BMW Concept Bike By Indian Student: भारतीय डिजायनर ने पेश की बीएमडब्ल्यू की काॅन्सेप्ट इलेक्ट्रिक बाइक

दुनियाभर में इलेक्ट्रिक वाहनों का विकास तेजी से हो रहा है। हर दिन किसी न किसी इलेक्ट्रिक बाइक या स्कूटर का प्रोटोटाइप पेश किया जा रहा है। दरअसल, इलेक्ट्रिक वाहनों के विकास में प्रोटोटाइप (प्रतिकृति) की अहम भूमिका होती है। यह निर्धारित करती है कि भविष्य में वाहन का डिजाइन कैसा होगा। हाल ही में नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ डिजाइन, गांधीनगर के छात्र नीरज जावले ने बीएमडब्ल्यू के इलेक्ट्रिक बाइक का एक ऐसा प्रोटोटाइप तैयार किया है जो इंटरनेट पर चर्चा का विषय बना हुआ है।

BMW Concept Bike By Indian Student: भारतीय डिजायनर ने पेश की बीएमडब्ल्यू की काॅन्सेप्ट इलेक्ट्रिक बाइक

इस एडवेंचर बाइक के प्रोटोटाइप का नाम बीएमडब्ल्यू डी-05टी रखा गया है। इसका डिजाइन काफी अलग और अत्याधुनिक है। दुनियाभर के कई बाइक डिजाइनर इसे असाधारण बता रहे हैं। यह डिजाइन सबसे अलग इसलिए है, क्योंकि इससे पहले एक इलेक्ट्रिक एडवेंचर बाइक का प्रोटोटाइप नहीं बनाया गया।

BMW Concept Bike By Indian Student: भारतीय डिजायनर ने पेश की बीएमडब्ल्यू की काॅन्सेप्ट इलेक्ट्रिक बाइक

इस बाइक का डिजाइन एक सामान्य इलेक्ट्रिक बाइक या स्कूटर से बिलकुल अलग है। बाइक डिजाइनर का कहना है कि यह एक फन टू राइड इलेक्ट्रिक एडवेंचर बाइक है जो काफी हल्की और पॉवरफुल है। इस बाइक में स्लिम ओपन फ्रेम दिया गया है और डिजाइन नेकेड बाइक के जैसा है।

BMW Concept Bike By Indian Student: भारतीय डिजायनर ने पेश की बीएमडब्ल्यू की काॅन्सेप्ट इलेक्ट्रिक बाइक

एक सामान्य इलेक्ट्रिक बाइक से अलग, इस प्रोटोटाइप बाइक के बीच में बैटरी काफी कम जगह लेती है। बाइक के बीच में काफी कॉम्पैक्ट बैटरी पैनल दिया गया है। बताया जाता है कि बाइक की बैटरी में स्वाइप चार्जिंग के साथ मैग्नेटिक चार्जिंग की भी सुविधा होगी।

BMW Concept Bike By Indian Student: भारतीय डिजायनर ने पेश की बीएमडब्ल्यू की काॅन्सेप्ट इलेक्ट्रिक बाइक

मैग्नेटिक चार्जिंग के लिए बाइक के फ्रंट और रियर व्हील में डायनमो लगाया गया है जो पहियों के घूमने पर बैटरी को चार्ज करता है। इस कॉन्सेप्ट बाइक का डिजाइन काफी आकर्षक लग रही है लेकिन यह अभी वास्तविकता से दूर है। इस तरह के प्रोटोटाइप की वजह से हम एक दिलचस्प भविष्य का अनुमान लगा सकते हैं।

BMW Concept Bike By Indian Student: भारतीय डिजायनर ने पेश की बीएमडब्ल्यू की काॅन्सेप्ट इलेक्ट्रिक बाइक

मौजूदा समय में बीएमडब्ल्यू अपनी एक इलेक्ट्रिक कॉन्सेप्ट स्कूटर सीई-04 पर काम कर रही है। कंपनी का कहना है कि यह स्कूटर भविष्य में इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के क्षेत्र में क्रांति लाएगा।

BMW Concept Bike By Indian Student: भारतीय डिजायनर ने पेश की बीएमडब्ल्यू की काॅन्सेप्ट इलेक्ट्रिक बाइक

इस स्कूटर की सबसे खास बात इसकी स्केटबोर्ड जैसी चेचिस है। इस स्कूटर में फ्यूल टैंक का इस्तेमाल नहीं किया गया है, जिसके चलते डिजाइनर्स को इसे अलग तरह से डिजाइन करने का मौका मिला है। फ्यूल टैंक नहीं होने के चलते स्कूटर की सीट नीचे दी गई है, जिससे इसे बेहतर सेंटर ऑफ ग्रेविटी मिलती है।

BMW Concept Bike By Indian Student: भारतीय डिजायनर ने पेश की बीएमडब्ल्यू की काॅन्सेप्ट इलेक्ट्रिक बाइक

स्कूटर के पिछले भाग का डिजाइन समतल है जिसके चलते राइडर बिलकुल सीधा बैठकर स्कूटर चला सकता है। इसमें स्केटबोर्ड जैसी सीट लगाई गई है। स्कूटर के अगले भाग में ऊपर की तरफ उठा हुआ हैंडल बार दिया गया है, इसके नीचे डिजिटल डिस्प्ले दिया गया है। फिलहाल, कंपनी के दोनों वाहन अपने शुरुआती चरण में हैं। भविष्य में इन वाहनों को असलियत में उतारा जा सकता है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
BMW electric bike D-05T concept unveiled made by Indian design student. Read in Hindi.
Story first published: Saturday, April 10, 2021, 10:38 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X