Ducati ने भारत में अपनी Streetfighter V4 की डिलीवरी की शुरू, जानें क्या हैं फीचर्स व कीमत

Ducati India ने हाल ही में अपनी नई Ducati Streetfighter V4 को लॉन्च किया है। अब ताजा जानकारी के अनुसार कंपनी ने इसकी डिलीवरी भारत में शुरू कर दी है। Ducati India ने अपने ग्राहकों को यह फ्लैगशिप नेकेड स्पोर्ट बाइक देना शुरू कर दिया है। Streetfighter V4 को तीन वेरिएंट में पेश किया गया है।

Ducati ने भारत में अपनी Streetfighter V4 की डिलीवरी की शुरू, जानें क्या हैं फीचर्स व कीमत

जहां इसके बेस V4 वैरिएंट की कीमत 19.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है, वहीं इसके मिड V4 S वैरिएंट की कीमत 22.99 लाख (एक्स-शोरूम) गई है। इसके अलावा V4 S डार्क स्टील्थ वैरिएंट की कीमत 23.19 लाख (एक्स-शोरूम) रखी गई है।

Ducati ने भारत में अपनी Streetfighter V4 की डिलीवरी की शुरू, जानें क्या हैं फीचर्स व कीमत

भारत में Ducati Streetfighter V4 के लॉन्च होने के कुछ दिनों बाद ही इस हाइपर नेकेड बाइक की डिलीवरी शुरू हो गई है। आपको बता दें कि Ducati ने इन दोनों ही बाइक्स में 1,103 सीसी, लिक्विड-कूल्ड, V4 मोटर का इस्तेमाल किया है।

Ducati ने भारत में अपनी Streetfighter V4 की डिलीवरी की शुरू, जानें क्या हैं फीचर्स व कीमत

यह इंजन 12,750 आरपीएम पर 208 बीएचपी की पावर और 11,500 आरपीएम पर 123 का अधिकतम टॉर्क प्रदान करता है। इस इंजन के साथ कंपनी ने 6-स्पीड सिक्वेंशियल गियरबॉक्स इस्तेमाल किया है, एक क्विक-शिफ्टर और एक स्लिप व असिस्ट क्लच भी मिलता है।

Ducati ने भारत में अपनी Streetfighter V4 की डिलीवरी की शुरू, जानें क्या हैं फीचर्स व कीमत

स्टैंडर्ड Streetfighter V4 की बात करें तो इस बाइक में Showa फ्रंट फॉर्क्स और सैक्स स्टीयरिंग डम्पर के साथ सैक्स मोनोशॉक रियर सस्पेंशन दिया गया है। ब्रेकिंग के लिए फ्रंट व्हील पर ट्विन 330 मिमी डिस्क ब्रेक दी गई है और रियर व्हील पर 245 मिमी की सिंगल डिस्क ब्रेक दी गई है।

Ducati ने भारत में अपनी Streetfighter V4 की डिलीवरी की शुरू, जानें क्या हैं फीचर्स व कीमत

आपको बता दें कि कि नई 2021 Ducati Streetfighter V4 और V4S का डिजाइन बेहद शार्प और स्पोर्टी है। इन बाइक में एलईडी हेडलैंप व एलईडी डीआरएल, एयरोडायनामिक विंगलेट, एक मस्कुलर फ्यूल टैंक और एक एलईडी टेल लाइट के साथ एक शार्प टेल सेक्शन दिया गया है।

Ducati ने भारत में अपनी Streetfighter V4 की डिलीवरी की शुरू, जानें क्या हैं फीचर्स व कीमत

इन बाइक्स में फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल और सिंगल साइडेड स्विंगआर्म भी दिया गया है, जो दोनों बाइक्स को एक प्रीमियम फील देते हैं। Streetfighter V4 में सेंटर-सेट फुटपेग और एक वाइड हैंडलबार का इस्तेमाल किया गया है, जो कि अपराइट पोजिशन राइड प्रदान करता है।

Ducati ने भारत में अपनी Streetfighter V4 की डिलीवरी की शुरू, जानें क्या हैं फीचर्स व कीमत

यह इसे Panigale की तुलना में बहुत ज्यादा रोड अनुकूलित बनाता है, जो एक बेहद प्रतिबद्ध राइड स्थिति प्रदान करता है। इन दोनों बाइक्स को दो कलर ऑप्शन के साथ बाजार में उतारा गया है, जिसमें डुकाटी रेड और डार्क स्टील्थ कलर शामिल हैं।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Ducati India Commence Deliveries Of New Streetfighter V4 Naked Bike Details, Read In Hindi.
Story first published: Tuesday, May 18, 2021, 18:14 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X