CFMoto 650NK, 650GT और 650MT की आधिकारिक बुकिंग शुरू, जल्द होने वाली हैं लॉन्च

काफी लंबे समय के बाद आखिरकार चीनी बाइक निर्माता कंपनी CFMoto India भारतीय बाजार के लिए अपनी तीन BS6 मानक आधारित 650 सीसी बाइक्स को एक बार फिर वापस लाने वाली है। इन BS6 Bikes में CFMoto 650NK, 650GT और 650MT नाम शामिल है।

CFMoto 650NK, 650GT और 650MT की आधिकारिक बुकिंग शुरू, जल्द होने वाली हैं लॉन्च

अब ताजा जानकारी के अनुसार CFMoto India ने इन तीनों बाइक्स की बुकिंग शुरू कर दी है। चूंकि देश भर के प्रमुख शहरों में इस समय लॉकडाउन जारी है, इसलिए ग्राहकों को इन बाइक्स को कंपनी आधिकारिक वेबसाइट से बुक करना होगा, जिसके लिए उन्हें 5,000 रुपये की टोकन राशि देनी होगी।

CFMoto 650NK, 650GT और 650MT की आधिकारिक बुकिंग शुरू, जल्द होने वाली हैं लॉन्च

ऑनलाइन फॉर्म आपको अपनी पसंदीदा मोटरसाइकिल के लिए रंग विकल्प चुनने की सुविधा भी देता है। चीनी बाइक निर्माता कंपनी ने पहले ही इन बाइक्स की लॉन्च के बारे में संकेत दे चुके थे और इसके लिए कंपनी ने CFMoto 650NK और 650GT का टीजर भी सोशल मीडिया पर जारी किया था।

CFMoto 650NK, 650GT और 650MT की आधिकारिक बुकिंग शुरू, जल्द होने वाली हैं लॉन्च

माना जा रहा है कि CFMoto 650MT को कंपनी जल्द ही बाजार में उतार सकती है। हालांकि कोरोना महामारी की स्थिति को देखते हुए, CFMoto India संभवत: महीने के अंत तक एक ऑनलाइन कार्यक्रम के माध्यम से इन सभी मोटरसाइकिलों को लॉन्च कर सकती है।

CFMoto 650NK, 650GT और 650MT की आधिकारिक बुकिंग शुरू, जल्द होने वाली हैं लॉन्च

ध्यान देने वाली बात यह है कि CFMoto की ये तीनों बाइक्स एक ही प्लेटफॉर्म पर आधारित हैं लेकिन इनका परपज काफी अलग है। जहां CFMoto 650NK एक स्ट्रीटफाइटर-टाइप की नेकेड बाइक है, जो शहरी इलाकों में चलाने के साथ ही फन राइड के लिए भी है।

CFMoto 650NK, 650GT और 650MT की आधिकारिक बुकिंग शुरू, जल्द होने वाली हैं लॉन्च

वहीं दूसरी ओर, CFMoto 650MT एक मजबूत एडवेंचर बाइक है, जिसमें एक्सटेंसिव क्रैश प्रोटेक्शन, एक फैंसी एडजस्टेबल USD फोर्क और एक लंबा स्टेंस दिया गया है। यह बाइक भारतीय बाजार में Kawasaki Versys 650 को सीधी टक्कर देगी।

CFMoto 650NK, 650GT और 650MT की आधिकारिक बुकिंग शुरू, जल्द होने वाली हैं लॉन्च

वहीं इसका मुकाबला Benelli TRK 502 और Honda CB500X से भी होने वाला है। इसके अलावा CFMoto 650GT की बात करें तो यह बाइक हाईवे राइडिंग के लिए बेहतर विकल्प साबित होगी। यह कंपनी की सबसे ज्यादा प्रीमियम बाइक होगी।

CFMoto 650NK, 650GT और 650MT की आधिकारिक बुकिंग शुरू, जल्द होने वाली हैं लॉन्च

इसके फीचर्स की बात करें तो इसमें 5-इंच का TFT स्क्रीन, एक 12V आउटलेट, एक USB चार्जिंग पोर्ट और मैन्युअल एडजस्टेबल वाइजर दिया जाएगा। भारत में CFMoto की यह मोटरसाइकिल Kawasaki Ninja 650 के साथ मुकाबला करेगी।

CFMoto 650NK, 650GT और 650MT की आधिकारिक बुकिंग शुरू, जल्द होने वाली हैं लॉन्च

इनके इंजन की बात करें तो इन तीनों बाइक्स में एक ही 649 सीसी, ट्विन-सिलेंडर इंजन का इस्तेमाल किया जाएगा, हालांकि इनकी ट्यूनिंग अलग-अलग होगी। 650NK और 650MT का इंजन 61 बीएचपी पावर व 58.5 एनएम टॉर्क और 650GT का इंजन 62.5 बीएचपी पावर और 58.5 एनएम टॉर्क देता है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
CF Moto India Starts Booking For 650MT, 650GT And 650NK Launch Soon Details, Read in Hindi.
Story first published: Friday, May 14, 2021, 10:34 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X