Just In
- 9 hrs ago
Top Car News Of The Week: टॉप कार न्यूज: नई टाटा अल्ट्रोज आई-टर्बो लॉन्च, निसान मैग्नाईट सेफ्टी रिपोर्ट
- 11 hrs ago
MG Hector Plus New Variant Launched: एमजी हेक्टर प्लस का नया वैरिएंट हुआ लाॅन्च, जानें क्या हैं फीचर्स
- 11 hrs ago
VW Arteon Could Come To India: फॉक्सवैगन भारत में लॉन्च कर सकती है आर्टिऑन लग्जरी सेडान
- 1 day ago
इन आदतों को नहीं बदलेंगे तो जल्दी ही आपकी कार हो जाएगी कबाड़, जानें कैसे बढ़ाएं कार की लाइफ
Don't Miss!
- News
Patna: कृषि विभाग के अगवा अधिकारी का नदी किनारे मिला शव, सात दिनों से तलाश कर रही थी पुलिस
- Movies
वरूण धवन की शादी छोड़ शूटिंग करते दिखे अर्जुन कपूर, कारण भाईजान?
- Sports
ISL 7: हैदराबाद के खिलाफ जमशेदपुर का अजेय रिकॉर्ड बरकरार, फिर खेला ड्रॉ
- Finance
Ration Card : घर बैठे ऑनलाइन कैसे अपडेट करें Address, जानिए आसान तरीका
- Lifestyle
फेस्टिव सीजन में गौहर की तरह पहनें वेलवेट सूट और दिखें स्टाइलिश
- Education
Republic Day 2021 History Significance: भारतीय तिरंगे का गणतंत्र दिवस 26 जनवरी 1950 से अब तक का सफर कैसे रहा
- Technology
OnePlus Nord का प्री-ऑर्डर अमेज़न पर 15 जून से होगी शुरू; इसको खरीदने वाले पहले बने
- Travel
ऐतिहासिक और धार्मिक स्थलों का संगम : पठानकोट
Dakar Rally 6th Stage Results: डकार रैली का छठा चरण समाप्त, टीम होंडा के जोएन बरेडा बने विजेता
सऊदी अरब के जेद्दाह में चल रहे डकार रैली के छठे चरण का समापन हो गया है। बता दें की 2021 डकार रैली को 12 चरणों में बांटा गया है जिसमे 6 चरण पूरे कर लिए गए हैं। एक रिपोर्ट के अनुसार, पांचवें चरण को पूरा करने में कई प्रतिभागियों ने देरी कर दी जिसके कारन छठे चरण के रेस को 90 मिनट की देरी से शुरू किया गया। इस चरण की दूरी को भी 100 किलोमीटर कम किया गया है। रिपोर्ट के मुताबिक डकार रैली का पांचवां चरण काफी कठिन था जिसके वजह से रेस को समय पर पूरा करने में कई रेसर विफल रहे।

रिजल्ट की बात करें तो रैली के छठे चरण का विजेता होंडा टीम के जोएन बरेडा को घोषित किया गया है। वहीं, यामाहा टीम के रॉस ब्रांच और टीम केटीएम की तरफ से रेस लगा रहे डेनियल सैंडर्स को क्रमशः दूसरा और तीसरा स्थान प्राप्त हुआ है।

हीरो मोटरस्पोर्ट रैली टीम की तरफ से रेस लगा रहे जोकिम रोड्रिग और सेबेस्टियन बुहलर को क्रमशः 8वां और 21वां स्थान प्राप्त हुआ है। आशीष रावराने के बहार होने के बाद भारत की तरफ से बचे एकमात्र रेसर हरित नोआ ने छठे चरण में दमदार प्रदर्शन देते हुए 27वें पायदान पर रेस को समाप्त किया। उन्हें इस चरण को पूरा करने में 04:21:49 घंटे का समय लगा।
MOST READ: आशीष रावराणे 2021 डकार रैली से हुए बाहर, जानें क्या है वजह

बता दें कि भारत की तरफ से खेल रहे हीरो मोटरस्पोर्ट टीम के राइडर सीएस संतोष भी हादसे का शिकार हो गए थे जिसके कारण उन्हें चौथे चरण में रेस से बहार होना पड़ा था। दुर्घटना के कारण उन्हें सर पर चोट आई थी जिसके चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती होना पड़ा था। वहीं, आशीष रावराने अस्पताल में इलाज के बाद अब ठीक हैं लेकिन उन्हें रेस से बहार होने का अफसोस है।

ध्यान देने वाली बात यह है कि डकार रैली को दुनिया की सबसे खतरनाक रेस के तौर पर जाना जाता है। रेस इतना कठिन होता है कि इसे खत्म करने में अधिकतर प्रतिभागी विफल साबित होते हैं। यह रेस इंसान और मशीन की सीमाओं से परे उनका परीक्षण करती है।
MOST READ: डुकाटी 2021 में लॉन्च करेगी 12 नई बाइक्स, आइकॉन की बुकिंग शुरू

नियमों के अनुसार रेस की पूरी अवधि के दौरान राइडर अकेला होता है। हालांकि, डकार ऑर्गनाइजेशन सभी आवश्यक उपकरणों और सामानों को पहुंचा कर राइडर्स की सहायता करता है। इन एक्सेसरीज में बाइक के जुड़े सामान और राइडर के लिए खाने-पिने की जरूरी चीजें शामिल होती हैं।

इसके अलावा इन एक्ससेरीज में एक स्लीपिंग टेंट, एक ट्रैवल बैग और प्रत्येक प्रतियोगी के लिए टायर का एक सेट भी दिया जाता है। राइडर्स को अपने ट्रंक में रैली के लिए सभी स्पेयर पार्ट्स, उपकरण और अन्य सामान ले जाने की आवश्यकता होती है।

इसके अलावा राइडर्स को अपनी बाइक्स का सारा रखरखाव भी खुद ही करना होता है। आशीष रावराणे की बात करें तो उन्होंने अपनी पहली डकार रैली को सफलतापूर्वक स्टेज-1 से स्टेज-4 तक पूरा किया है। दुर्घटना के बाद भी आशीष ने काफी देर तक रेस लगाई थी।

आशीष इस रैली रेस में केटीएम 450 रैली रेप्लिका की सवारी कर रहे थे, जिसे विशेष रूप से डकार रैली के लिए तैयार किया गया था। आशीष कई अंतरराष्ट्रीय बाइक रैली में हिस्सा ले चुके हैं। उन्होंने 2019 में बजाज वर्ल्ड चैंपियनशिप और अफ्रीका ईको रेस 2020 में हिस्सा लिया था।

2021 डकार रैली के 43वें एडिशन का आयोजन 3 जनवरी 2021 से 15 जनवरी 2021 के बीच किया जा रहा है। इस बार के डकार रैली में चालकों को 7,646 किलोमीटर का सफर तय करना है। डकार रैली की शुरुआत 1979 में सऊदी अरब में की गई थी। इसे दुनिया की सबसे खतरनाक रैली मन जाता है। यह पिछले बार के डकार रैली से 300 किलोमीटर कम है।