Ducati ने भारत में लाॅन्च की 11 लाख रुपये की नई बाइक, जानें क्या हैं खूबियां

प्रमुख बाइक निर्माता डुकाटी ने भारत में अपनी नई बाइक डुकाटी स्क्रैम्बलर डेजर्ट स्लेड फास्टहाउस (Ducati Scrambler Desert Sled Fasthouse) को 10.99 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत पर लॉन्च किया है। यह एक लिमिटेड एडिशन बाइक है जिसे सीमित संख्या में उपलब्ध किया गया है। डुकाटी स्क्रैम्बलर डेजर्ट स्लेज फास्टहाउस को डुकाटी स्क्रैम्बलर और अमेरिकी अपैरल ब्रांड फास्टहाउस के बीच सहयोग के प्रतिक के रूप में लॉन्च किया गया है।

Ducati ने भारत में लाॅन्च की 11 लाख रुपये की नई बाइक, जानें क्या हैं खूबियां

कंपनी दुनिया भर में इस बाइक की केवल 800 यूनिट की उपलब्ध करेगी। स्टैंडर्ड डेजर्ट स्लेड की तुलना में, फास्टहाउस संस्करण 10,000 रुपये अधिक महंगा है। डुकाटी के अनुसार इस बाइक की बुकिंग शुरू होते कुछ मिनटों के भीतर ही सभी यूनिट बेच ली गई। बाइक निर्माता का कहना है कि डेजर्ट स्लेड फास्टहाउस डुकाटी की बाइक रेंज में सबसे सक्षम ऑफ-रोड बाइक्स में से एक है। यह बाइक खासतौर पर रोमांचक राइड और ऑफरोडिंग के लिए तैयार की गई है।

Ducati ने भारत में लाॅन्च की 11 लाख रुपये की नई बाइक, जानें क्या हैं खूबियां

अपने स्टैंडर्ड वेरिएंट से अलग, डुकाटी स्क्रैम्बलर डेजर्ट स्लेड फास्टहाउस में स्पेशल डिजाइन और बॉडी पेंट का इस्तेमाल किया गया है। इस बाइक के ग्राफिक्स मिंट 400 में भाग लेने वाली डुकाटी स्क्रैंबलर बाइक्स से प्रेरित है। मिंट 400 अमेरिका की सबसे पुरानी और सबसे प्रतिष्ठित ऑफ-रोड रेस है जो हर साल अमेरिका में आयोजित किया जाता है।

Ducati ने भारत में लाॅन्च की 11 लाख रुपये की नई बाइक, जानें क्या हैं खूबियां

इस बाइक में मुख्य रूप से ब्लैक और ग्रे का इस्तेमाल किया गया है वहीं फ्यूल टैंक पर ज्योमेट्री ग्राफिक्स दिया गया है। बाइक में रेड फ्रेम के साथ एल्युमीनियम इंजन गार्ड लगाया गया है जिसमें 800 लिमिटेड एडिशन मार्क है।

Ducati ने भारत में लाॅन्च की 11 लाख रुपये की नई बाइक, जानें क्या हैं खूबियां

इस बाइक में स्टैंडर्ड डुकाटी डेजर्ट स्लेड के 803cc एल-ट्विन वाल्व इंजन का इस्तेमाल किया गया है। जो 8,250 आरपीएम पर 73 बीएचपी पॉवर और 5,750 आरपीएम पर 66.2 न्यूटन मीटर का टॉर्क प्रदान करता है। बाइक में स्लिपर असिस्ट क्लच के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है।

Ducati ने भारत में लाॅन्च की 11 लाख रुपये की नई बाइक, जानें क्या हैं खूबियां

स्टैंडर्ड वेरिएंट की तरह ही फास्टहाउस एडिशन में भी वेट मल्टीप्लेट क्लच हाइड्रोलिक कंट्रोल के साथ दिया गया है। ब्रेक लगाते समय बाइक का संतुलन बनाए रखने के लिए इसमें सर्वो असिस्ट स्लिपर फंक्शन मिलता है जो बाइक के पिछले पहिये को फिसलने से बचाता है।

Ducati ने भारत में लाॅन्च की 11 लाख रुपये की नई बाइक, जानें क्या हैं खूबियां

बता दें कि डुकाटी ने सितंबर 2021 में भारत में नई मॉन्स्टर (2021 Ducati Monster) को लॉन्च किया है। यह बाइक 10.99 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत पर उपलब्ध की गई है। यह एक नेकेड स्ट्रीटरेसर बाइक है जिसे एल्युमीनियम ट्रेलिस फ्रेम पर बनाया गया है।

Ducati ने भारत में लाॅन्च की 11 लाख रुपये की नई बाइक, जानें क्या हैं खूबियां

डुकाटी अपनी एक और नई बाइक Scrambler 1100 Tribute Pro को भी लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। यह कंपनी की प्रीमियम क्लासिक स्क्रैंबलर बाइक है जिसका डिजाइन Ducati 750 Sport से लिया गया है। इस बाइक में 1079cc का दमदार इंजन लगाया गया है जो 84 बीएचपी का पॉवर और 88 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करता है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Ducati scrambler desert sled fasthouse launched in india price features details
Story first published: Tuesday, November 2, 2021, 16:05 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X