BMW CE-04 इलेक्ट्रिक स्कूटर का उत्पादन हुआ शुरू, जानें कब उतारी जाएगी बाजार में

BMW Motorrad अपने पहले इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर पर काफी समय से काम कर रही है। जर्मन प्रीमियम टू-व्हीलर निर्माता कंपनी ने साल 2020 में अपने इस कॉन्सेप्ट को प्रदर्शित करने के बाद इस साल जुलाई में आधिकारिक तौर पर अपनी इलेक्ट्रिक स्कूटर BMW CE-04 का खुलासा किया था। अब कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का उत्पादन शुरू कर दिया है।

BMW CE-04 इलेक्ट्रिक स्कूटर का उत्पादन हुआ शुरू, जानें कब उतारी जाएगी बाजार में

कंपनी का BMW CE-04 इलेक्ट्रिक स्कूटर पूरी तरह से यूनीक डिजाइन के साथ आता है। यह एक फ्यूचरिस्टिक इलेक्ट्रिक स्कूटर की तरह दिखता है जो Sci-Fi फिल्मों से प्रेरणा लेता है। स्कूटर जीरो-एमिशन पावरट्रेन के साथ पावर-पैक परफॉर्मेंस और आकर्षक डिजाइन के साथ पेश किया जाएगा।

BMW CE-04 इलेक्ट्रिक स्कूटर का उत्पादन हुआ शुरू, जानें कब उतारी जाएगी बाजार में

इसमें मिलने वाले स्पेसिफिकेशन के बारे में बात करें तो BMW CE-04 इलेक्ट्रिक स्कूटर पेट्रोल-संचालित मैक्सी-स्कूटर जैसे Yamaha X-Max, BMW C 400 आदि के जैसा ही हो सकता है। BMW Motorrad का दावा है कि यह स्कूटर 42 बीएचपी का पावर आउटपुट और 120 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड देगा।

BMW CE-04 इलेक्ट्रिक स्कूटर का उत्पादन हुआ शुरू, जानें कब उतारी जाएगी बाजार में

यह प्रीमियम स्कूटर तीन सेकंड से भी कम समय में 0-50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ने में सक्षम होने वाला है। स्कूटर को एक स्कल्प्टेड डिज़ाइन दिया गया है, जो किसी का भी ध्यान अपनी ओर खींच लेता है। इसमें एक एलईडी हेडलैंप, एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइट और फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता है।

BMW CE-04 इलेक्ट्रिक स्कूटर का उत्पादन हुआ शुरू, जानें कब उतारी जाएगी बाजार में

इस क्लस्टर में कई कनेक्टिविटी फीचर्स मिलते हैं और इसके अलावा इस स्कूटर में फुल एलईडी टर्न इंडिकेटर्स और एलईडी टेललाइट दी गई है। नया BMW CE-04 प्योर इलेक्ट्रिक स्कूटर कई आधुनिक तकनीकों के साथ बाजार में उतारा जाएगा। इनमें कई इलेक्ट्रॉनिक राइडर एड्स शामिल हैं।

BMW CE-04 इलेक्ट्रिक स्कूटर का उत्पादन हुआ शुरू, जानें कब उतारी जाएगी बाजार में

ये इलेक्ट्रॉनिक राइडर एड्स BMW Motorrad की प्रीमियम हाई-एंड मोटरसाइकिलों के समान होने वाले हैं। इसमें मिलने वाले अन्य फीचर्स की बात करें तो इसमें ऑटोमेटिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ASC), डायनामिक ट्रैक्शन कंट्रोल (DTC) और आसान गतिशीलता के लिए रिवर्स गियर आदि फीचर्स दिए जाएंगे।

BMW CE-04 इलेक्ट्रिक स्कूटर का उत्पादन हुआ शुरू, जानें कब उतारी जाएगी बाजार में

माना जा रहा है कि नया BMW CE-04 प्रीमियम स्कूटर साल 2022 की शुरुआत में अंतरराष्ट्रीय बाजार में शोरूम में पहुंचाया जा सकता है। इसकी कीमत की बात करें तो कंपनी इसके बेस मॉडल के लिए इसकी कीमत करीब 11,795 डॉलर यानी करीब 8.77 लाख रुपये तक रख सकती है।

BMW CE-04 इलेक्ट्रिक स्कूटर का उत्पादन हुआ शुरू, जानें कब उतारी जाएगी बाजार में

हालांकि फिलहाल BMW Motorrad की ओर से इस बात की कोई जानकारी नहीं मिली है कि इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को भारतीय बाजार में उतारा जाएगा या नहीं। बता दें कि बीते माह ही BMW Motorrad India ने अपनी नई BMW C 400 GT मैक्सी-स्कूटर को भारतीय बाजार में उतारा था।

BMW CE-04 इलेक्ट्रिक स्कूटर का उत्पादन हुआ शुरू, जानें कब उतारी जाएगी बाजार में

कंपनी ने इस नई BMW C 400 GT मैक्सी-स्कूटर को 9.95 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) की कीमत पर लॉन्च किया था और इसे भारत में CBU के तौर पर पेश किया गया है। इस कीमत के साथ यह मैक्सी स्कूटर मौजूदा समय में देश की सबसे महंगी स्कूटर बन गई है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Bmw motorrad starts production of ce 04 electric scooter details
Story first published: Monday, November 22, 2021, 16:41 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X