डुकाटी एक्स डियावेल भारत में हुई लाॅन्च, कीमत 18 लाख रुपये से शुरू

लग्जरी मोटरसाइकिल ब्रांड डुकाटी ने आज भारत में अपनी नई बाइक रेंज डुकाटी एक्स डियावेल को लॉन्च किया है। यह बाइक रेंज 18 लाख रुपये की शुरूआती कीमत पर पेश की गई है। कंपनी ने एक्स डियावेल रेंज में दो बाइक्स को पेश किया है जिसमें एक्स डियावेल डार्क और एक्स डियावेल ब्लैक स्टार शामिल है। एक्स डियावेल डार्क को 18 लाख रुपये और एक्स डियावेल ब्लैक स्टार को 22.60 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर उतारा गया है।

डुकाटी एक्स डियावेल भारत में हुई लाॅन्च, कीमत 18 लाख रुपये से शुरू

डुकाटी XDiavel की बुकिंग दिल्ली-एनसीआर, हैदराबाद, मुंबई, बेंगलुरु, अहमदाबाद और कोच्ची में शुरू कर दी गई है और जल्द ही डिलीवरी भी शुरू की जाएगी। डुकाटी XDiavel भारत में पहले से बिक रही डुकाटी Diavel पर आधारित है लेकिन कंपनी ने XDiavel को कई नए अपडेट के साथ लाया है।

डुकाटी एक्स डियावेल भारत में हुई लाॅन्च, कीमत 18 लाख रुपये से शुरू

डुकाटी XDiavel में कार्बन फाइबर से बने पैनल लगाए गए हैं जो इसके विजुअल अपील को बढ़ाते हैं। इस बाइक में 18-लीटर का फ्यूल टैंक, सिंगल पीस हैंडलबार, एलईडी लाइटिंग, सिंगल साइडेड स्विंगआर्म, अलॉय व्हील्स, और ट्विन बैरल एग्जॉस्ट दिया गया है। कंपनी ने इस बाइक में हाई ग्रिप सूड फैब्रिक का भी इस्तेमाल किया है।

डुकाटी एक्स डियावेल भारत में हुई लाॅन्च, कीमत 18 लाख रुपये से शुरू

फीचर्स

फीचर्स की बात करें तो डुकाटी XDiavel में 3.5 इंच का टीएफटी फुल कलर डिस्प्ले दिया है जिसे ब्लूटूथ के जरिये स्मार्टफोन से कनेक्ट किया जा सकता है। इस बाइक में राइडर को कई तरह के इलेक्ट्रॉनिक फीचर्स मिलते हैं। इसमें तीन राइडिंग मोड, कॉर्नरिंग एबीएस, ट्रैक्शन कंट्रोल, पॉवर लॉन्च और क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स मिलते हैं।

डुकाटी एक्स डियावेल भारत में हुई लाॅन्च, कीमत 18 लाख रुपये से शुरू

बाइक में आगे अपसाइड डाउन टेलीस्कोपिक फोर्क और पीछे मोनोशॉक सस्पेंशन सेटअप दिया गया है। बाइक का सस्पेंशन पूरी तरह एडजस्टेबल है और राइडर की सुविधा के अनुसार एडजस्ट किया जा सकता है। बाइक में आगे 320 एमएम का डुअल डिस्क और पीछे 265 एमएम का सिंगल डिस्क ब्रेक दिया गया है। इसके अलावा बाइक में 17-इंच के अलॉय व्हील्स लगाए गए हैं। डुकाटी XDiavel का कुल वजन 247 किलोग्राम है।

डुकाटी एक्स डियावेल भारत में हुई लाॅन्च, कीमत 18 लाख रुपये से शुरू

इंजन

डुकाटी XDiavel में लिक्विड कूल्ड 1262 सीसी का बीएस6 इंजन लगाया गया है जो कि 9500 आरपीएम पर 158 बीएचपी और 5000 आरपीएम पर 127 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करता है। बाइक में स्लीपर असिस्ट क्लच और राइड-बाय-वायर इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है। उत्सर्जन नियमों के अनुसार अपग्रेड करने के बाद भी इसकी पावर और टॉर्क आउटपुट में कमी नहीं आई है।

डुकाटी एक्स डियावेल भारत में हुई लाॅन्च, कीमत 18 लाख रुपये से शुरू

डुकाटी ने लॉन्च की एडवेंचर बाइक

बता दें कि डुकाटी पिछले महीने ही भारत में अपनी नई एडवेंचर बाइक मल्टीस्ट्राडा वी4 को लॉन्च कर चुकी है। भारत में इस बाइक को 18.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर पेश किया गया है। यह दुनिया की पहली मोटरसाइकिल है जिसके फ्रंट और रियर में राइडर असिस्टेंस राडार सिस्टम का इस्तेमाल किया गया है।

डुकाटी एक्स डियावेल भारत में हुई लाॅन्च, कीमत 18 लाख रुपये से शुरू

डुकाटी मल्टीस्ट्राडा वी4 को तीन वैरिएंट- स्टैंडर्ड, वी4 एस और वी4 एस स्पोर्ट में उपलब्ध किया गया है। कंपनी इस बाइक को भारत में सीमित संख्या में बेचने वाली है। कंपनी ने बताया है कि बाइक की डिलीवरी के साथ कस्टमर टेस्ट राइड को भी जल्द ही शुरू किया जाएगा।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Ducati xdiavel launched in india price features specifications details
Story first published: Thursday, August 12, 2021, 16:53 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X