CFMoto 650 Bikes Launch Details: सीएफमोटो जल्द लॉन्च करने वाली है 650 सीसी की तीन बाइक्स, जानें कब

लगभग एक साल के बाद बाइक निर्माता कंपनी सीएफमोटो एक मजबूत वापसी करने की योजना बना रही है। अपने पहले बीएस6 उत्पाद, सीएफ मोटो 300एनके को भारत में लॉन्च करने के बाद, चीनी कंपनी भारत में अपनी कुछ नई मोटरसाइकिलों को लाने की तैयारी कर रही है।

CFMoto 650 Bikes Launch Details: सीएफमोटो जल्द लॉन्च करने वाली है 650 सीसी की तीन बाइक्स, जानें कब

जहां सीएफमोटो 300एनके के सुपरस्पोर्ट सिबलिंग 300एसआर को इस साल के अंत में लॉन्च करने वाली है, वहीं कंपनी अपनी 650 सीसी सेगमेंट की तीन बाइक्स को भी भारत में उतारने की तैयारी कर रही है। ताजा जानकारी के अनुसार कंपनी इस तिकड़ी को अप्रैल तक लॉन्च कर सकती है।

CFMoto 650 Bikes Launch Details: सीएफमोटो जल्द लॉन्च करने वाली है 650 सीसी की तीन बाइक्स, जानें कब

बता दें कि मौजूदा समय में कावासाकी जेड650, निंजा 650, और वर्सेस 650, 650 सीसी सेगमेंट में बाजार में मौजूद हैं, लेकिन अब सीएफ मोटो अपनी 650एनके, 650जीटी और 650एमटी को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है।

CFMoto 650 Bikes Launch Details: सीएफमोटो जल्द लॉन्च करने वाली है 650 सीसी की तीन बाइक्स, जानें कब

इसके अलावा कंपनी इन तीन मोटरसाइकिलों के आक्रामक मूल्य के साथ बाजार में उतारेगी, जो की 650 सीसी सेगमेंट की अन्य बाइक्स के लिए खतरा बन सकती हैं। इनमें बदलावों की बात करें तो जैसे कि कंपनी ने 300एनके में कोई बड़ा बदलाव नहीं किया था।

CFMoto 650 Bikes Launch Details: सीएफमोटो जल्द लॉन्च करने वाली है 650 सीसी की तीन बाइक्स, जानें कब

वैसे ही इन तीन बीएस6 बाइक्स कोई बड़ा बदलाव नहीं किया जा सकता है। सभी तीन बाइक्स में एक समान 650 सीसी, पैरलल-ट्विन लिक्विड-कूल्ड इंजन का इस्तेमाल किया जाएगा, लेकिन हर बाइक की विशिष्ट कैरेक्टरिस्टिक के अनुसार इंजन को ट्यून किया जाएगा।

MOST READ: ये हैं 5 सबसे किफायती कार जिनमें मिलता है सनरूफ का फीचर, जानें

CFMoto 650 Bikes Launch Details: सीएफमोटो जल्द लॉन्च करने वाली है 650 सीसी की तीन बाइक्स, जानें कब

कंपनी की मिड-कैपेसिटी नेकेड बाइक 650एनके का इंजन 9,000 आरपीएम पर 61 बीएचपी की पॉवर और 7,000 आरपीएम पर 56 न्यूटन मीटर का टॉर्क देता है। स्पोर्ट्स टूरर बाइक 9000 आरपीएम पर 62.5 बीएचपी की पॉवर और 7000 आरपीएम पर 58.5 न्यूटन मीटर का टॉर्क देती है।

CFMoto 650 Bikes Launch Details: सीएफमोटो जल्द लॉन्च करने वाली है 650 सीसी की तीन बाइक्स, जानें कब

इसके अलावा इसके एडवेंचर बाइक का इंजन 8750 आरपीएम पर 70 बीएचपी की पॉवर और 7000 आरपीएम पर 62 न्यूटन मीटर का टॉर्क प्रदान करता है। यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या कंपनी बीएस6 अपडेट के बाद इन प्रदर्शन आंकड़ों को बनाए रख पाती या नहीं।

CFMoto 650 Bikes Launch Details: सीएफमोटो जल्द लॉन्च करने वाली है 650 सीसी की तीन बाइक्स, जानें कब

बीएस4 650एनके, 650एमटी और 650जीटी की बात करें तो कंपनी ने इन बाइक्स को पूरी तरह से फीचर लोडेड बनाया था। सभी बाइक्स में जे.जुआन डुअल पिस्टन कैलिपर्स के साथ ड्यूल पेटल डिस्क ब्रेक का इस्तेमाल किया गया था।

Source: Zigwheels

Most Read Articles

Hindi
English summary
CFMoto India To Launch Three New 650cc Bikes In India Launch Details Revealed, Read in Hindi.
Story first published: Saturday, March 6, 2021, 18:44 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X