2021 में लाॅन्च हुईं ये शानदार बाइक्स, 77 हजार से 13 लाख रुपये तक है कीमत

नया साल अब जल्द ही आने वाला है। गुजरे साल में कोरोना वायरस महामारी के चलते ऑटोमोबाइल बाजार में कई बाइक्स की लॉन्चिंग में देरी हुई लेकिन इसके बावजूद देश में कई मॉडलों को लॉन्च किया गया। इनमें से कुछ बाइक्स, पुराने मॉडल्स का अपडेटेड वर्जन रहीं तो कुछ एकदम ब्रांड न्यू मॉडल्स को पेश किया गया। लॉन्च होने वाली बाइक्स में कम्यूटर्स बाइक्स से लेकर प्रीमियम सेगमेंट की बाइक्स तक शामिल हैं। आइए जानते हैं साल 2021 में आई कुछ नई मोटरसाइकिलों के बारे में...

2021 में लाॅन्च हुईं ये शानदार बाइक्स, 77 हजार से 13 लाख रुपये तक है कीमत

1. Yamaha FZX 150

Yamaha FZX 150 को इस साल जून में 1,19,800 रुपये की एक्स-शोरूम कीमत पर उतारा गया था। यामाहा FZ-X एक रोडस्टर स्टाइल वाली बाइक है। इसमें 155cc का सिंगल सिलेंडर, एयर कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन लगाया गया है जो 7,250rpm पर 12bhp पॉवर और 5,500rpm पर 13.6Nm टॉर्क जनरेट करता है। बाइक में एलईडी हेडलाइट, एलईडी टेल लाइट, फुल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्ट, साइड स्टैंड इंजन कटऑफ, सिंगल चैनल एबीएस, ब्लॉक पैटर्न टायर दिए गए हैं।

2021 में लाॅन्च हुईं ये शानदार बाइक्स, 77 हजार से 13 लाख रुपये तक है कीमत

2. TVS Raider 125

इस साल सितंबर में TVS की कम्यूटर बाइक Raider 125 ने भारतीय बाजार में 77,500 रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर एंट्री की। TVS Raider 125 में 124.8 सीसी का 4-स्ट्रोक, फ्यूल इंजेक्टेड, सिंगल सिलेंडर इंजन लगाया गया है। यह इंजन 7500 आरपीएम पर 8.37 बीएचपी पॉवर और 6000 आरपीएम पर 11.2 न्यूटन मीटर टॉर्क जनरेट करता है। टीवीएस Raider 125 में एलईडी हेडलैंप, एलईडी डीआरएल, फुल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, डिस्क ब्रेक और ट्यूबलेस टायर जैसे फीचर्स मिलते हैं।

2021 में लाॅन्च हुईं ये शानदार बाइक्स, 77 हजार से 13 लाख रुपये तक है कीमत

3. Bajaj Pulsar 250

भारतीय टू-व्हीलर बाजार में इस साल Bajaj Pulsar 250 ने खूब सुर्खियां बटोरीं। बजाज Pulsar 250 को भारत में 1.40 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत पर उपलब्ध किया गया है। Pulsar 250 कंपनी की अबतक की सबसे बड़ी इंजन वाली बाइक है। बजाज में Pulsar 250 रेंज को दो वेरिएंट- Pulsar 250N और Pulsar 250F को लॉन्च किया है। Pulsar 250 बाइक रेंज में फ्यूल इंजेक्शन तकनीक के साथ 249.07cc, सिंगल-सिलेंडर, ऑयल-कूल्ड इंजन लगाया गया है जो कि 24.1 Bhp की अधिकतम पावर और 21.5 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। बाइक में 5-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है जो असिस्ट और स्लिपर क्लच फंक्शन के साथ आता है।

2021 में लाॅन्च हुईं ये शानदार बाइक्स, 77 हजार से 13 लाख रुपये तक है कीमत

4. 2021 Royal Enfield Classic 350

इस साल रॉयल एनफील्ड ने अपनी बेस्ट सेलिंग मॉडल क्लासिक 350 ने डिजाइन को एक नया अपडेट दिया। डिजाइन अपडेट के साथ यह बाइक ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और नेविगेशन जैसे नए फीचर्स के साथ लाई गई। रॉयल एनफील्ड ने 2021 क्लासिक 350 को नए इंजन, डिजाइन अपडेट और नए फीचर्स के साथ 1.84 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत पर उपलब्ध किया गया है।

2021 में लाॅन्च हुईं ये शानदार बाइक्स, 77 हजार से 13 लाख रुपये तक है कीमत

नए मॉडल में सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल दिया गया है। इस कंसोल में स्पीडोमीटर और ट्रिप मीटर के साथ टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन के लिए ट्रिपर नेविगेशन सिस्टम दिया गया है। कंपनी इसमें मिटिओर 350 के इंजन का इस्तेमाल कर रही है। यह 349 सीसी की क्षमता है इंजन है जो 20.2 बीएचपी पॉवर और 27 न्यूटन मीटर टॉर्क जनरेट करता है।

