Ducati India ने जारी किया नई BS6 Diavel 1260 का टीजर, जल्द होने वाली है लॉन्च

परफॉर्मेंस बाइक निर्माता कंपनी Ducati India जल्द ही अपनी नई पेशकश BS6 उत्सर्जन आधारित Ducati Diavel 1260 को लॉन्च करने वाली है। इसके साथ ही कंपनी नई BS6 Ducati Panigale V4 को भी लॉन्च करेगी। कंपनी ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर Diavel 1260 का टीजर जारी किया है।

Ducati India ने जारी किया नई BS6 Diavel 1260 का टीजर, जल्द होने वाली है लॉन्च

इस बात से यह साफ होता है कि कंपनी इसे जल्द ही लॉन्च करने वाली है। Ducati Diavel अपने बड़े 1262cc 90-डिग्री V-ट्विन इंजन के BS6 वर्जन के साथ दोबारा आएगी। जानकारी के अनुसार उत्सर्जन नियमों के अनुसार अपग्रेड करने के बाद भी इसकी पावर और टॉर्क आउटपुट में कमी नहीं आई है।

Ducati India ने जारी किया नई BS6 Diavel 1260 का टीजर, जल्द होने वाली है लॉन्च

इस बाइक का इंजन अभी भी 129 न्यूटन मीटर का टार्क पैदा करता है और साथ ही इसका पावर 159 बीएचपी से बढ़कर 162 बीएचपी हो गया है। जहां Ducati Diavel 1260 का वजन 244 किग्रा से 249 किग्रा तक बढ़ गया है, वहीं इसकी ऊंचाई भी कुछ बढ़ी है।

Ducati India ने जारी किया नई BS6 Diavel 1260 का टीजर, जल्द होने वाली है लॉन्च

दोनों वेरिएंट भारतीय बाजार में उतारे जाएंगे और स्टैंडर्ड बाइक ब्लैक फ्रेम के साथ सिनिस्टर लुकिंग ब्लैक कलर में उपलब्ध होगी। इसका S मॉडल ब्लैक कलर में भी उपलब्ध है, लेकिन एक विपरीत रेड ट्रेलिस फ्रेम के साथ मिलता है।

Ducati India ने जारी किया नई BS6 Diavel 1260 का टीजर, जल्द होने वाली है लॉन्च

इसके अलावा साल 2021 के लिए एक नया Ducati रेड कलर स्कीम भी उपलब्ध है। हालांकि भारत में कौन से कलर ऑप्शन मिलेंगे यह साफ नहीं है। आपको बता दें कि इस बाइक का S मॉडल स्टैंडर्ड मॉडल की तुलना में 2 किलो हल्का है।

Ducati India ने जारी किया नई BS6 Diavel 1260 का टीजर, जल्द होने वाली है लॉन्च

स्टैंडर्ड व S दोनों मॉडलों में हाई-स्पेक इलेक्ट्रॉनिक्स पैकेज मिलेंगे, जिसमें मल्टी-स्टेज ट्रैक्शन कंट्रोल, व्हीली कंट्रोल, इंजन ब्रेक कंट्रोल, कॉर्नरिंग ABS, राइडिंग मोड, लॉन्च कंट्रोल और बहुत कुछ शामिल हैं। इस बाइक को 17 लाख रुपये से 20 लाख रुपये, एक्स-शोरूम तक हो सकती है।

Ducati India ने जारी किया नई BS6 Diavel 1260 का टीजर, जल्द होने वाली है लॉन्च

इसके डिजाइन की बात करें तो नई Ducati Diavel 1260 के BS6 वर्जन में कोई बदलाव नहीं किया गया है, जिसका अर्थ है कि Diavel 1260 पहले की तरह ही बहुत ही खतरनाक दिखती रहेगी। मौजूदा मॉडल भारत में 17.70 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) की शुरुआती कीमत पर बिक रहा था।

Ducati India ने जारी किया नई BS6 Diavel 1260 का टीजर, जल्द होने वाली है लॉन्च

लेकिन नई बीएस6 Ducati Diavel 1260 की कीमत की बात करें तो इसकी कीमत कम से कम 18 लाख रुपये, एक्स-शोरूम से शुरू हो सकती है। वहीं कंपनी ने Ducati Panigale V4 को साल 2020 में विंगलेट्स, एक रिट्यून चेसिस व सस्पेंशन सेटअप और थोड़ी टैमर पावर डिलीवरी के साथ एक महत्वपूर्ण अपग्रेड दिया था।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Ducati India Released Teaser Of New BS6 Diavel 1260 Expected Launch Soon Details, Read in Hindi.
Story first published: Monday, May 31, 2021, 14:28 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X