BS6 Hero Xpulse 200T Specs Revealed: हीरो एक्सपल्स 200टी बीएस6 के स्पेसिफिकेशन का खुलासा, जानें

देश की सबसे बड़ी बाइक एवं स्कूटर निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने पिछले साल अपनी हीरो एक्सपल्स 200टी के बीएस6 वर्जन का टीजर जारी किया था। हालांकि यह बाइक किसी ना किसी वजह से अभी तक बाजार में लॉन्च नहीं हो सकी है। लेकिन अब ऐसा लगता है कि कंपनी इस बाइक को लॉन्च करने के लिए तैयार है।

BS6 Hero Xpulse 200T Specs Revealed: हीरो एक्सपल्स 200टी बीएस6 के स्पेसिफिकेशन का खुलासा, जानें

लेकिन इसकी लॉन्च के पहले बीएस6 हीरो एक्सपल्स200टी के स्पेसिफिकेशन का खुलासा हुआ है। बाइक के बारे में जैसा कि पिछले साल अनुमान लगाया गया था कि नई हीरो एक्सपल्स 200टी में कंपनी ऑयल-कूल्ड सिस्टम का इस्तेमाल नहीं करेगी।

BS6 Hero Xpulse 200T Specs Revealed: हीरो एक्सपल्स 200टी बीएस6 के स्पेसिफिकेशन का खुलासा, जानें

इस बार इस बाइक में 200 सीसी, सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन इस्तेमाल किया गया है, जो कि 18.4 बीएचपी की पॉवर प्रदान करता है। यह इंजन हीरो एक्सपल्स 200 से कुछ ज्यादा पॉवर प्रदान करता है, जो कि 18.04 बीएचपी है।

BS6 Hero Xpulse 200T Specs Revealed: हीरो एक्सपल्स 200टी बीएस6 के स्पेसिफिकेशन का खुलासा, जानें

हालांकि इसके टॉर्क फिगर में कुछ कमी आई है। अब इस बाइक का इंजन 16.15 न्यूटन मीटर का टॉर्क प्रदान करता है, वहीं एक्सपल्स 200 का इंजन 16.45 न्यूटन मीटर का टॉर्क प्रदान करता है। इसमें 5-स्पीड गियरबॉक्स दिया जाएगा और गियर शिफ्टिंग एक्सपल्स 200 की तरह ही हो सकती है।

BS6 Hero Xpulse 200T Specs Revealed: हीरो एक्सपल्स 200टी बीएस6 के स्पेसिफिकेशन का खुलासा, जानें

इसके अलावा अन्य मापदंडों की बात करें तो इसमें 177 मिमी का ग्राउंड क्लीयरेंस और ट्यूबलेस टायर के साथ 17 इंच के अलॉय व्हील दिए गए हैं। जानकारी के अनुसार कंपनी इस बाइक को पैंथर ब्लैक, स्पोर्ट्स रेड और मैट शील्ड गोल्ड कलर ऑप्शन में पेश करेगी।

BS6 Hero Xpulse 200T Specs Revealed: हीरो एक्सपल्स 200टी बीएस6 के स्पेसिफिकेशन का खुलासा, जानें

ऑयल-कूलर के बिन हीरो बाइक की कीमत अधिक प्रतिस्पर्धी हो सकती है। आपको बता दें कि जहां इसके बीएस4 वर्जन की कीमत लगभग 1.05 लाख रुपये, एक्स-शोरूम थी, वहीं इसके बीएस6 वर्जन को 1.10 लाख रुपये, एक्स-शोरूम की कीमत पर उतारा जा सकता है।

BS6 Hero Xpulse 200T Specs Revealed: हीरो एक्सपल्स 200टी बीएस6 के स्पेसिफिकेशन का खुलासा, जानें

कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार यह बाइक एक से दो दिनों में डीलरशिप तक पहुंच जाएगी। उम्मीद जताई जा रही है कि कंपनी ने इस बाइक की सीट्स पर भी काम किया है, क्योंकि इसके बीएस4 मॉडल की सीट्स राइडिंग के दौरान काफी असहज हो जाती है।

BS6 Hero Xpulse 200T Specs Revealed: हीरो एक्सपल्स 200टी बीएस6 के स्पेसिफिकेशन का खुलासा, जानें

इसके अलावा इस बाइक का टर्न-बाय-टर्न नैविगेशन बहुत अच्छा काम करता है, जैसा कि हीरो की बीस6 एक्सपल्स में देखने को मिलता है। इसके अलावा इस बाइक के ऑल-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर को भी पढ़ना आसान है, जोकि एक बेहतरीन बात है।

BS6 Hero Xpulse 200T Specs Revealed: हीरो एक्सपल्स 200टी बीएस6 के स्पेसिफिकेशन का खुलासा, जानें

बता दें कि हाल ही में जानकारी सामने आई थी कि हीरो एक्सपल्स 200 को विशेष रूप से केरल राज्य में काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। कंपनी ने इस बात की पुष्टि भी की थी कि सिर्फ केरल राज्य में इस बाइक की 10,000 यूनिट्स बेची जा चुकी हैं।

Most Read Articles

Hindi
English summary
BS6 Hero Xpulse 200T Specification Revealed Expected Launch Soon Details, Read in Hindi.
Story first published: Friday, March 5, 2021, 17:50 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X