CS Santosh Back In India: सीएस संतोष को वापस भारत लाया गया व कोमा से हुए बाहर, बैंगलोर में होगा इलाज

सीएस संतोष को डकार रैली के दौरान सर पर चोट आई थी और रियाद में ही उनका इलाज किया जा रहा था लेकिन अब उन्हें एयर एम्बुलेंस से भारत लाया जा चुका है। नए अपडेट के अनुसार वह कोमा से बाहर बताये जा रहे हैं और उनके आगे का इलाज बैंगलोर में किया जाना है।

CS Santosh Back In India: सीएस संतोष को वापस भारत लाया गया और कोमा से हुए बाहर, बैंगलोर में होगा इलाज

हाल ही में फेडरेशन ऑफ मोटर स्पोर्ट्स क्लब ने सीएस संतोष का नया अपडेट जारी किया गया है। उन्हें अभी भी क्रिटिकल केयर यूनिट में रखा गया है और उनका इलाज वहीं जारी रहेगा, वह डकार रैली में सातवीं बार भाग ले रहे थे लेकिन स्टेज 4 में उनका एक्सीडेंट हो गया था।

CS Santosh Back In India: सीएस संतोष को वापस भारत लाया गया और कोमा से हुए बाहर, बैंगलोर में होगा इलाज

उनके क्रैश के दौरान सर पर चोट आई थी, इसके बाद उन्हें निकतम अस्पताल ले जाया गया था। इसके बाद बेहतर इलाज के लिए उन्हें जानबूझकर कोमा में रखा गया था। भारत में लाये जाने से पहले लोकल अस्पताल से उन्हें रियाद के दूसरे अस्पताल में लाया गया था।

MOST READ: डकार रैली की बाइक्स क्यों है इतनी खास, कभी नहीं होती है पंचरMOST READ: डकार रैली की बाइक्स क्यों है इतनी खास, कभी नहीं होती है पंचर

CS Santosh Back In India: सीएस संतोष को वापस भारत लाया गया और कोमा से हुए बाहर, बैंगलोर में होगा इलाज

सीएस संतोष के क्रैश के बाद हीरो मोटोस्पोर्ट्स टीम ने इसकी जानकारी दी थी, इस दौरान कहा गया था कि कोई बड़ी फिजिकल इंजरी नहीं हुई है लेकिन सर पर चोट आई है और दांया शोल्डर डिसलोकेट हो गया है। हालांकि अब उन्हें भारत लाया जा चुका है।

CS Santosh Back In India: सीएस संतोष को वापस भारत लाया गया और कोमा से हुए बाहर, बैंगलोर में होगा इलाज

हाल ही में 2021 डकार रैली का समापन हुआ है जिसमें सीएस संतोष को छोड़कर हीरो के दोनों राइडर ने इसे पूरा किया है और भारतीय राइडर हरिथ नोआ ने इसे पूरा करने के साथ ही कई रिकॉर्ड भी बनाये हैं, इसके साथ ही कई नई चीजें पहली बार हुई है।

MOST READ: यह है दुनिया की सबसे पुरानी 7 कार कंपनियाँ, जानेंMOST READ: यह है दुनिया की सबसे पुरानी 7 कार कंपनियाँ, जानें

CS Santosh Back In India: सीएस संतोष को वापस भारत लाया गया और कोमा से हुए बाहर, बैंगलोर में होगा इलाज

तीसरे स्टेज 3 पर सीएस संतोष 36वें स्थान पर रहे थे जिस वजह से उनकी कुल रैंकिंग बेहतर हुई है। हीरो मोटोस्पोर्ट 2021 डकार रैली में तीन राइडर के साथ प्रवेश किया। सेबेश्चियन बूहलर को पिछले बार ही शामिल किया गया है।

CS Santosh Back In India: सीएस संतोष को वापस भारत लाया गया और कोमा से हुए बाहर, बैंगलोर में होगा इलाज

कार रैली जैसी दुनिया की सबसे खतरनाक रैली में पहले भारतीय में से है। इसके अलावा कई और राइडर हादसे का शिकार हुए हैं और एक राइडर की तो जान भी चली गयी है। हालांकि अब हम सीएस संतोष के अच्छे स्वास्थ की कामना कर सकते हैं।

MOST READ: सर्दियों में कम पैसे खर्च कर कैसे रखें अपनी कार का ख्याल?MOST READ: सर्दियों में कम पैसे खर्च कर कैसे रखें अपनी कार का ख्याल?

CS Santosh Back In India: सीएस संतोष को वापस भारत लाया गया और कोमा से हुए बाहर, बैंगलोर में होगा इलाज

डकार रैली का 43वां संस्करण का अन्त हो गया है। इस सीजन में मॉन्स्टर एनर्जी होंडा टीम ने इस सीजन में पहला और दूसरा स्थान हासिल किया है। खास बात यह है कि होंडा ने इस सीजन में 34 साल बाद पहला और दूसरा स्थान हासिल किया है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
CS Santosh Back In India & Out Of Induced Coma: Continues To Receive Treatment!. Read in Hindi.
Story first published: Saturday, January 16, 2021, 17:15 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X