Ducati SuperSport 950 BS6 भारतीय बाजार में हुई लॉन्च, जानें क्या है कीमत और फीचर्स

प्रीमियम बाइक निर्माता कंपनी Ducati India ने भारतीय बाजार में बीएस6 उत्सर्जन आधारित अपनी नई Ducati SuperSport 950 को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस मोटरसाइकिल को दो वेरिएंट्स- स्टैंडर्ड और एस में पेश किया है। जहां इसके बेस मॉडल को 13.49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर उतारा गया है।

Ducati SuperSport 950 BS6 भारतीय बाजार में हुई लॉन्च, जानें क्या है कीमत और फीचर्स

वहीं इसके ज्यादा प्रीमियम मॉडल, जो फुली ए़डजस्टेबल ओहलिन्स सस्पेंशन और एक पिलियन सीट कवर से आता है, उसकी कीमत 15.49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है। Ducati SuperSport 950 S वैरिएंट के विपरीत स्टैंडर्ड SuperSport 950 में आगे 43mm यूएसडी मार्ज़ोची फ्रंट फोर्क्स लगाए गए हैं।

Ducati SuperSport 950 BS6 भारतीय बाजार में हुई लॉन्च, जानें क्या है कीमत और फीचर्स

जबकि पीछे एक सैक्स मोनो-शॉक सस्पेंशन सेटअप दिया गया है। इनके इंजन की बात करें तो इन दोनों वैरिएंट्स में एक ही इंजन का विकल्प दिया गया है। कंपनी ने इसमें BS6 उत्सर्जन आधारित 937cc, L-ट्विन सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन का इस्तेमाल किया है।

Ducati SuperSport 950 BS6 भारतीय बाजार में हुई लॉन्च, जानें क्या है कीमत और फीचर्स

यह इंजन 9,000 आरपीएम पर 108.6 बीएचपी की पावर और 6,500 आरपीएम पर 93 न्यूटन मीटर का अधिकतम टॉर्क प्रदान करता है। इस इंजन के साथ कंपनी ने 6-स्पीड गियरबॉक्स का इस्तेमाल किया है। बता दें कि कंपनी ने इसके दोनों वैरिएंट्स में कई स्टैंडर्ड फीचर्स दिए हैं।

Ducati SuperSport 950 BS6 भारतीय बाजार में हुई लॉन्च, जानें क्या है कीमत और फीचर्स

इस स्टैंडर्ड फीचर्स में कंपनी ने एक एलईडी हेडलाइट, एक 4.3 इंच का फुल-टीएफटी डिस्प्ले, एक सिंगल साइडेड स्विंगआर्म, उठा हुआ हैंडलबार, रीवाइज्ड सीट, तीन-स्पोक ‘वाई' एल्यूमीनियम व्हील और पिरेली डियाब्लो रोसो 3 टायर इस्तेमाल किए हैं।

Ducati SuperSport 950 BS6 भारतीय बाजार में हुई लॉन्च, जानें क्या है कीमत और फीचर्स

इसके अलावा नए BS6 मॉडल की स्टाइलिंग की बात करें तो इसमें एक अपडेटेड हेडलाइट डिज़ाइन, एक स्पोर्टियर फेयरिंग, एक मस्कुलर फ्यूल टैंक, एक लंबा विंडस्क्रीन, रियर-व्यू मिरर इंटीग्रेटेड फ्रंट टर्न इंडिकेटर्स, एक स्टेप-अप सैडल और एक ट्विन-पॉड एग्जॉस्ट आउटलेट इस्तेमाल किया गया है।

Ducati SuperSport 950 BS6 भारतीय बाजार में हुई लॉन्च, जानें क्या है कीमत और फीचर्स

बाइक में एक नया सिक्स-एक्सिस IMU सेंसर लगाया गया है जो मोटरसाइकिल के लीन और पिच को मापने का काम करता है। इससे राइडर असिस्ट फीचर्स जैसे कॉर्नरिंग ABS, ट्रैक्शन कंट्रोल और व्हीली कंट्रोल में मदद मिलती है। बाइक में तीन राइडिंग मोड-स्पोर्ट, टूरिंग और अर्बन भी मिलते हैं।

Ducati SuperSport 950 BS6 भारतीय बाजार में हुई लॉन्च, जानें क्या है कीमत और फीचर्स

नई Ducati SuperSport 950 BS6 भारतीय बाजार में Kawasaki Ninja 1000 SX के साथ मुकाबला करती है। ताजा जानकारी के अनुसार Ducati India ने नई SuperSport 950 BS6 के लिए बुकिंग स्वीकार करना शुरू कर दिया है और माना जा रहा है कि इसकी डिलीवरी बहुत जल्द ही शुरू हो सकती है। बता दें कि कंपनी ने 12 अगस्त को भारतीय बाजार में अपनी नई क्रूजर बाइक रेंज Ducati Diavel को लॉन्च किया था।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Ducati supersport 950 bs6 launched in india at rs 13 49 lakhs features details
Story first published: Thursday, September 9, 2021, 14:44 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X