Bounce स्कूटर रेंटल नवंबर 2021 में लाॅन्च करेगी अपनी पहली इलेक्ट्रिक स्कूटर

बेंगलुरु आधारित स्कूटर रेंटल कंपनी बाउंस (Bounce) बहुत जल्द ही भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक स्कूटर (Electric Scooter) लॉन्च कर सकती है। कंपनी इस महीने अपनी मेड-इन-इंडिया इलेक्ट्रिक स्कूटर को भारत में लॉन्च करेगी जिसकी डिलीवरी अगले साल जनवरी से शुरू करने की योजना है।

Bounce स्कूटर रेंटल नवंबर 2021 में लाॅन्च करेगी अपनी पहली इलेक्ट्रिक स्कूटर

फिलहाल, कंपनी ने स्कूटर के आधिकारिक नाम का खुलासा नहीं किया है लेकिन उम्मीद है कि इस स्कूटर में निकाले जाने वाली बैटरी, यानी स्वैपेबल बैटरी का इस्तेमाल किया जा सकता है। कंपनी इस स्कूटर को बैटरी के साथ या बगैर बैटरी के खरीदने का विकल्प प्रदान करेगी। ओनरशिप कॉस्ट को कम करने के लिए स्कूटर की बैटरी को किराये पर खरीदने का भी विकल्प दिया जाएगा।

Bounce स्कूटर रेंटल नवंबर 2021 में लाॅन्च करेगी अपनी पहली इलेक्ट्रिक स्कूटर

इस मॉडल के साथ, बाउंस का लक्ष्य स्कूटर की लागत को कम करना है क्योंकि सामान्य रूप से बैटरी की लागत इलेक्ट्रिक स्कूटर की लागत का 40-50 प्रतिशत तक होता है। इस मॉडल का समर्थन करने के लिए, कंपनी ने अपने खुदरा ग्राहकों और राइड शेयरिंग व्यवसाय दोनों की सेवा के लिए बैटरी स्वैपिंग नेटवर्क स्थापित करने की भी योजना बनाई है। ग्राहक कंपनी के बैटरी स्वैपिंग पॉइंट से बैटरी किराए पर ले सकेंगे और सब्सक्रिप्शन के आधार पर लागत का भुगतान कर सकेंगे।

Bounce स्कूटर रेंटल नवंबर 2021 में लाॅन्च करेगी अपनी पहली इलेक्ट्रिक स्कूटर

बाउंस ने इलेक्ट्रिक स्कूटर को लॉन्च करने की तैयारी काफी पहले से शुरू कर दी थी। कंपनी ने हाल ही में लगभग 7 मिलियन डॉलर (लगभग 52 करोड़ रूपए) मूल्य के सौदे में 22Motors में 100% हिस्सेदारी का अधिग्रहण किया। 22Motors ने भारत में परिचालन के लिए Kymco के साथ साझेदारी की है।

Bounce स्कूटर रेंटल नवंबर 2021 में लाॅन्च करेगी अपनी पहली इलेक्ट्रिक स्कूटर

इस सौदे के एक हिस्से के रूप में, बाउंस ने राजस्थान के भिवाड़ी में 22 मोटर्स के विनिर्माण संयंत्र के साथ-साथ इसके सभी इंटेलेक्चुअल प्राॅपर्टी राइट्स का अधिग्रहण कर लिया है। इसके साथ ही पूरा 22 Motors परिवार बाउंस में शामिल हो गया है।

Bounce स्कूटर रेंटल नवंबर 2021 में लाॅन्च करेगी अपनी पहली इलेक्ट्रिक स्कूटर

भिवंडी संयंत्र में सालाना लगभग 1,80,000 स्कूटर बनाने की क्षमता है। बाउंस भारत के दक्षिणी हिस्से में एक और प्लांट लगाने की भी योजना बना रहा है। कंपनी अगले एक साल में अपने इलेक्ट्रिक वाहन निर्माण व्यवसाय में 25 मिलियन डॉलर का निवेश करेगी।

Bounce स्कूटर रेंटल नवंबर 2021 में लाॅन्च करेगी अपनी पहली इलेक्ट्रिक स्कूटर

बता दें कि बाउंस ने 2022 तक अपने फ्लीट में शामिल सभी स्कूटरों में इलेक्ट्रिक में बदलने का लक्ष्य रखा है। मौजूदा समय में बाउंस बेंगलुरु और हैदराबाद में अपनी सेवाएं दे रही है। बेंगलुरु में 22,000 और हैदराबाद में 5,000 स्कूटरों के साथ कंपनी राइड बुकिंग सेवाएं प्रदान कर रही है। भविष्य में कंपनी की योजना अन्य बड़े शहरों में सेवाएं शुरू करने की है।

Bounce स्कूटर रेंटल नवंबर 2021 में लाॅन्च करेगी अपनी पहली इलेक्ट्रिक स्कूटर

बाउंस स्कूटर रेंटल प्लेटफॉर्म पर तीन प्रकार के राइड- शार्ट टर्म रेंटल, लॉन्ग टर्म रेंटल और राइड शेयर प्रदान करती है। शार्ट टर्म रेंटल में स्कूटरों को 2-12 घंटों की अवधि के लिए बुक किया जा सकता है। वहीं लॉन्ग टर्म रेंटल में 15-45 दिनों की बुकिंग की जा सकती है। इलेक्ट्रिक स्कूटर के निर्माण में उतरने के बाद बाउंस का सीधा मुकाबला ओला इलेक्ट्रिक, एथर एनर्जी और सिंपल इलेक्ट्रिक स्कूटर्स से होगा।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Bounce scooter rental soon to launch electric scooter in november details
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X