YouTube

Ducati Multistrada V4 Pikes Peak Edition: डुकाटी मल्टीस्ट्राडा वी4 पाइक्स पीक एडिशन जल्द होगी लाॅन्च

डुकाटी ने साल 2020 के अंत में पाइक्स पीक एडिशन मल्टीस्ट्राडा वी4 का खुलासा किया था। इस बाइक की टेस्टिंग पिछले कुछ महीनों से चल रही थी। वहीं एक तजा रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि यह बाइक अब प्रोडक्शन के काफी करीब है। रिपोर्ट के मुताबिक डुकाटी मल्टीस्ट्राडा वी4 पाइक्स पीक को अंतरराष्ट्रीय बाजार में इस साल के अंत तक लॉन्च कर दिया जाएगा। वहीं, भारत में कंपनी इसे 2022 में लॉन्च कर सकती है।

Ducati Multistrada V4 Pikes Peak Edition: डुकाटी मल्टीस्ट्राडा वी4 पाइक्स पीक एडिशन जल्द होगी लाॅन्च

बताया जाता है कि डुकाटी मल्टीस्ट्राडा वी4 पाइक्स पीक एडिशन में स्टैंडर्ड मल्टीस्ट्राडा वी4 के मुकाबले छोटे टायर मिलेंगे। मल्टीस्ट्राडा वी4 पाइक्स पीक में 17-इंच के टायर दिए जा सकते हैं जबकि स्टैंडर्ड मल्टीस्ट्राडा वी4 में कंपनी 19-इंच के टायर का इस्तेमाल करती है।

Ducati Multistrada V4 Pikes Peak Edition: डुकाटी मल्टीस्ट्राडा वी4 पाइक्स पीक एडिशन जल्द होगी लाॅन्च

डुकाटी पाइक्स पीक एडिशन में मल्टीस्ट्राडा 1200 और मल्टीस्ट्राडा 1260 को पहले लॉन्च कर चुकी है। कंपनी पाइक्स पीक एडिशन मल्टीस्ट्राडा वी4 में भी पहले लॉन्च की गई मल्टीस्ट्राडा से कुछ फीचर्स को लेने वाली है।

Ducati Multistrada V4 Pikes Peak Edition: डुकाटी मल्टीस्ट्राडा वी4 पाइक्स पीक एडिशन जल्द होगी लाॅन्च

डुकाटी मल्टीस्ट्राडा वी4 पाइक्स पीक में सिंगल साइडेड स्विंगआर्म दिया जाएगा। इसके अलावा बाइक में ओहलिंस सस्पेंशन और मार्चेसीनी के फोर्ज्ड एल्यूमीनियम स्पोक व्हील्स का इस्तेमाल किया जाएगा।

Ducati Multistrada V4 Pikes Peak Edition: डुकाटी मल्टीस्ट्राडा वी4 पाइक्स पीक एडिशन जल्द होगी लाॅन्च

इस बाइक में डुकाटी स्ट्रीटफाइटर वी4 के जैसा ही रेडियल माउंटेड ब्रेक कैलिपर दिया जाएगा। इंजन की बात करें तो इस बाइक में डुकाटी पनिगाले वी4 के प्रेरित इंजन का इस्तेमाल किया जाएगा, जो पॉवर और परफॉरमेंस में पैनिगेल वी4 का मुकाबला करेगा।

Ducati Multistrada V4 Pikes Peak Edition: डुकाटी मल्टीस्ट्राडा वी4 पाइक्स पीक एडिशन जल्द होगी लाॅन्च

डुकाटी मल्टीस्ट्राडा वी4 पाइक्स पीक में 1158 सीसी का इंजन लगाया गया है जो 170 बीएचपी पॉवर और 125 न्यूटन मीटर का टॉर्क प्रदान करता है। इस बाइक में 6-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है जिसके साथ स्लिपर क्लच दिया गया है जो क्विक शिफ्टर तकनीक पर काम करती है।

Ducati Multistrada V4 Pikes Peak Edition: डुकाटी मल्टीस्ट्राडा वी4 पाइक्स पीक एडिशन जल्द होगी लाॅन्च

यह एक एडवेंचर बाइक है जो सामने से स्लिम दिखती है लेकिन इसका डिजाइन काफी अग्रेसिव है। बाइक में डुअल एलईडी हेडलैंप और इंटीग्रेटेड एलईडी डीआरएल लाइट दिए हैं। हेडलाइट के नीचे हवा अंदर जाने के लिए एयर इन्टेक वेंट दिया गया है।

Ducati Multistrada V4 Pikes Peak Edition: डुकाटी मल्टीस्ट्राडा वी4 पाइक्स पीक एडिशन जल्द होगी लाॅन्च

बाइक के हेडलाइट के ऊपर एक बड़ा पारदर्शी विंडस्क्रीन दिया गया है। इसके अलावा बाइक में नकेल गार्ड, फ्रेम प्रोटेक्टर, इंजन प्रोटेक्टर, और इंजन काउल दिया गया है। बाइक में फुल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है, जिसके साथ जीपीएस नेविगेशन और ट्रैकिंग जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

Ducati Multistrada V4 Pikes Peak Edition: डुकाटी मल्टीस्ट्राडा वी4 पाइक्स पीक एडिशन जल्द होगी लाॅन्च

इस बाइक में सामान रखने के लिए कैरियर भी दिया गया है। स्प्लिट सीट सेटअप के साथ बाइक में कम्फर्टेबल राइड का आनंद उठाया जा सकता है। बाइक के हेडलाइट की रौशनी प्रयाप्त है जिससे इसे अंधेरे में चलाने में कोई परेशानी नहीं होगी।

Ducati Multistrada V4 Pikes Peak Edition: डुकाटी मल्टीस्ट्राडा वी4 पाइक्स पीक एडिशन जल्द होगी लाॅन्च

बाइक में दी गई सबसे खास चीज इसमें मिलने वाला रडार फीचर है, जो बाइक के आगे और पीछे लगाया गया है। रडार तकनीक की मदद से यह बाइक खराब रास्ते का पता लगा सकती है। बाइक में मुख्य रूप से एल्युमीनियम फ्रेम का इस्तेमाल किया गया है। बाइक का सस्पेंशन काफी स्मूथ है जिसके कारण यह पथरीले और चट्टानी रास्तों में आसानी से चल सकती है। इस बाइक का वजन 215 किलोग्राम है। भारत में पेश होने के बाद कंपनी इसकी कीमत कीमत का खुलासा करेगी।

Source: HT AUTO

Most Read Articles

Hindi
English summary
Ducati Multistrada V4 Pikes Peak edition to launch next year. Read in Hindi.
Story first published: Tuesday, March 16, 2021, 11:32 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X