CFMoto 600NK बीएस-6 की ऑनलाइन बुकिंग हुई शुरू, जानिए बाइक में क्या है खास

चीनी बाइक कंपनी सीएफमोटो (CFMoto) भारत में अपने प्रोडक्ट पोर्टफोलियो को लगातार अपडेट कर रही है। भारत में अपनी पहली बीएस-6 बाइक 300NK को लॉन्च करने बाद अब कंपनी 600एनके (600NK) के अपडेटेड बीएस-6 मॉडल को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। कंपनी ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया हैंडल पर इस बाइक का टीजर जारी किया है।

CFMoto 600NK बीएस-6 की ऑनलाइन बुकिंग हुई शुरू, जानिए बाइक में क्या है खास

CFMoto ने भारत में अपने सभी डीलरशिप पर नई 600NK की बुकिंग भी शुरू कर दी है। बताया जाता है कि कंपनी इस बाइक को अगले महीने लॉन्च कर सकती है। नई CFMoto 600NK की बुकिंग कंपनी की वेबसाइट पर भी की जा सकती है। ऑनलाइन बुकिंग के लिए ग्राहकों को 5,000 रुपये की टोकन राशि का भुगतान करना होगा जिसे बाइक की पूरी कीमत चुकाते समय एडजस्ट किया जाएगा।

CFMoto 600NK बीएस-6 की ऑनलाइन बुकिंग हुई शुरू, जानिए बाइक में क्या है खास

फिलहाल कंपनी की वेबसाइट पर बीएस-4 मॉडल की 600NK की कीमत दी गई है। कंपनी ने अभी नई बाइक की कीमत का खुलासा नहीं किया है लेकिन अनुमान लगाया जा रहा है कि बीएस-6 मॉडल की कीमत पुराने मॉडल से कुछ अधिक हो सकती है।

CFMoto 600NK बीएस-6 की ऑनलाइन बुकिंग हुई शुरू, जानिए बाइक में क्या है खास

नई CFMoto 600NK की बात करें तो इस बाइक के डिजाइन को अपडेट किया गया है। इस बाइक में नए डिजाइन का फ्यूल टैंक फ्रंट फेंडर के साथ दिया गया है। बाइक में डुअल टोन हेडलाइट मास्क, नया स्प्लिट सीट और नया रंग विकल्प भी मिलता है।

CFMoto 600NK बीएस-6 की ऑनलाइन बुकिंग हुई शुरू, जानिए बाइक में क्या है खास

बाइक के ब्रेक और सस्पेंशन सेटअप में बदलाव नहीं किया गया है। सस्पेंशन की बात करें तो इस बाइक में सामने अपसाइड डाउन टेलीस्कोपिक फोर्क और पीछे मोनोशॉक सस्पेंशन दिया गया है। ब्रेकिंग सेटअप में सामने ट्विन डिस्क और पीछे सिंगल डिस्क दिया गया है। ब्रेकिंग को बेहतर बनाने के लिए डुअल चैनल ABS भी मिलता है।

CFMoto 600NK बीएस-6 की ऑनलाइन बुकिंग हुई शुरू, जानिए बाइक में क्या है खास

इंजन की बात करें तो नई 600NK में 649cc का लिक्विड कूल्ड, ट्विन पैरलल, बीएस-6 कंप्लेंट इंजन दिया गया है जो 60.3 बीएचपी की पॉवर और 56 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। बाइक के इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। CFMoto 600NK के बारे में अधिक जानने के लिए पढ़ते रहें ड्राइव स्पार्क हिंदी।

Most Read Articles

Hindi
English summary
CFMoto 600NK BS-6 online booking opens launch soon details. Read in Hindi.
Story first published: Tuesday, May 11, 2021, 20:14 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X