BMW iVision Amby: ये इलेक्ट्रिक साइकिल पुरा करेगी बाइक की कमी, फुल चार्ज पर चलती है 300 किमी

आज दुनियाभर में इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा दिया जा रहा है। देश-विदेश में कई कंपनियां इलेक्ट्रिक वाहनों के निर्माण में निवेश कर रही हैं। इलेक्ट्रिक वाहनों के तरह अपना कदम आगे बढ़ाते हुए जर्मनी की प्रमुख वाहन निर्माता BMW Motorrad ने Munich (म्यूनिख) में हुए इंटरनेशनल मोटर शो (IAA) में अपने नए इलेक्ट्रिक व्हीकल को पेश किया है।

BMW iVision Amby: ये इलेक्ट्रिक साइकिल पुरा करेगी बाइक की कमी, फुल चार्ज पर चलती है 300 किमी

BMW की इस नए इलेक्ट्रिक वाहन का नाम BMW i Vision Amby है। यह न तो पूरी तरह से इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल है और न ही साइकिल। यह अपनी तरह का एक किस्म का दोपहिया इलेक्ट्रिक वाहन है। इस व्हीकल को BMW Motorrad ने युवाओं को ध्यान में रख कर डिजाइन किया है। यह एक हाई-स्पीड इलेक्ट्रिक साइकिल है जिसे साइकिल और लाइटवेट मोटरसाइकिल के बीच रखा जाएगा।

BMW iVision Amby: ये इलेक्ट्रिक साइकिल पुरा करेगी बाइक की कमी, फुल चार्ज पर चलती है 300 किमी

सिंगल चार्ज में चलेगी 300 किमी

BMW i Vision Amby में 2,000 Wh क्षमता की लिथियम आयन बैटरी का इस्तेमाल किया गया है। फुल चार्ज पर इसे 300 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है। इस इलेक्ट्रिक साइकिल में फ़ास्ट चार्जिंग तकनीक का इस्तेमाल किया गया है जिससे इसकी बैटरी को केवल 3 घंटे में 0 से 100 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है। कंपनी के मुताबिक इस इलेक्ट्रिक साइकिल की टॉप स्पीड 60 किलोमीटर प्रति घंटे है।

BMW iVision Amby: ये इलेक्ट्रिक साइकिल पुरा करेगी बाइक की कमी, फुल चार्ज पर चलती है 300 किमी

यह ई-साइकिल स्मार्ट एप के जरिए आपके मोबाइल फोन से कनेक्ट हो जाएगी। एप के जरिए साइकिल के कई फीचर्स को कंट्रोल किया जा सकता है। इस साइकिल में 3 राइडिंग मोड्स दिए गए हैं जिसके इस्तेमाल से साइकिल की स्पीड को बदला जा सकता है।

BMW iVision Amby: ये इलेक्ट्रिक साइकिल पुरा करेगी बाइक की कमी, फुल चार्ज पर चलती है 300 किमी

60 किमी/घंटे है टाॅप स्पीड

यह साइकिल अपनी टॉप स्पीड को मैन्युअल तरीके से या जियो-फेंसिंग के जरिए खुद एडजस्ट कर सकती है। साइकिल में खास एडेप्टिव मोबिलिटी टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है। इस ड्राइव सिस्टम साइकिल ट्रैक पर 25 किमी प्रति घंटे, सिटी-सेंटर सड़कों पर 45 किमी प्रति घंटे और मल्टी-लेन सड़कों पर 60 किमी प्रति घंटे तक की स्पीड मिलती है।

BMW iVision Amby: ये इलेक्ट्रिक साइकिल पुरा करेगी बाइक की कमी, फुल चार्ज पर चलती है 300 किमी

कंपनी का कहना है कि, राइडर को इलेक्ट्रिक ड्राइव सिस्टम का लाभ उठाने के लिए लगातार पेडल करना पड़ता है। BMW i Vision Amby एक हाई-स्पीड इलेक्ट्रिक साइकिल है, इसलिए इसे चलाने के लिए रजिस्ट्रेशन नंबर और ड्राइविंग लाइसेंस की जरूरत नहीं है।

BMW iVision Amby: ये इलेक्ट्रिक साइकिल पुरा करेगी बाइक की कमी, फुल चार्ज पर चलती है 300 किमी

चूंकि यह एक कॉन्सेप्ट प्रोडक्ट है, इसलिए इसके उत्पादन और बिक्री को लेकर फिलहाल किसी समय और तारीख का एलान नहीं किया गया है। BMW i Vision Amby में 26 इंच के पहिये लगाए गए हैं। साइकिल की सीट की ऊंचाई 830 mm है। इसका कुल वजन 65 किलोग्राम है। जो पारंपरिक मोटरसाइकिलों की तुलना में आधे वजन की है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Bmw ivision amby electric cycle with 300 km range unveiled details
Story first published: Saturday, September 11, 2021, 16:24 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X