2021 में लाॅन्च हुईं ये शानदार बाइक्स, 77 हजार से 13 लाख रुपये तक है कीमत

5. Hero XPulse 200 4V

नई XPulse 200 4V को 1,28,150 रुपये की एक्स-शोरूम कीमत पर लॉन्च किया गया है। यह मोटरसाइकिल नए 4 वाल्व इंजन के साथ एलईडी हेडलाइट, एलईडी टेल लाइट, एलसीडी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और ब्लूटूथ जैसे फीचर्स के साथ लाई गई है। हीरो XPulse 200 4V में 199.6cc का आयल कूल्ड, OHC 4 वाल्व इंजन लगाया गया है जो कि 8,500 आरपीएम पर 19.1 बीएचपी की पॉवर और 6,500 आरपीएम पर 17.35 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करता है।

2021 में लाॅन्च हुईं ये शानदार बाइक्स, 77 हजार से 13 लाख रुपये तक है कीमत

6. Yamaha YZF R15 V4

यामाहा ने YZF R15 V4 को 4 वॉल्व मॉडल में पेश किया है। भारत में यह बाइक 1.67 लाख रुपये से लेकर 1.79 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत के बीच उपलब्ध की गई है। बाइक को ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम (TCS) और क्विक शिफ्टर जैसी कुछ फर्स्ट इन सेगमेंट फीचर्स भी दिए गए हैं। इसमें गियर शिफ्ट इंडिकेटर और ट्रैक एंड स्ट्रीट मोड के साथ एक नया एलसीडी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी दिया गया है।

2021 में लाॅन्च हुईं ये शानदार बाइक्स, 77 हजार से 13 लाख रुपये तक है कीमत

7. Aprilia Tuono 660

Aprilia Tuono 660 को इस साल सितंबर में लॉन्च किया गया। भारत में यह बाइक 13.09 रुपये की एक्स-शोरूम कीमत पर उतारी गई है। इस स्पोर्ट्स बाइक में 660cc का इंजन लगाया गया है जो कि 95 बीएचपी की पॉवर के साथ 67 न्यूटन मीटर का टार्क प्रदान करता है। कंपनी इस बाइक के 125 cc वेरिएंट को भी लाने की तैयारी कर रही है।

2021 में लाॅन्च हुईं ये शानदार बाइक्स, 77 हजार से 13 लाख रुपये तक है कीमत

8. Honda CB200X

होंडा मोटरसाइकिल ने हॉर्नेट 2.0 पर आधारित एंट्री लेवल एडवेंचर बाइक CB200X को 1.44 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर उपलब्ध किया है। यह भारत में कंपनी की पहली किफायती एडवेंचर बाइक है जो 200cc इंजन में लाई गई है। होंडा CB200X एडवेंचर में एलईडी हेडलाइट और एलईडी टर्न इंडिकेटर के साथ बड़ा विंडस्क्रीन दिया गया है। इसमें होंडा हॉर्नेट 2.0 का 184.4cc, सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है जो 17 बीएचपी की पॉवर और 16.1 न्यूटन मीटर का टार्क जनरेट करता है।

2021 में लाॅन्च हुईं ये शानदार बाइक्स, 77 हजार से 13 लाख रुपये तक है कीमत

9. Kawasaki Ninja 650

भारत में कावासाकी निंजा 650 को 6.61 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत पर उपलब्ध किया गया है। नई कावासाकी निंजा 650 में 649 cc का पैरेलल-ट्विन इंजन लगाया गया है जिसे Z650 स्ट्रीटफाइटर से लिया गया है। यह इंजन 66 बीएचपी की पॉवर और 64 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करता है। बाइक के इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स और स्लिपर क्लच के साथ जोड़ा गया है।

2021 में लाॅन्च हुईं ये शानदार बाइक्स, 77 हजार से 13 लाख रुपये तक है कीमत

10. Benelli Leoncino 500

बेनेली इंडिया ने इस साल बीएस6 कंप्लेंट लियोनसीनो 500 को भारत में लॉन्च किया। भारत में लियोनसीनो 500 4.59 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरूआती कीमत पर बेची जा रही है। इसमें 500cc का 4 स्ट्रोक, ट्विन सिलेंडर, डीओएचसी, लिक्विड कूल्ड इंजन लगाया गया है। यह इंजन 8,500 आरपीएम पर 47.5 बीएचपी की पॉवर और 6,000 आरपीएम पर 46 न्यूटन मीटर का टॉर्क प्रदान करता है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Bikes launched in 2021 in india yamaha fzx tvs raider new re classic and more details
Story first published: Tuesday, December 21, 2021, 14:47 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X