डुकाटी Panigale V4 और Diavel 1260 भारत में हुई लॉन्च, बुकिंग शुरू, जानें कीमत व डिलीवरी के बारें में

डुकाटी ने Panigale V4 और Diavel 1260 को भारत में लॉन्च कर दिया है, इन्हें क्रमशः 23.50 लाख रुपये व 18.49 लाख रुपये की कीमत पर लाया गया है। दोनों ही बाइक्स की बुकिंग कंपनी के सभी डीलरशिप पर शुरू कर दिया गया है और लॉकडाउन के हटने के बाद डिलीवरी भी तुरंत शुरू की जायेगी।

Ducati Panigale V4 and Diavel 1260 BS6 Launched: डुकाटी Panigale V4 और Diavel 1260 भारत में हुई लॉन्च, बुकिंग शुरू, जानें कीमत व डिलीवरी के बारें में

2021 Panigale V4

Panigale V4 के बीएस6 मॉडल को वी4 व वी4 एस वैरिएंट में लाया गया है, इसकी कीमत क्रमशः 23.50 लाख रुपये व 28।40 लाख रुपये रखी गयी है। इसका बीएस6 इंजन अब 13,000 आरपीएम पर 214 एचपी का पॉवर व 9500 आरपीएम पर 124 न्यूटन मीटर का टार्क प्रदान करता है।

Ducati Panigale V4 and Diavel 1260 BS6 Launched: डुकाटी Panigale V4 और Diavel 1260 भारत में हुई लॉन्च, बुकिंग शुरू, जानें कीमत व डिलीवरी के बारें में

बीएस6 वर्जन में किसी भी तरह की पॉवर की कमी ना हो इसलिए अब एग्जॉस्ट बड़े कैटलिस्ट (10 मिमी लंबी) व नई तकनीक का उपयोग करती है जो कि प्रदूषण वाले गैसों को कन्वर्ट करने की क्षमता को अधिकतम करने का काम करता है। इस बाइक में कई स्ट्रक्चरल, एयरोडायनामिक व इलेक्ट्रॉनिक बदलाव किये गये हैं जो स्थिरता व प्रतिक्रिया को तेज करने का काम करता है।

Ducati Panigale V4 and Diavel 1260 BS6 Launched: डुकाटी Panigale V4 और Diavel 1260 भारत में हुई लॉन्च, बुकिंग शुरू, जानें कीमत व डिलीवरी के बारें में

इस बाइक में प्लेक्सिग्लास, हेडलाइट फेयरिंग व साइड फेयरिंग, रेडिएटर के ऊपर एयर फ्लो के लिए लेटरल एक्सट्रैक्टर व एयरोडायनामिक उपकरण दिए गये हैं। नए इलेक्ट्रॉनिक पैकेज की बात करें तो इसमें नया जनरेशन डुकाटी ट्रैक्शन कंट्रोल दिया गया है। साथ ही इसमें नया राइडिंग स्ट्रेटेजी दिया गया है जो दो अलग कॉन्फिगरेशन के बीच तुलना करने देता है ताकि बेस्ट सेटअप का चुनाव किया जा सके.

Ducati Panigale V4 and Diavel 1260 BS6 Launched: डुकाटी Panigale V4 और Diavel 1260 भारत में हुई लॉन्च, बुकिंग शुरू, जानें कीमत व डिलीवरी के बारें में

Panigale V4 में चेन गार्ड फिन जोड़ा गया है सभी समय पर चेन को किसी भी खतरनाक कांटेक्ट में आने से रोकता है. इसमें हीटेड ग्रिप भी दिया गया है, साथ ही इग्निशन की में पहले से मॉडर्न ग्रिप दिया गया है. इसमें सेल्फ ब्लीडिंग ब्रेक व कल्च पंप दिए गये है जिसका पहली बार उपयोग सुपरलेग्गेरा वी4 में किया गया था.

Ducati Panigale V4 and Diavel 1260 BS6 Launched: डुकाटी Panigale V4 और Diavel 1260 भारत में हुई लॉन्च, बुकिंग शुरू, जानें कीमत व डिलीवरी के बारें में

2021 Diavel 1260

Diavel 1260 को 1260 व 1260 एस वैरिएंट में लाया गया है, इसकी कीमत क्रमशः 18.49 लाख रुपये व 21.49 लाख रुपये रखी गयी है. 1260 बीएस6 मॉडल 5 किलोग्राम अधिक वजनी हो गयी है जिस वजह से इसका कर्ब वजन 249 किलोग्राम हो गया है, 1260 एस मॉडल स्टैण्डर्ड मॉडल के मुकाबले 2 किलोग्राम हल्की है.

Ducati Panigale V4 and Diavel 1260 BS6 Launched: डुकाटी Panigale V4 और Diavel 1260 भारत में हुई लॉन्च, बुकिंग शुरू, जानें कीमत व डिलीवरी के बारें में

इसका 1262cc 90-डिग्री V-ट्विन इंजन अब 9500 आरपीएम पर 3 बीएचपी अधिक 162 बीएचपी का पॉवर व 7500 आरपीएम पर 129 न्यूटन मीटर का टार्क प्रदान करता है. इसमें छह स्पीड गियरबॉक्स स्टैण्डर्ड रूप से दिया गया है व 1260 एस मॉडल में 2-वे किव्क शिफ्टर स्टैण्डर्ड रूप से दिया गया है.

Ducati Panigale V4 and Diavel 1260 BS6 Launched: डुकाटी Panigale V4 और Diavel 1260 भारत में हुई लॉन्च, बुकिंग शुरू, जानें कीमत व डिलीवरी के बारें में

स्टैंडर्ड व S दोनों मॉडलों में हाई-स्पेक इलेक्ट्रॉनिक्स पैकेज मिलेंगे, जिसमें मल्टी-स्टेज ट्रैक्शन कंट्रोल, व्हीली कंट्रोल, इंजन ब्रेक कंट्रोल, कॉर्नरिंग ABS, राइडिंग मोड, लॉन्च कंट्रोल और बहुत कुछ शामिल हैं। कंपनी 2021 में लॉन्च करने वाली 12 मॉडल्स में 8 मॉडल्स लॉन्च कर चुकी है.

Most Read Articles

Hindi
English summary
Ducati Panigale V4 and Diavel 1260 BS6 Launched, Bookings Start. Read in Hindi.
Story first published: Monday, June 7, 2021, 16:04 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X