New Ducati Scrambler Range: डुकाटी इंडिया ने स्क्रैम्बलर रेंज की 3 नई बाइक्स की लॉन्च, जानें कीमत

हाई-परफॉर्मेंस बाइक निर्माता कंपनी डुकाटी ने भारतीय बाजार के लिए अपनी स्क्रैम्बलर रेंज को बढ़ाते हुए तीन नई स्क्रैम्बर बाइक्स को बाजार में उतार दिया है। इन बाइक्स में डुकाटी स्क्रैम्बलर आइकन, आइकन डार्क और स्क्रैम्बलर 1100 डार्क प्रो शामिल है।

New Ducati Scrambler Range: डुकाटी इंडिया ने स्क्रैम्बलर रेंज की 3 नई बाइक्स की लॉन्च, जानें कीमत

जहां स्क्रैम्बलर आइकन स्टैंडर्ड को 8.49 लाख रुपये, एक्स-शोरूम की कीतम पर उतारा गया है, वहीं एंट्री-लेवल बीएस6 स्क्रैम्बलर आइकन डार्क को 7.99 लाख रुपये, एक्स-शोरूम की कीमत पर उतारा गया है। आइकन डार्क को मैट ब्लैक पेंट स्कीम में पेश किया गया है।

New Ducati Scrambler Range: डुकाटी इंडिया ने स्क्रैम्बलर रेंज की 3 नई बाइक्स की लॉन्च, जानें कीमत

वहीं स्क्रैम्बलर 1100 डार्क प्रो की बात करें तो कंपनी ने इस बाइक को 10.99 लाख रुपये, एक्स-शोरूम की कीमत पर उतारा गया है। आपको बता दें कि डुकाटी स्क्रैम्बलर आइकन को पहले के मुकाबले 60,000 रुपये की ज्यादा कीमत पर पेश किया गया है।

New Ducati Scrambler Range: डुकाटी इंडिया ने स्क्रैम्बलर रेंज की 3 नई बाइक्स की लॉन्च, जानें कीमत

कंपनी ने नई बीएस6 स्क्रैम्बलर रेंज को कुछ प्रीमियम अपडेट्स के साथ बाजार में उतारा है। डुकाटी की एंट्री लेवल स्क्रैम्बलर आइकन में दिए गए अपडेट्स की बात करें तो इसमें एक नई फ्लैटर सीट लगाई गई है, जो राइडर और पिलियन को काफी कम्फर्ट प्रदान करती है।

New Ducati Scrambler Range: डुकाटी इंडिया ने स्क्रैम्बलर रेंज की 3 नई बाइक्स की लॉन्च, जानें कीमत

इसके अलावा कंपनी ने इस बाइक में पहले से बेहतर सस्पेंशन सेट-अप का इस्तेमाल किया है। वहीं स्क्रैम्बलर 1100 ट्रार्क प्रो से लिए गए नए एल्यूमीनियम 10-स्पोक व्हील दिए गए हैं। अन्य छोटे अपडेट्स में ब्लैक सिलेंडर हेड और ब्रश एल्युमीनियम फिन्स शामिल हैं।

New Ducati Scrambler Range: डुकाटी इंडिया ने स्क्रैम्बलर रेंज की 3 नई बाइक्स की लॉन्च, जानें कीमत

इसके अलावा स्क्रैम्बलर रेंज में डुकाटी मल्टीमीडिया सिस्टम के साथ एक एलसीडी डैश दिया गया है, जो चालक को राइडिंग के दौरान कॉल और एसएमएस अलर्ट प्राप्त करने की अनुमति देता है। ऑल-एलईडी लाइटिंग सिस्टम एंट्री-लेवल डुकाटी को एक प्रीमियम टच देता है।

New Ducati Scrambler Range: डुकाटी इंडिया ने स्क्रैम्बलर रेंज की 3 नई बाइक्स की लॉन्च, जानें कीमत

बीएस 6 स्क्रैंबलर आइकन और आइकन डार्क के इंजन की बात करें तो इन दोनों ही बाइक्स में 803 सीसी एल-ट्विन एयर-कूल्ड इंजन का इस्तेमाल किया गया है। हालांकि पहले से ज्यादा साफ-सुथरे इंजन के इस्तेमाल से इसके परफॉर्मेंस पर कुछ असर पड़ा है।

New Ducati Scrambler Range: डुकाटी इंडिया ने स्क्रैम्बलर रेंज की 3 नई बाइक्स की लॉन्च, जानें कीमत

अब यह इंजन 66.2 न्यूटन मीटर का टॉर्क प्रदान करता है। यूरो4/बीएस4 मॉडल के मुकाबले यह इंजन 0.8 न्यूटन मीटर कम टॉर्क प्रदान करता है। हालांकि बीएस6 अपडेट के बाद इंजन के पॉवर आउटपुट में कोई अंतर नहीं पड़ा है।

New Ducati Scrambler Range: डुकाटी इंडिया ने स्क्रैम्बलर रेंज की 3 नई बाइक्स की लॉन्च, जानें कीमत

इसका इंजन अभी भी 73 बीएचपी की पॉवर प्रदान करता है। वहीं डुकाटी स्क्रैम्बलर 1100 डार्क प्रो की बात करें तो इस बाइक में 1,079 सीसी का एयर-कूल्ड, ट्विन-सिलेंडर इंजन दिया गया है, जो 84.48 बीएचपी की पॉवर और 88 न्यूटन मीटर का टॉर्क देता है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Ducati India Launches 3 New Bikes In Scrambler Range Price Features Details, Read in Hindi.
Story first published: Friday, January 22, 2021, 15:13 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X