Royal Enfield 650 Model CEAT Tyres: अब रॉयल एनफील्ड 650 बाइक्स में मिलेंगे सीएट टायर, हुई साझेदारी

टायर निर्माता कंपनी सीएट ने बाइक निर्माता कंपनी रॉयल एनफील्ड के साथ साझेदारी है। जानकारी के अनुसार इस साझेदारी के तहत रॉयल एनफील्ड अपनी 650 सीसी बाइक यानी इंटरसेप्टर 650 में सीएट के टायर फिट करके देगी।

Royal Enfield 650 Model CEAT Tyres: अब रॉयल एनफील्ड 650 बाइक्स में मिलेंगे सीएट टायर, हुई साझेदारी

कुछ मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो रॉयल एनफील्ड ने पिरेली टायर से साझेदारी को खत्म कर दिया है। हालांकि इस जानकारी की पुष्टि विभिन्न रॉयल एनफील्ड डीलरशिपों द्वारा भी की गई है और इसकी पुष्टि के लिए कई तस्वीरें भी सामने आई हैं।

Royal Enfield 650 Model CEAT Tyres: अब रॉयल एनफील्ड 650 बाइक्स में मिलेंगे सीएट टायर, हुई साझेदारी

हालांकि इतनी जानकारी के बाद भी सीएट और रॉयल एनफील्ड ने इस बात की कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है। एक नई रिपोर्ट के अनुसार सीएट ने इंटरसेप्टर 650 के लिए टायर देने के लिए आरई के साथ एक साझेदारी पर हस्ताक्षर किए हैं।

Royal Enfield 650 Model CEAT Tyres: अब रॉयल एनफील्ड 650 बाइक्स में मिलेंगे सीएट टायर, हुई साझेदारी

जी हां ध्यान देने वाली बात यह है कि कंपनी ने इस आरई की इंटरसेप्टर 650 को ही मेन्शन किया है, वहीं कॉन्टिनेंटल जीटी 650 के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है, हालांकि यह समझौता कॉन्टिनेंटल जीटी 650 के लिए भी हो सकता है।

Royal Enfield 650 Model CEAT Tyres: अब रॉयल एनफील्ड 650 बाइक्स में मिलेंगे सीएट टायर, हुई साझेदारी

इस नए समझौते के तहत सीएट अब इंटरसेप्टर 650 के लिए एकमात्र टायर आपूर्तिकर्ता बन गया है। बता दें कि पिरेल्ली फैंटम स्पोर्ट्सकॉम्प टायर्स की जगह अब रॉयल एनफील्ड की इस बाइक में सीएट ज़ूम क्रूज़ एफ टायर्स लगाए जाएंगे।

Royal Enfield 650 Model CEAT Tyres: अब रॉयल एनफील्ड 650 बाइक्स में मिलेंगे सीएट टायर, हुई साझेदारी

हालांकि कि बाइक में लगे टायर्स की निर्माता कंपनी बदल गई है, लेकिन कंपनी ने इनके कॉन्फ़िगरेशन को पहले जैसा ही रखा है। जहां बाइक में आगे 100/90-18 टायर दिया जाएगा, वहीं पीछे 130 / 70-18 का टायर दिया जाएगा।

Royal Enfield 650 Model CEAT Tyres: अब रॉयल एनफील्ड 650 बाइक्स में मिलेंगे सीएट टायर, हुई साझेदारी

रॉयल एनफील्ड के सहयोग से यह 650सीसी टू-व्हीलर सेगमेंट और ट्विन-सिलेंडर मोटरसाइकिल स्पेस में सीएट के प्रवेश को चिह्नित करता है। इस बारे में सीईएटी टायर्स के चीफ मार्केटिंग अधिकारी, अमित तोलानी ने जानकारी दी है।

Royal Enfield 650 Model CEAT Tyres: अब रॉयल एनफील्ड 650 बाइक्स में मिलेंगे सीएट टायर, हुई साझेदारी

हालांकि रॉयल एनफील्ड 650 ट्विन्स ग्लोबल प्रोडक्ट हैं, लेकिन टायर परिवर्तन केवल भारतीय बाजार के लिए ही होने की संभावना है। कंपनी ने यह फैसला क्यों किया इसके बारे में कोई ठोस जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Ceat Tyres Partnership With Royal Enfield Interceptor 650 To Get New Tyres Details, Read in Hindi.
Story first published: Saturday, January 16, 2021, 11:57 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X