Ducati की दमदार परफार्मेंस वाली बाइक Supersport 950 जल्द होगी लाॅन्च, जानें क्या है खासियत

कुछ हफ्ते पहले भारतीय बाजार में पेश की गई नई डुकाटी मल्टीस्ट्राडा वी4 (Ducati Multistrada V4) के बाद, कंपनी अब देश में नई सुपरस्पोर्ट 950 (Supersport 950) बीएस 6 पेश करने की तैयारी कर रही है। इटालियन प्रीमियम बाइक निर्माता ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर बाइक को टीज किया है जिससे संकेत मिलता है कि कंपनी इसे जल्द ही लॉन्च करेगी। नई यूरो5/बीएस 6 डुकाटी सुपरस्पोर्ट 950 बाइक पहले से ही अंतरराष्ट्रीय बाजार में बेची जा रही बेची जा रही है।

Ducati की दमदार परफार्मेंस वाली बाइक Supersport 950 जल्द होगी लाॅन्च, जानें क्या है खासियत

नई Supersport 950 के भारत में दो वेरिएंट - स्टैंडर्ड और एस में लॉन्च होने की संभावना है। दोनों ट्रिम्स पहले ही अंतरराष्ट्रीय स्तर पर लॉन्च किए जा चुके हैं। बेस ट्रिम को स्टैंडर्ड उपकरण मिलते हैं, वहीं टॉप ट्रिम में पूरी तरह से एडजस्ट होने वाला Ohlins सस्पेंशन सेटअप और पैसेंजर सीट कवर दिया गया है।

Ducati की दमदार परफार्मेंस वाली बाइक Supersport 950 जल्द होगी लाॅन्च, जानें क्या है खासियत

दोनों ट्रिम्स में समान 937cc, L-ट्विन सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन लगाया गया है, जो 9,000rpm पर 108.6bhp की पावर और 6,500rpm पर 93Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। ट्रांसमिशन विकल्प में छह-स्पीड गियरबॉक्स यूनिट शामिल है।

Ducati की दमदार परफार्मेंस वाली बाइक Supersport 950 जल्द होगी लाॅन्च, जानें क्या है खासियत

बाहर की तरफ, नई सुपरस्पोर्ट में कुछ महत्वपूर्ण स्टाइलिंग परिवर्तन प्राप्त हुए हैं जिनमें नए शार्प लुकिंग, वी4-प्रेरित हेडलैंप और नए डिजाइन के बॉडी पैनल शामिल हैं। अपडेटेड स्टाइलिंग के अलावा, बाइक में एक नया सिक्स-एक्सिस IMU सेंसर लगाया गया है जो मोटरसाइकिल के लीन और पिच को मापने का काम करता है।

Ducati की दमदार परफार्मेंस वाली बाइक Supersport 950 जल्द होगी लाॅन्च, जानें क्या है खासियत

नए IMU सिस्टम को शामिल करने से राइडर असिस्ट फीचर्स जैसे कॉर्नरिंग ABS, ट्रैक्शन कंट्रोल और व्हीली कंट्रोल में मदद मिलती है। बाइक में तीन राइडिंग मोड-स्पोर्ट, टूरिंग और अर्बन भी मिलते हैं। इसके अलावा, मोटरसाइकिल के अन्य प्रमुख अपडेट में इसकी नई 4.3-इंच TFT डिस्प्ले यूनिट शामिल है।

Ducati की दमदार परफार्मेंस वाली बाइक Supersport 950 जल्द होगी लाॅन्च, जानें क्या है खासियत

नई सुपरस्पोर्ट के अगले महीने भारत में लॉन्च होने की संभावना है। यह कावासाकी निंजा 1000 (Kawasaki Ninja 1000) स्पोर्ट टूरिंग मोटरसाइकिल को टक्कर देना जारी रखेगा।

Ducati की दमदार परफार्मेंस वाली बाइक Supersport 950 जल्द होगी लाॅन्च, जानें क्या है खासियत

बता दें कि कंपनी ने 12 अगस्त को भारतीय बाजार में अपनी नई क्रूजर बाइक रेंज Ducati Diavel को लॉन्च किया है। यह बाइक रेंज 18 लाख रुपये की शुरूआती कीमत पर पेश की गई है। प्रीमियम बाइक निर्माता Ducati इस साल भारत में आक्रामक तरीके से नई और अपडेटेड बाइक लॉन्च कर रही है। इस साल भारत में डुकाटी Streetfighter V4, Multistrada 950S GP, Panigale V4, और Diavel 1260 को लॉन्च कर चुकी है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Ducati supersport 950 soon to launch in india features details
Story first published: Thursday, August 26, 2021, 18:23 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X