डुकाटी Multistrada 950 S GP व्हाइट भारत में हुई लॉन्च, जानें बाइक के बारे में सबकुछ

लग्जरी स्पोर्ट्स बाइक बनाने वाली कंपनी डुकाटी ने भारत में Ducati Multistrada 950 S GP को व्हाइट कलर ऑप्शन में लॉन्च किया है। यह बाइक भारत में 15.69 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर लॉन्च की गई है। बता दें कि डुकाटी Multistrada 950 S का रेड कलर मॉडल पहले से ही उपलब्ध है, जिसकी बिक्री पिछले साल नवंबर से चल रही है।

डुकाटी Multistrada 950 S GP व्हाइट भारत में हुई लॉन्च, जानें बाइक के बारे में सबकुछ

डुकाटी मल्टीस्ट्राडा 950 एस जीपी का इंजन

Ducati Multistrada 950 S GP में 937cc का BS6 कंप्लायंट Testastretta L-twin इंजन लगाया गया है, जो कि 9,000rpm पर 113 Bhp की पावर और 7,750rpm पर 96Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इस सुपरबाइक को 6 स्पीड गियरबॉक्स ऑप्शन में लॉन्च किया गया है। बाइक में क्विक जारशिफ्टर भी दिया गया है। बाइक का कुल वजन 230 किलोग्राम है।

डुकाटी Multistrada 950 S GP व्हाइट भारत में हुई लॉन्च, जानें बाइक के बारे में सबकुछ

डुकाटी मल्टीस्ट्राडा 950 एस जीपी के फीचर्स

Ducati Multistrada 950 S GP में स्पोर्ट, टूरिंग, अर्बन और एंडुरो जैसे 4 राइडिंग मोड्स हैं। इसी के साथ Ducati Skyhook Evo सेमी एक्टिव सस्पेंशन, ट्रैक्शन कंट्रोल, डुकाटी अप/डाउन क्विकशिफ्टर, एबीएस, व्हीकल होल्ड कंट्रोल के साथ ही 5 इंच के टीएफटी डिस्प्ले जैसे फीचर्स भी हैं।

डुकाटी Multistrada 950 S GP व्हाइट भारत में हुई लॉन्च, जानें बाइक के बारे में सबकुछ

BMW और Triumph की बाइक से होगी टक्कर

Ducati Multistrada 950 S GP में कंपनी ने Multistrada 1260 और Multistrada 1260 Enduro के डिजाइन को मिक्स कर दिया है, जिससे यह काफी पावरफुल और कंफर्टेबल दिखती है। इस बाइक की फ्यूल टैंक कैपसिटी 20 लीटर की है। इसकी टक्कर BMW F 900 XR और Triumph Tiger 900 GT जैसी बाइक से होगी, जो कि प्राइस के मामले में किफायती है।

डुकाटी Multistrada 950 S GP व्हाइट भारत में हुई लॉन्च, जानें बाइक के बारे में सबकुछ

डुकाटी ने लॉन्च की नेकेड स्ट्रीटफाइटर बाइक

डुकाटी ने हाल ही में भारतीय बाजार में 2021 Ducati Streetfighter V4 को लॉन्च किया है। यह बाइक दो वैरिएंट - V4 और V4S में पेश की गई है। डुकाटी स्ट्रीटफाइटर V4 और V4 S को क्रमशः 19.99 लाख रुपये और 22.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर लॉन्च किया गया है।

डुकाटी Multistrada 950 S GP व्हाइट भारत में हुई लॉन्च, जानें बाइक के बारे में सबकुछ

डुकाटी स्ट्रीटफाइटर V4 में 1,103cc का लिक्विड कूल्ड 4V इंजन लगाया गया है जो कि 12,750 आरपीएम पर 205 Bhp का पॉवर प्रदान करता है। इतना बड़ा इंजन लगे होने के बावजूद बाइक का कुल वजन केवल 178 किलोग्राम है, जिससे इसे एक बेहतर पॉवर टू वेट रेशियो मिलता है।

डुकाटी Multistrada 950 S GP व्हाइट भारत में हुई लॉन्च, जानें बाइक के बारे में सबकुछ

इसमें कंपनी ने लेटेस्ट जनरेशन की इलेक्ट्रॉनिक टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया है। 2021 Ducati Streetfighter V4 को EICMA 2019 में सबसे खूबसूरत बाइक का खिताब भी मिल चुका है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Ducati Multistrada 950 S GP White launched price Rs 15.69 lakh, features, specifications, details. Read in Hindi.
Story first published: Thursday, May 27, 2021, 10:19 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X