BMW F 900 R Force Unveiled: बीएमडब्ल्यू एफ 900 आर फोर्स लिमिटेड एडिशन का खुलासा, जानें फीचर्स

प्रीमियम बाइक निर्माता कंपनी बीएमडब्ल्यू मोटोराड ने फ्रेंच बाजार में अपनी लिमिटेड एडिशन बीएमडब्ल्यू एफ 900 आर नेकेड रोडस्टर बाइक को पेश कर दिया है। नई बीएमडब्ल्यू एफ 900 आर फोर्स के नाम से पेश की गई, यह लिमिडेट-एडिशन मॉडल स्टैंडर्ड वर्जन से ज्यादा स्टाइलिंग अपग्रेड के साथ आता है।

BMW F 900 R Force Unveiled: बीएमडब्ल्यू एफ 900 आर फोर्स लिमिटेड एडिशन का खुलासा, जानें फीचर्स

उदाहरण के लिए इसके बेस पेंट को मेटेलिक नेवी ब्लू कलर शेड में रखा गया है, जबकि ग्राफिक्स में एक अस्थायी कलर होता है। फ्लोरोसेंट ग्राफिक्स फ्रंट फेंडर, फ्यूल टैंक, इंजन काउल, रियर पैनल और रियर व्हील पर दिखाई देता है।

BMW F 900 R Force Unveiled: बीएमडब्ल्यू एफ 900 आर फोर्स लिमिटेड एडिशन का खुलासा, जानें फीचर्स

वहीं पिलियन सीट काउल में 'लिमिटेड एडिशन' टैग और 'एफ 900 आर फोर्स' की ब्रांडिंग देखने को मिलती है। जानकारी के अनुसार कंपनी इस नेकेड रोडस्टर के फोर्स एडिशन केवल 300 यूनिट तक ही सीमित रखेगी और इसे केवल फ्रेंच बाजार में ही बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा।

BMW F 900 R Force Unveiled: बीएमडब्ल्यू एफ 900 आर फोर्स लिमिटेड एडिशन का खुलासा, जानें फीचर्स

बीएमडब्ल्यू एफ 900 आर के लिमिटेड-एडिशन की कीमत की बात करें तो कंपनी ने इसे 9,790 यूरो यानी करीब 8.84 लाख रुपये की कीमत पर उतारा है। यह लिमिटेड एडिशन बाइक इसके स्टैंडर्ड वर्जन से करीब 900 यूरो यानी करीब 81,300 रुपये ज्यादा महंगी है।

BMW F 900 R Force Unveiled: बीएमडब्ल्यू एफ 900 आर फोर्स लिमिटेड एडिशन का खुलासा, जानें फीचर्स

जो ग्राहक इसे खरीदना चाहते हैं, वो या तो ए2 कॉन्फ़िगरेशन या स्टैंडर्ड वर्जन का विकल्प चुन सकते हैं। इसमें किए गए बदलावों की बात करें तो यह सिर्फ स्टाइलिंग तक ही सीमित हैं, जबकि इसके फीचर्स और मैकेनिकल स्पेसिफिकेशन में कोई बदलाव नहीं किया है।

BMW F 900 R Force Unveiled: बीएमडब्ल्यू एफ 900 आर फोर्स लिमिटेड एडिशन का खुलासा, जानें फीचर्स

यह सभी स्टैंडर्ड बीएमडब्ल्यू एफ 900 आर के जैसे ही हैं। इसके मैकेनिकल स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें 895 सीसी, पैरेलल-ट्विन, लिक्विड-कूल्ड इंजन लगाया गया है। इसके अलावा इसमें फुल-एलईडी लाइटिंग और कलर टीएफटी डिस्प्ले दिया गया है।

BMW F 900 R Force Unveiled: बीएमडब्ल्यू एफ 900 आर फोर्स लिमिटेड एडिशन का खुलासा, जानें फीचर्स

बता दें कि भारतीय बाजार में बिकने वाली स्टैंडर्ड बीएमडब्ल्यू एफ 900 आर और एफ 900 एक्सआर की कीमतों में कंपनी ने बीती जनवरी ही इजाफा किया था। कंपनी ने इन दोनों बाइक्स की कीमत में कुल 90,000 रुपये की बढ़ोतरी की थी।

BMW F 900 R Force Unveiled: बीएमडब्ल्यू एफ 900 आर फोर्स लिमिटेड एडिशन का खुलासा, जानें फीचर्स

इस कीमत बढ़ोतरी के बाद अब बीएमडब्ल्यू एफ 900 आर 10.80 लाख रुपये, एक्स-शोरूम की कीमत पर बेची जा रही है। वहीं एफ 900 एक्सआर के स्टैंडर्ड वैरिएंट की कीमत 10.95 लाख रुपये और एफ 900 एक्सआर प्रो की कीमत 12.40 लाख रुपये, एक्स-शोरूम हो गई है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
BMW F 900 R Force Naked Roadster Bike Unveiled With More Styling Upgrade Details, Read in Hindi.
Story first published: Wednesday, April 21, 2021, 13:02 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X