BMW S 1000 R भारत में हुई लाॅन्च, जानें कीमत, फीचर्स से जुड़ी सभी जानकारी

भारत में बीएमडब्ल्यू ने नई BMW S 1000 R को 17,90,000 रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरूआती कीमत पर लॉन्च किया है। यह बाइक तीन वेरिएंट- स्टैंडर्ड, प्रो और प्रो एम स्पोर्ट में लॉन्च की गई है। BMW S 1000 R स्टैंडर्ड, प्रो व प्रो एम स्पोर्ट क्रमशः 17.90 लाख रुपये, 19.75 लाख रुपये और 22.50 लाख रुपये की कीमत पर लॉन्च की गई है। सभी कीमतें एक्स-शोरूम, भारत के आधार पर लागू हैं। बीएमडब्ल्यू S 1000 R एक पर्मियम नेकेड स्पोर्ट्स बाइक है जिसका डिजाइन बीएमडब्ल्यू S 1000 RR पर आधारित है। इस बाइक में S 1000 RR का ही इंजन, फ्रेम और स्विंगआर्म का इस्तेमाल किया गया है। S 1000 RR मुकाबले S 1000 R में कई नए अपडेट और फीचर्स दिए गए हैं। आइये जानते हैं इस बाइक में क्या है खास...

BMW S 1000 R भारत में हुई लाॅन्च, जानें कीमत, फीचर्स से जुड़ी सभी जानकारियां

फीचर्स

भारत में S 1000 R के फर्स्ट जनरेशन मॉडल को 2014 में लॉन्च किया गया था जिसके बाद काफी समय से इसके अपडेट का इंतजार किया जा रहा था। अब यह बाइक यूरो 5 / बीएस 6 उत्सर्जन मानकों के अनुसार अपडेट कर दी गई है। न्यू जनरेशन बाइक में नया बॉडी पैनल, एलईडी हेडलाइट, एलईडी टेल लाइट और डीआरएल लाइट दिया गया है। डीआरएल लाइट को हेडलाइट के अंदर इंटेग्रटे किया गया है।

BMW S 1000 R भारत में हुई लाॅन्च, जानें कीमत, फीचर्स से जुड़ी सभी जानकारियां

कंपनी का दावा है कि यह सेगमेंट में सबसे हल्की बाइक है। बाइक में नए फीचर्स के साथ नया इंजन और डिजाइन को भी अपडेट किया गया है। बाइक में 6.5-इंच का बड़ा टीएफटी डिस्प्ले दिया गया है जिसमे स्पीड, आरपीएम और बाइक से संबंधित अन्य जानकारियां दी जाती हैं।

BMW S 1000 R भारत में हुई लाॅन्च, जानें कीमत, फीचर्स से जुड़ी सभी जानकारियां

न्यू जनरेशन BMW S 1000 R में कनेक्ट फीचर भी दिया गया है जिसकी मदद से बाइक को ब्लूटूथ के जरिये स्मार्टफोन से कनेक्ट किया जा सकता है। इसके इंस्ट्रूमेंट कंसोल में स्मार्टफोन आधारित टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन की सुविधा भी दी गई है।

BMW S 1000 R भारत में हुई लाॅन्च, जानें कीमत, फीचर्स से जुड़ी सभी जानकारियां

इंजन

बीएमडब्ल्यू S 1000 R के पावरट्रेन की बात करें तो, इस बाइक में 999cc का इंजन लगाया गया है जो 165 Bhp की पॉवर और 114 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। नए बाइक का पॉवर आउटपुट पुरानी बाइक के जैसा ही है। हालांकि, इंजन पहले से अधिक रिफाइंड और स्मूथ है।

BMW S 1000 R भारत में हुई लाॅन्च, जानें कीमत, फीचर्स से जुड़ी सभी जानकारियां

वहीं, इसकी डुकाटी स्ट्रीटफाइटर वी4 से तुलना की जाए तो इस बाइक में भी 1000 cc इंजन दिया गया है लेकिन यह 190 Bhp का पॉवर प्रदान करती है। पॉवर की बात करें तो बीएमडब्ल्यू S 1000 R सेगमेंट में मौजूद डुकाटी और अन्य बाइकों से कम पॉवर प्रदान करती है लेकिन परफॉर्मेंस के मामले में इसे नजरअंदाज किया जा सकता है।

BMW S 1000 R भारत में हुई लाॅन्च, जानें कीमत, फीचर्स से जुड़ी सभी जानकारियां

सेफ्टी फीचर्स

बाइक में कई नए उपकरण व सुरक्षा फीचर्स दिए गए हैं। इसमें मल्टी-लेवल ट्रैक्शन कंट्रोल, कॉर्नरिंग एबीएस, तीन राइड मोड, व्हीली कंट्रोल, पॉवर व्हीली और डायनामिक ब्रेक कंट्रोल जैसे सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं।

BMW S 1000 R भारत में हुई लाॅन्च, जानें कीमत, फीचर्स से जुड़ी सभी जानकारियां

परफॉर्मेंस

बीएमडब्ल्यू S 1000 R अपने पुराने मॉडल की तुलना में 5 किलोग्राम ज्यादा हल्की है, जिससे यह बाइक इंजन को क्विक रिस्पांस देने में मदद करती है। इस बाइक का कुल वजन 199 किलोग्राम है, वहीं टॉप स्पीड 250 किलोमीटर प्रति घंटा है। यह केवल 3.2 सेकंड में 0-100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है।

BMW S 1000 R भारत में हुई लाॅन्च, जानें कीमत, फीचर्स से जुड़ी सभी जानकारियां

भारत में बीएमडब्ल्यू S 1000 R का मुकाबला Ducati Streetfighter V4 और Triumph Speed Triple 1200 RS से होने वाला है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
BMW S 1000 R launched in India price Rs 17.90 lakh, features, specifications, details. Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X