक निवेशकों के माध्यम से धन जुटाया जाएगा। स्थायी तरीके से बढ़ने के उद्देश्य के तहत कंपनी पुश-आधारित मांग मॉडल के बजाय पुल-आधारित मांग मॉडल को विकसित करने पर काम कर रही है। Earth Energy की योजना 2024 तक चार वाहन उतारने की है जिसमें दो स्कूटर, एक मोटरसाइकिल और एक वाणिज्यिक वाहन शामिल हैं।

Earth Energy अगले दो साल में करेगी 100 करोड़ रुपये का निवेश, बढ़ाएगी उत्पादन क्षमता

वाहन निर्माता ने स्कूटरों के लिए अगले साल जनवरी-फरवरी से अपनी उत्पादन क्षमता को बढ़ाकर 3,500 यूनिट प्रति माह करने की योजना तैयार की है। वहीं, मोटरसाइकिल के लॉन्च होने के बाद, प्रति माह अतिरिक्त 1,000 यूनिट का उत्पादन किया जाएगा।

Earth Energy अगले दो साल में करेगी 100 करोड़ रुपये का निवेश, बढ़ाएगी उत्पादन क्षमता

इलेक्ट्रिक वाहनों के निर्माण के साथ अर्थ एनर्जी चार्जिंग सुविधा पर भी ध्यान दे रह है। कंपनी ने कहा है कि उसके वाहन सरकारी और निजी दोनों द्वारा स्थापित किए जा रहे सभी सार्वजनिक चार्जिंग स्टेशनों के अनुरूप हैं।

Earth Energy अगले दो साल में करेगी 100 करोड़ रुपये का निवेश, बढ़ाएगी उत्पादन क्षमता

अर्थ एनर्जी भारत में Glyde रेंज ई-स्कूटर को दो वेरिएंट में पेश करती है। लो-स्पीड Glyde SX 25 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड के साथ आती है जबकि हाई-स्पीड मॉडल की टॉप स्पीड 90 किमी प्रति घंटे तक जाती है। लो-स्पीड मॉडल को पूरे देश में बिना ड्राइविंग लाइसेंस के चलाया जा सकता है।

Earth Energy अगले दो साल में करेगी 100 करोड़ रुपये का निवेश, बढ़ाएगी उत्पादन क्षमता

कंपनी ने एक ई-बाइक Evolve Z को भी लॉन्च किया है जो 1.42 लाख रुपये की कीमत पर उपलब्ध है। मुंबई आधारित अर्थ ईवी अपने वाहनों में 96 प्रतिशत लोकल पार्ट्स का इस्तेमाल करने का दावा करती है।

Earth Energy अगले दो साल में करेगी 100 करोड़ रुपये का निवेश, बढ़ाएगी उत्पादन क्षमता

अर्थ ईवी मुंबई के बाहरी इलाके में इलेक्ट्रिक वाहनों का उत्पादन करती है। इस प्लांट में हर साल 12,000 इलेक्ट्रिक वाहन बनाये जा सकते हैं। हालांकि, कंपनी बहुत जल्द इस प्लांट की क्षमता को बढ़ाकर हर साल 65,000 इलेक्ट्रिक वाहन बनाएगी।

Earth Energy अगले दो साल में करेगी 100 करोड़ रुपये का निवेश, बढ़ाएगी उत्पादन क्षमता

कंपनी इस साल देशभर में 45 नए डीलरशिप भी खोलने वाली है। फिलहाल, कंपनी मुंबई में 7 डीलरशिप के जरिये वाहनों की बिक्री कर रही है। अर्थ ईवी के इलेक्ट्रिक वाहन बिल्ट इन मोबाइल एप्लीकेशन फीचर के साथ आते हैं जिससे राइडर अपने स्मार्टफोन पर लाइव नेविगेशन देख सकता है। अर्थ इलेक्ट्रिक व्हीकल्स सिंगल चार्ज पर 110 किलोमीटर की रेंज प्रदान करते हैं।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Earth energy plans to invest rs 100 crore in next two years
Story first published: Friday, December 31, 2021, 15:33 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X