BMW M 1000 RR Teased: बीएमडब्ल्यू एम 1000 आरआर सुपर बाइक का टीजर हुआ जारी, जल्द होगी लाॅन्च

बीएमडब्ल्यू भारत में जल्द ही अपनी सुपर बाइक एम 1000 आरआर को लॉन्च करने वाली है। हाल ही में कंपनी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर इस बाइक का टीजर जारी किया है। बता दें कि बीएमडब्ल्यू एम 1000 आरआर कंपनी की पहली 'एम' सीरीज की बाइक है। कंपनी एम सीरीज के अंतर्गत परफॉरमेंस कारें बनाती है, लेकिन अब कंपनी इस सीरीज में पावरफुल बाइक भी पेश कर रही है।

BMW M 1000 RR Teased: बीएमडब्ल्यू एम 1000 आरआर सुपर बाइक का टीजर हुआ जारी, जल्द होगी लाॅन्च

बीएमडब्ल्यू एम 1000 आरआर का डिजाइन एस 1000 आरआर से लिया गया है। यह बाइक एस 1000 आरआर से 5 किलोग्राम हल्की और अधिक पॉवरफुल है। इस बाइक के एयरोडायनामिक्स भी एस 1000 आरआर से बेहतर है। बता दें कि बीएमडब्ल्यू ने एस 1000 आरआर को भारत में 2019 में लॉन्च किया था।

BMW M 1000 RR Teased: बीएमडब्ल्यू एम 1000 आरआर सुपर बाइक का टीजर हुआ जारी, जल्द होगी लाॅन्च

इस बाइक का 1000 सीसी का इंजन 204 बीएचपी पॉवर और 113 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करता है। वहीं हाई परफॉरमेंस बीएमडब्ल्यू एम 1000 आरआर में भी 1000 सीसी इंजन का इस्तेमाल किया गया है जो 209 बीएचपी पॉवर और 113 न्यूटन मीटर टॉर्क प्रदान करता है। यह एस 1000 आरआर के मुकाबले 5 बीएचपी अधिक पॉवर जनरेट करता है।

BMW M 1000 RR Teased: बीएमडब्ल्यू एम 1000 आरआर सुपर बाइक का टीजर हुआ जारी, जल्द होगी लाॅन्च

ज्यादा पॉवरफुल इंजन के साथ बीएमडब्ल्यू एम 1000 आरआर का कुल वजन 192 किलोग्राम है। कंपनी दावा करती है कि इस बाइक में एक आधुनिक रेसिंग बाइक चलाने का अनुभव मिलेगा।

BMW M 1000 RR Teased: बीएमडब्ल्यू एम 1000 आरआर सुपर बाइक का टीजर हुआ जारी, जल्द होगी लाॅन्च

इस बाइक में डुअल एलईडी हेडलाइट, एलईडी टेल लाइट और एलईडी टर्न इंडिकेटर दिए गए हैं। बाइक में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है, इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी फीचर भी मिलता है। कंपनी ने अभी इस बाइक की कीमत का खुलासा नहीं किया है।

BMW M 1000 RR Teased: बीएमडब्ल्यू एम 1000 आरआर सुपर बाइक का टीजर हुआ जारी, जल्द होगी लाॅन्च

बताते चलें कि कंपनी ने पिछले महीने ही भारत में आर नाइन टी और आर नाइन टी स्क्रैम्बलर बाइक लॉन्च किया है। बीएमडब्ल्यू आर नाइन टी और आर नाइन टी स्क्रैम्बलर को क्रमशः 18.5 लाख रुपये और 16.75 लाख रुपये, एक्स-शोरूम की कीमत पर लाया गया है।

BMW M 1000 RR Teased: बीएमडब्ल्यू एम 1000 आरआर सुपर बाइक का टीजर हुआ जारी, जल्द होगी लाॅन्च

बीएमडब्ल्यू आर नाइन टी एक क्लासिक रोडस्टर बाइक है, जबकि बीएमडब्ल्यू आर नाइन टी स्क्रैम्बलर एक स्क्रैम्बलर स्टाइल वाली मोटरसाइकिल है। इन बाइक्स को कम्प्लीटली बिल्ट यूनिट (सीबीयू) के तौर पर भारतीय बाजार में उतारा गया है, जिसके चलते इनकी कीमत को काफी ज्यादा रखा गया है।

BMW M 1000 RR Teased: बीएमडब्ल्यू एम 1000 आरआर सुपर बाइक का टीजर हुआ जारी, जल्द होगी लाॅन्च

पिछले महीने कंपनी ने एक क्रूजर बाइक भी लॉन्च की है। बीएमडब्ल्यू आर 18 क्लासिक को भारत में 24 लाख रुपये, एक्स-शोरूम की कीमत पर लाया गया है। यह बाइक भी कम्प्लीटली बिल्ट यूनिट के रूप में लायी गई है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
BMW M 1000 RR teased ahead of launch in India, features, specifications, details. Read in Hindi.
Story first published: Tuesday, March 23, 2021, 19:48 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X