नई Ducati Multistrada V2 एडवेंचर बाइक का हुआ खुलासा, जानें क्या भारत में की जाएगी लॉन्च

बाइक निर्माता कंपनी Ducati Motor Company ने अंतरराष्ट्रीय बाजारों के लिए अपनी नई Ducati Multistrada V2 एडवेंचर-स्पोर्ट मोटरसाइकिल का खुलासा किया है। कंपनी ने इस नई मोटरसाइकिल को दो वैरिएंट- स्टैंडर्ड और 'एस' में पेश किया है। बता दें कि यह बाइक मौजूदा Multistrada 950 को रिप्लेस करने वाली है।

नई Ducati Multistrada V2 एडवेंचर बाइक का हुआ खुलासा, जानें क्या भारत में की जाएगी लॉन्च

नई Ducati Multistrada V2 एडवेंचर-स्पोर्ट मोटरसाइकिल में यूरो5-उत्सर्जन आधारित 937cc, टेस्टास्ट्रेटा 11-डिग्री, ट्विन-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन का इस्तेमाल किया जाएगा। यह इंजन 111.5 बीएचपी की पावर और 98 न्यूटन मीटर का अधिकतम टॉर्क प्रदान करता है।

नई Ducati Multistrada V2 एडवेंचर बाइक का हुआ खुलासा, जानें क्या भारत में की जाएगी लॉन्च

इसका इंजन ऑयल और वाल्व को बदलने के लिए निश्चित अंतराल क्रमशः प्रत्येक 15,000 किमी और 30,000 किमी के लिए निर्धारित किया गया है। जानकारी के अनुसार कंपनी यूरोपीय बाजार में A2 लाइसेंस धारकों के लिए 35kW (47bhp) वैरिएंट भी पेश करेगी।

नई Ducati Multistrada V2 एडवेंचर बाइक का हुआ खुलासा, जानें क्या भारत में की जाएगी लॉन्च

इस बाइक को एक टूरिंग-फोकस्ड डिजाइन दिया गया है, जिसमें एक सेमी-फेयरिंग और एक लंबी विंडस्क्रीन लगाई गई है। अन्य स्टाइलिंग हाइलाइट्स की बात करें तो इस बाइक में ट्विन-पॉड हेडलाइट, मस्कुलर फ्यूल टैंक, स्प्लिट-स्टाइल सैडल और साइड-स्लंग एग्जॉस्ट दिया गया है।

नई Ducati Multistrada V2 एडवेंचर बाइक का हुआ खुलासा, जानें क्या भारत में की जाएगी लॉन्च

अपने पूर्ववर्ती और Ducati Multistrada V4 की तरह ही Ducati की इस नई मोटरसाइकिल में 19-इंच के फ्रंट और 17-इंच के रियर अलॉय व्हील का इस्तेमाल किया जाएगा। नई Ducati Multistrada V4 में कंपनी कई फीचर्स स्टैंडर्ड तौर पर देने वाली है, जो इसके दोनों ही वैरिएंट्स में मिलेंगे।

नई Ducati Multistrada V2 एडवेंचर बाइक का हुआ खुलासा, जानें क्या भारत में की जाएगी लॉन्च

इस फीचर्स में इलेक्ट्रॉनिक राइडर एड्स में कॉर्नरिंग एबीएस, व्हीकल होल्ड कंट्रोल, डुकाटी ट्रैक्शन कंट्रोल और चार राइडिंग मोड (स्पोर्ट, टूरिंग, अर्बन और एंडुरो) शामिल हैं। इसके अलावा Multistrada V4 S वैरिएंट में Ducati स्काईहुक सस्पेंशन ईवीओ सेमी-एक्टिव सस्पेंशन सिस्टम लगाया जाएगा।

नई Ducati Multistrada V2 एडवेंचर बाइक का हुआ खुलासा, जानें क्या भारत में की जाएगी लॉन्च

इसके अलावा इस वैरिएंंट में क्रूज़ कंट्रोल, Ducati कॉर्नरिंग लाइट्स फंक्शन से लैस फुल-एलईडी हेडलाइट, Ducati क्विक शिफ्ट अप एंड डाउन, हैंड्स फ्री सिस्टम, हाई रेजोल्यूशन 5-इंच का कलर TFT डैशबोर्ड और बैकलिट हैंडलबार जैसे फीचर्स दिए जाएंगे।

नई Ducati Multistrada V2 एडवेंचर बाइक का हुआ खुलासा, जानें क्या भारत में की जाएगी लॉन्च

जानकारी के अनुसार Ducati Multistrada V4 के दोनों वैरिएंट को रेड कलर ऑप्शन में पेश किया जाएगा। इसके अलावा इसके S वैरिएंट को नई स्ट्रीट ग्रे लाईवरी में ब्लैक फ्रेम और GP रेड रिम्स के साथ भी उपलब्ध कराय जाएगा। नई Multistrada V4 को नवंबर 2021 से अंतरराष्ट्रीय बाजारों में उपलब्ध होगी। हालांकि इसके इंडिया लॉन्च के बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं मिली है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Ducati multistrada v2 adventure bike revealed for global market details
Story first published: Friday, October 1, 2021, 17:26 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X