Ducati इंडिया ने दिखाई Streetfighter V4 नेकेड बाइक की झलक, जल्द होगी लाॅन्च

डुकाटी इंडिया (Ducati India) ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर एक बार फिर टीजर के जरिए स्ट्रीटफाइटर वी4 (Streetfighter V4) की झलक दिखाई है। संभावना है कि डुकाटी की इस नेकेड सुपरबाइक (naked superbike)को आने वाले कुछ हफ्तों में भारत में लॉन्च कर सकती है। भारत में डुकाटी डीलरशिप ने मोटरसाइकिल के लिए बुकिंग लेना भी शुरू कर दिया है। हालांकि, कंपनी ने लॉन्च से संबंधित जानकारी अभी नहीं दी है।

Ducati इंडिया ने दिखाई Streetfighter V4 नेकेड बाइक की झलक, जल्द होगी लाॅन्च

डुकाटी स्ट्रीटफाइटर वी4 कंपनी की फ्लैगशिप नेकेड बाइक है। इसमें डुकाटी पैनिगल वी4 का इंजन लगाया गया है। कंपनी इस बाइक को पिछले साल ही लॉन्च करने वाली थी, लेकिन कोरोना महामारी के वजह से लॉन्च को टाल दिया गया था।

Ducati इंडिया ने दिखाई Streetfighter V4 नेकेड बाइक की झलक, जल्द होगी लाॅन्च

डुकाटी स्ट्रीटफाइटर वी4 में 1,103 सीसी का लिक्विड कूल्ड 4 वाल्व इंजन लगाया गया है जो कि 12,750 आरपीएम पर 205 बीएचपी का पॉवर प्रदान करता है। इतना बड़ा इंजन लगे होने के बावजूद बाइक का कुल वजन केवल 178 किलोग्राम है, जिससे इसे एक बेहतर पॉवर टू वेट रेशियो मिलता है।

Ducati इंडिया ने दिखाई Streetfighter V4 नेकेड बाइक की झलक, जल्द होगी लाॅन्च

इसमें कंपनी ने लेटेस्ट जनरेशन की इलेक्ट्रॉनिक टेक्नोलॉजी शामिल की हैं। डुकाटी स्ट्रीटफाइटर वी4 को EICMA 2019 में सबसे खूबसूरत बाइक का खिताब भी मिल चुका है।

Ducati इंडिया ने दिखाई Streetfighter V4 नेकेड बाइक की झलक, जल्द होगी लाॅन्चDucati इंडिया ने दिखाई Streetfighter V4 नेकेड बाइक की झलक, जल्द होगी लाॅन्च

अंतरराष्ट्रीय बाजार में यह बाइक दो रंग विकल्प- डार्क स्टेल्थ और डुकाटी रेड में उपलब्ध है। भारत में डुकाटी स्ट्रीटफाइटर वी4 का मुकाबला Kawasaki ZH2, Yamaha MT 10, Aprilia Tuono V4, KTM 1290 Super Duke और BMW S1000R से होने वाला है।

Ducati इंडिया ने दिखाई Streetfighter V4 नेकेड बाइक की झलक, जल्द होगी लाॅन्चDucati इंडिया ने दिखाई Streetfighter V4 नेकेड बाइक की झलक, जल्द होगी लाॅन्च

डुकाटी स्ट्रीटफाइटर वी4 एक ऐसी बाइक है जो टॉप-ऑफ-द-सेगमेंट परफॉर्मेंस में सबसे ऊपर दिखती है और साथ ही इसे रोजाना एक फन टू राइड के लिए भी इस्तेमाल किया जा सकता है।

Ducati इंडिया ने दिखाई Streetfighter V4 नेकेड बाइक की झलक, जल्द होगी लाॅन्चDucati इंडिया ने दिखाई Streetfighter V4 नेकेड बाइक की झलक, जल्द होगी लाॅन्च

डुकाटी पैनिगल वी4 की तरह ही यह स्ट्रीटफाइटर बाइक भी दो वेरिएंट्स स्टैंडर्ड और एस में उपलब्ध होगी। इनकी कीमत लगभग 18 लाख रुपये के आसपास रहने की उम्मीद है।

Ducati इंडिया ने दिखाई Streetfighter V4 नेकेड बाइक की झलक, जल्द होगी लाॅन्चDucati इंडिया ने दिखाई Streetfighter V4 नेकेड बाइक की झलक, जल्द होगी लाॅन्च

स्ट्रीटफाइटर वी 4 के बेस वेरिएंट के फ्रंट में शोवा का 43 mm फोर्क और रियर में सच्स का मोनोशॉक सस्पेंशन मिलेगा। ये दोनों ही सेटअप पूरी तरह से एडजस्टेबल होंगे। वहीं, इसके टॉप वेरिएंट- एस में ओहलिन का इलेक्ट्रॉनिक सस्पेंशन सेटअप दिया जाएगा।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Ducati India teases Streetfighter V4 again launch soon details. Read in Hindi.
Story first published: Tuesday, May 11, 2021, 12:35 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X