Ducati Streetfighter V4 Pre-Bookings: डुकाटी स्ट्रीटफाइटर वी4 की प्री-बुकिंग हुई शुरू, जल्द होगी लाॅन्च

इस साल डुकाटी भारत में कई नई बाइक मॉडल्स लॉन्च करने वाली है। कंपनी ने बीते मार्च महीने में दो स्क्रैंबलर बाइक नाइटशिफ्ट और डेजर्ट स्लेड को लॉन्च किया है। वहीं अब नई बाइक्स की लिस्ट में एक और हाई परफॉर्मेंस सुपर बाइक शामिल होने जा रही है। अभी हाल ही में डुकाटी ने भारत में कुछ चुनिंदा डीलरशिप पर स्ट्रीटफाइटर वी4 की बुकिंग शुरू की है।

Ducati Streetfighter V4 Pre-Bookings: डुकाटी स्ट्रीटफाइटर वी4 की प्री-बुकिंग हुई शुरू, जल्द होगी लाॅन्च

रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी अगले कुछ सप्ताह में यह बाइक लॉन्च कर देगी। हालांकि, अभी कंपनी ने आधिकारिक रूप से कोई जानकारी साझा नहीं की है। डुकाटी स्ट्रीटफाइटर वी4 कंपनी की फ्लैगशिप नेकेड बाइक है। इसमें डुकाटी पैनिगल वी4 का इंजन लगाया गया है। कंपनी इस बाइक को पिछले साल ही लॉन्च करने वाली थी, लेकिन कोरोना महामारी के कारण लॉन्च को टाल दिया गया।

Ducati Streetfighter V4 Pre-Bookings: डुकाटी स्ट्रीटफाइटर वी4 की प्री-बुकिंग हुई शुरू, जल्द होगी लाॅन्च

डुकाटी स्ट्रीटफाइटर वी4 में 1,103 सीसी का लिक्विड कूल्ड 4 वाल्व इंजन लगाया गया है जो कि 12,750 आरपीएम पर 205 बीएचपी का पॉवर प्रदान करता है। इतना बड़ा इंजन लगे होने के बावजूद बाइक का कुल वजन केवल 178 किलोग्राम है, जिससे इसे एक बेहतर पॉवर टू वेट रेशियो मिलता है।

Ducati Streetfighter V4 Pre-Bookings: डुकाटी स्ट्रीटफाइटर वी4 की प्री-बुकिंग हुई शुरू, जल्द होगी लाॅन्च

इसमें कंपनी ने लेटेस्ट जनरेशन की इलेक्ट्रॉनिक टेक्नोलॉजी शामिल की हैं। डुकाटी स्ट्रीटफाइटर वी4 को EICMA 2019 में सबसे खूबसूरत बाइक का खिताब भी मिल चुका है।

Ducati Streetfighter V4 Pre-Bookings: डुकाटी स्ट्रीटफाइटर वी4 की प्री-बुकिंग हुई शुरू, जल्द होगी लाॅन्च

अंतरराष्ट्रीय बाजार में यह बाइक दो रंग विकल्प- डार्क स्टेल्थ और डुकाटी रेड में उपलब्ध है। भारत में डुकाटी स्ट्रीटफाइटर वी4 का मुलाबला कावासाकी जेड एच2, यामाहा एमटी10, अप्रीलिया ट्यूनो वी4, केटीएम 1290 सुपर ड्यूक, बीएमडब्ल्यू एस1000 आर और यामाहा एमटी-10 से होने वाला है।

Ducati Streetfighter V4 Pre-Bookings: डुकाटी स्ट्रीटफाइटर वी4 की प्री-बुकिंग हुई शुरू, जल्द होगी लाॅन्च

डुकाटी स्ट्रीटफाइटर वी4 एक ऐसी बाइक है जो टॉप-ऑफ-द-सेगमेंट परफॉर्मेंस में सबसे ऊपर दिखती है और साथ ही इसे रोजाना एक फन टू राइड के लिए भी इस्तेमाल किया जा सकता है।

Ducati Streetfighter V4 Pre-Bookings: डुकाटी स्ट्रीटफाइटर वी4 की प्री-बुकिंग हुई शुरू, जल्द होगी लाॅन्च

डुकाटी पैनिगल वी4 की तरह ही यह स्ट्रीटफाइटर बाइक भी दो वेरिएंट्स में उपलब्ध होगी, जिनके क्रमशः स्टैंडर्ड और एस शामिल है। इनकी कीमत लगभग 18 लाख रुपये के आसपास रहने की उम्मीद है।

Ducati Streetfighter V4 Pre-Bookings: डुकाटी स्ट्रीटफाइटर वी4 की प्री-बुकिंग हुई शुरू, जल्द होगी लाॅन्च

स्ट्रीटफाइटर वी 4 के बेस वेरिएंट के फ्रंट में शोवा का 43 मिलीमीटर फोर्क और रियर में सच्स का मोनोशॉक सस्पेंशन मिलेगा। ये दोनों ही सेटअप पूरी तरह से एडजस्टेबल होंगे। वहीं, इसके टॉप वेरिएंट- एस में ओहलिन का इलेक्ट्रॉनिक सस्पेंशन सेटअप दिया जाएगा।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Ducati Streetfighter V4 pre booking opens features engine features performance details. Read in Hindi.
Story first published: Tuesday, April 13, 2021, 18:10 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X