Ducati India ने लॉन्च की अपनी 2021 Streetfighter V4 व V4 S बाइक, जानें क्या है कीमत

Ducati India ने भारतीय बाजार में अपनी नई 2021 Ducati Streetfighter V4 को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस मोटरसाइकिल को दो वैरिएंट्स V4 स्टैंडर्ड और V4S में पेश किया है। जहां इसके V4 स्टैंडर्ड की कीमत 19.99 लाख रुपये, एक्स-शोरूम है, वहीं V4S की कीमत 22.99 लाख रुपये, एक्स-शोरूम है।

Ducati India ने लॉन्च की अपनी 2021 Streetfighter V4 व V4 S बाइक, जानें क्या है कीमत

Ducati Streetfighter V4 और V4S दोनों ही बाइक्स में Desmosedici Stradale V4 इंजन का इस्तेमाल किया है, जो कि Panigale V4 के जैसा ही है। इन दोनों ही बाइक्स में 1,103 सीसी, लिक्विड-कूल्ड, V4 मोटर का इस्तेमाल किया गया है।

Ducati India ने लॉन्च की अपनी 2021 Streetfighter V4 व V4 S बाइक, जानें क्या है कीमत

यह इंजन 12,750 आरपीएम पर 208 बीएचपी की पावर और 11,500 आरपीएम पर 123 का अधिकतम टॉर्क प्रदान करता है। इस इंजन के साथ कंपनी ने 6-स्पीड सिक्वेंशियल गियरबॉक्स इस्तेमाल किया है, एक क्विक-शिफ्टर और एक स्लिप व असिस्ट क्लच भी मिलता है।

Ducati India ने लॉन्च की अपनी 2021 Streetfighter V4 व V4 S बाइक, जानें क्या है कीमत

वैसे तो Streetfighter V4 और V4S दोनों में ही एक जैसा इंजन दिया गया है, लेकिन इन दोनों के ही उपकरणों में काफी अंतर देखने को मिलता है। स्टैंडर्ड Streetfighter V4 में Showa फ्रंट फॉर्क्स और सैक्स स्टीयरिंग डम्पर के साथ सैक्स मोनोशॉक रियर सस्पेंशन दिया गया है।

Ducati India ने लॉन्च की अपनी 2021 Streetfighter V4 व V4 S बाइक, जानें क्या है कीमत

वहीं ज्यादा प्रीमियम Streetfighter V4S में इलेक्ट्रॉनिकली एडजस्टेबल ओह्लिंस फ्रंट कांटे, एक इलेक्ट्रॉनिकली एडजल्टेबल ओह्लिंस रियर मोनोशॉक और एक ओह्लिंस स्टीयरिंग डेम्पर का इस्तेमाल किया गया है। हालांकि ब्रेकिंग सिस्टम दोनों की वैरिएंट में एक जैसे हैं।

Ducati India ने लॉन्च की अपनी 2021 Streetfighter V4 व V4 S बाइक, जानें क्या है कीमत

जहां फ्रंट व्हील पर ट्विन 330 मिमी डिस्क ब्रेक दी गई है और वहीं रियर व्हील पर 245 मिमी की सिंगल डिस्क ब्रेक दी गई है। आपको बता दें कि कि नई 2021 Ducati Streetfighter V4 और V4S का डिजाइन बेहद शार्प और स्पोर्टी है।

Ducati India ने लॉन्च की अपनी 2021 Streetfighter V4 व V4 S बाइक, जानें क्या है कीमत

इन बाइक में एलईडी हेडलैंप व एलईडी डीआरएल, एयरोडायनामिक विंगलेट, एक मस्कुलर फ्यूल टैंक और एक एलईडी टेल लाइट के साथ एक शार्प टेल सेक्शन दिया गया है। इन बाइक्स में फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल और सिंगल साइडेड स्विंगआर्म भी दिया गया है, जो दोनों बाइक्स को एक प्रीमियम फील देते हैं।

Ducati India ने लॉन्च की अपनी 2021 Streetfighter V4 व V4 S बाइक, जानें क्या है कीमत

Streetfighter V4 में सेंटर-सेट फुटपेग और एक वाइड हैंडलबार का इस्तेमाल किया गया है, जो कि अपराइट पोजिशन राइड प्रदान करता है। यह इसे Panigale की तुलना में बहुत ज्यादा रोड अनुकूलित बनाता है, जो एक बेहद प्रतिबद्ध राइड स्थिति प्रदान करता है।

Ducati India ने लॉन्च की अपनी 2021 Streetfighter V4 व V4 S बाइक, जानें क्या है कीमत

इन दोनों बाइक्स को दो कलर ऑप्शन के साथ बाजार में उतारा गया है, जिसमें डुकाटी रेड और डार्क स्टील्थ कलर शामिल हैं। नई 2021 Ducati Streetfighter V4 और V4S के लिए बुकिंग पहले पूरे भारत में शुरू हो चुकी है और डिलीवरी बहुत जल्द शुरू होने की उम्मीद है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Ducati India Launched New Streetfighter V4 And V4 S Bikes Price Details, Read in Hindi.
Story first published: Thursday, May 13, 2021, 17:06 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X